सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति के बैनरतले आज 19 मार्च दिन इतवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुशवाहा समाज द्वारा होलीमिलन कर शांति शौहार्द का संदेश दिया जाएगा।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष गांव जरैया निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि होली का त्यौहार शांति शौहार्द का त्यौहार है। सभी बुराईयों को भूलकर आपसी मतभेद दूर कर हमें प्यार और एकजुटता से रहने का संदेश देता है।
सरकार किसानों को मार्केट से जोड़ने व ठोस मार्केंटिंग ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रही हैः राधामोहन सिंह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों को मार्केट से जोड़ने और उनके लिए एक ठोस मार्केंटिंग ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रही है ताकि देश के किसान खेती के साथ फसलों से जुड़े व्यापार में हिस्सेदारी करें और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने यह बात आज नई दिल्ली में कमोडिटीज मार्केट की गतिशीलता बदलना विषय पर सीपीएआई द्वारा आयोजित सम्मेलन में ये बात कही।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानो की आय दोगुनी करने के लिए उत्पादन बढाने, उत्पादन लागत कम करने तथा आय के अन्य सहायक स्त्रोतो को अपनाने के साथ किसानो की उपज की सही मार्केटिंग का इंतजाम करना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें जिंसों के डेरीवेटिव्स व्यापार, मूल्य खोज एवं मूल्य जोखिम प्रबंधन में सहायक हो सकता है और अर्थव्यवस्था के सभी वर्ग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह कृषि जिंसों की मांग और पूर्ति के असुंतलन को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
सफाई करने के बाद मेनहाॅल को बंद करना भूले पालिका कर्मी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए भले ही पालिका प्रशासन द्वारा नालों की सफाई कराई जा रही हो लेकिन वहीं दूसरी ओर दूसरी समस्या भी खडी की जा रही है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मेनहाॅल हादसों का कारण बनते जा रहे हैं।
एटा रोड पर हुए जलभराव को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा नालों की तलीझाड सफाई कराई जा रही है। नालों की सफाई कराके भले ही पालिका प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन सफाई कर्मचारियों की अनदेखी का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई के दौरान खोले गए मेनहाॅलों को बंद नहीं कराया गया है। इससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
भाजपा को पसन्द आये योगी
⇒सूबे की कमान अब योगी के हांथ
⇒कानून व्यवस्था को ठीक करने पर रहेगा जोर
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सांसद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे। श्री योगी को आज शाम को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। भाजपा आलाकमान की ओर से सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम को हरी झंडी दिये जाने के बाद आज उनके नाम का प्रस्ताव नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दल की बैठक में रखा गया। बताते चलें कि पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू, भूपेंद्र यादव व भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की उपस्थिति में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
अपने चयन के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय संसदीय बोर्ड और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सभी विधायकों का आभार व्यक्त किया। गौर तलब हो कि सांसद योगी आदित्यनाथ को आज सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बुलाया था जिसके बाद वह केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ रवाना हो गये। इससे पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को सबसे आगे बताया जा रहा था लेकिन आज उन्होंने सभी अटकलों को खारिज कर दिया और श्री योगी के नाम पर मुहर लगा दी गई।
बताते चलें कि श्री योगी गोरखपुर से लगातार पांचवीं बार सांसद हैं और वह पहली बार 26 साल की उम्र में देश की संसद तक पहुंचे थे।
पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन दूसरी पुण्य तिथि पर किये गये याद
कृपा नारायण दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहें, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करते थे प्रोत्साहित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में अनमोल यादें फोरम के तत्वावधान में संजय नगर सिविल लाइन स्थित जय मां दुर्गा प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश व गोवा राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन श्रीवास्तव को उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, श्रृद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे। वरिष्ठ अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, किसान, मजदूर सभी को बराबर का सम्मान देते थे। श्री कृपानारायन दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहे। अपने घर या कार्यालय में आये किसी को भी आतिथ्य सत्कार किये बिना जाने नहीं देते थे साथ ही उसकी समस्या का समाधान करने में भी अग्रिम भूमिका निभाते थे। कृपानारायन श्रीवास्तव का जन्म 25-जून-1923 को हुआ था। इण्टरमीडिएट की राज्य की परीक्षा 1939 में पहला स्थान था। 1942 में भारत छोडो आन्देालन में जेल भी गये। एम0एस0सी0 भौतकी से करने के उपरांत लेक्चरर के पद पर इलाहाबाद विश्व विद्यालय में पठन पाठन का कार्य भी किया। वर्ष 1948 में सीधे आईएस में भर्ती हुए।
बिजली का बिल तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब चन्द दिन ही बचे है अतः आधे अधूरे विकास व निर्माण कार्य समय रहते पूरा कर ले। कार्याें के गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे भी देख कर सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जनपद में कृृषि ग्राम विकास, पशु धन, खेल, कारागार, गृह, पुलिस, पर्यटन, लोक निर्माण, वन, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, न्याय विभाग, परिवहन, राजस्व, सिचाई, मंडी समिति, सहकारिता आदि विभागों का बिजली का बकाया रूपया बड़ी संख्या में है।
Read More »रू. 50000 नहीं डिगा सके राम नरेश का ईमान
Read More »
बच्ची के साथ अधेड़ ने की हरकत
जनमानस ने मारपीट कर किया पुलिस के हवाले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। व्यक्ति को विगत रात्रि में दुर्गा नगर में क्षेत्रीय लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उत्तर क्षेत्र के दुर्गा नगर में विगत रात्रि में एक मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते समय कुछ लोगों ने देख लिया। जिसको क्षेत्रीय लोगों ने जमकर मारपीट करते हुए थाने ले गये। जहां पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद उक्त युवक को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम टापा कला देवकी नगर निवासी 50 वर्षीय वीनेश यादव बताया।
जुआ खेलने का विरोध पड़ा महंगा
किशोर के साथ दबंगों की मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस के संरक्षण में जुआ कराये जाने का आरोप लगाया, विरोध करने पर पुत्र को मरपीट करने घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी। दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला कन्हैया नगर निवासी रामप्रकाश के 15 वर्षीय पुत्र रोहित को पडोस के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।
बारिश ने बढाई गेहूं किसानों की धड़कन, बढी ठिठुरन
मूसलाधार बारिश से नगर में हुई जलभराव की स्थिति
फिरोजाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार रात से रूक-रूककर हुई बरसात ने गेहूं किसानों की धडकनें तेज कर दी हैं। वहीं बरसात होने से नगर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शुक्रवार को बारिश से ठिठुरन बढ गई। होली से पहले गर्मी का अहसास कर रहे लोगों को गुरूवार रात हुई झमाझम बारिश ने सर्दी का अहसास करा दिया।