Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुशवाहा समाज का होलीमिलन 19 को

कुशवाहा समाज का होलीमिलन 19 को

portal head web news2सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति के बैनरतले आज 19 मार्च दिन इतवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुशवाहा समाज द्वारा होलीमिलन कर शांति शौहार्द का संदेश दिया जाएगा।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष गांव जरैया निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि होली का त्यौहार शांति शौहार्द का त्यौहार है। सभी बुराईयों को भूलकर आपसी मतभेद दूर कर हमें प्यार और एकजुटता से रहने का संदेश देता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित श्रीराम धर्मशाला में कुशवाहा समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयेाजन किया गया है। उन्होंने समारोह में अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होने की अपील की है।