Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ब्लाक प्रमुख पद के एकतरफा मुकाबले में सरोज को मिली दोबारा जीत

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शहाबगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में सरोज सिंह को दोबारा जीत हासिल हुई। इसी के साथ कई महिनों से इस पद के लिए चल रही गहमागहमी का आज अन्त हो गया। बताया गया कि यहां ब्लाक प्रमुख पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे थे, जिस पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव को सम्पन्न कराया गया। पांच थाना प्रभारियों सहित दर्जनों थाने की फोर्स क्षेत्राधिकारी, एएसपी आपरेशन तथा उपजिलाधिकारी ने खुद इस चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित समय तक मौके पर डटे रहे।चुनाव ग्यारह बजे से ब्लाक परिसर में आरम्भ हुआ जो तीन बजे तक चला। बता दें की विकास खण्ड़ के 75 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 73 लोगों ने मतदान में अपना हिस्सा लिया ,जिसमें सरोज सिंह को सर्वाधिक 62 मत मिले, वहीं अन्य प्रत्याशियों में सुनीता 6 तथा गायत्री को 4 मतों से संतोष करना पड़ा, एक मत निरस्त पाया गया, जबकि 2 मत पड़े ही नहीं। सर्वाधिक मत पाने वाली प्रत्याशी को मौके पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिले पर भेजा गया। इधर सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी के समर्थको के खुशी का ठिकाना नहीं था, लोग जिन्दाबाद के उद्घोष कर रहे थे।

Read More »

दबंगई के आगे पुलिस नतमस्तक

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। दबंग की दबंगई के आगे पुलिस नतमस्तक चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका आम रास्ता गांव का एक दबंग के द्वारा दीवाल बनाकर कर दिया आम रस्ते को बंद लोगों में काफी रोष लोगों के शिकायत करने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई सरकारी अमला सराय अकिल थाना क्षेत्र के जरैनी गांव का मामला।

Read More »

रेलवे कर्मचारी की गोली मार के हत्या

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम चौराहे समीप सूबेदारगंज रेलवे कॉलोनी के अंदर रेलवे कर्मचारी प्रकाश उम्र 59 की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। मृतक प्रकाश की 3 बेटी व एक बेटा है। आज सुबह 7ः00 बजे मृतक प्रकाश घर के बाहर बैठा हुआ था कि तभी अज्ञात बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गये। मौके पर ही प्रकाश की मौत हो गई। मृतक प्रकाश की 30 वर्षीय बेटी मनीषा, 28 वर्षीय बेटी बबीता, 20 वर्षीय बेटी कविता उर्फ मोना और 22 साल का बेटा राहुल है। मृतक प्रकाश की पहली पत्नी का देहांत 2006 में हो गया था। उसके बाद मृतक प्रकाश ने दूसरी शादी की थी। घर वालों ने किसी पर हत्या की आशंका नहीं जताई है। पुलिस ने घरवालों की तरफ से तहरीर लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Read More »

पूर्व चेयरमैन के अवैध निर्माण पर गरजी जेसीबी

नया गंज डिग्री कॉलेज के पास तलाबी नंबर अवैध निर्माण पर बने बाउंड्री को जेसीबी ने ढहाया
मंझनपुर सदर एसडीएम सतीश चंद्र व करारी उप निरीक्षक राकेश चंद शर्मा के मयफोर्स के अवैध निर्माण जेसीबी ढहाया गया
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर कौशाम्बी के करारी के नयागंज तलाबी नंबर करारी के ही पूर्व चेयरमैन का अवैध कब्जा था। जिसकी जानकारी सदर एसडीएम मंझनपुर सतीश चंद्र को मिली उन्होंने करारी पुलिस के मयफोर्स के साथ रिज़वी कॉलेज के नयागंज में तलाब में करारी के नयागंज के तलाबी नंबर पर अवैध कब्जे को जेसीबी लेकर और मयफोर्स को लेकर अवैध बने बाउंड्री को जेसीबी से ढहाया और साथ पेड़ो को भी ढहाया। और साथ ही सख्त निर्देश दिए कि जो भी तालाबों में अवैध कब्जा किये गये वो बक्शे नही जाएंगे और साथ ही उनका भी अवैध कब्जों को इसी तरह जेसीबी से ढहाया जाएगा। इस मौके पर सदर एसडीएम मंझनपुर सतीश चंद्र व करारी ईओ अंजनी मिश्रा, करारी लेखपाल धर्म पाल, करारी पुलिस उपनिरीक्षक राकेश चंद्र शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष सिपाही, भूपनारायण विश्वकर्मा, सहित तमाम मयफोर्स बल उपस्थित रहे ।

Read More »

भूमि विवादों को सुलझाने के लिए डीएम की नयी पहल, एसपी सहित पहुंचे चरवा

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कल गुरूवार को थाना चरवा पर भूमि सम्बन्धित विवादों के निस्तारण हेतु एक नयी पहल प्रारंभ करते हुए चौपाल का आयोजन किया गया। जिससे पुलिस एवं राजस्व विभाग की सहभागिता से भूमि सम्बन्धित विवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में लगभग 150 फरियादी उपस्थित हुए जिसमें से 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 15 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया राजस्व एवं पुलिस की कुल 9 टीमों का गठन हुआ जिनके द्वारा 30 मामलों में मौके पर जाकर जाँच की गयी।थाना चरवा अन्तरगत बलीपुर टाटा गाँव के जमीनी विवाद के प्रकरण में डीएम व एसपी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किया गया।

Read More »

पानी सप्लाई बंद होने से भड़के बर्रा-6 के लोग

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में बर्रा-6 के वार्ड-67 में 1/1 से लेकर 16/40 एवं गुंजन विहार में पानी सप्लाई नहीं होने से गुस्से में लोग पानी टंकी के फुंकी मोटर नहीं बदले जाने से पानी सप्लाई ठप है। आज समाजवादी पार्टी के नगर सचिव सहित क्षेत्रीय लोगों ने जल संस्थान, गोविन्द नगर में अधिकारियों से बात करना चाहा तो वहां के कर्मचारियों ने ताला लगवा दिया। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने घड़े फोड़कर, जलकल जी.एम. एवं जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मुख्यरूप से नगर सचिव अमित सिंह यादव, निखिल यादव, शिव कुमार वाल्मीकि, अभिषेक मिश्रा, हेमन्त द्विवेदी, सोनू सविता, श्याम यादव, छोटे अग्रवाल, अंशू निगम, रोहित शुक्ला, बंटी, अखिल मिश्रा, राहुल, राघव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में गुरुवार देर रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत पीएसी गली गांधी नगर में एक अज्ञात बाइक सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के पीएसी गली गांधी नगर में एक बाइक सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी है। हम लोग मौके पर आकर जाँच कर रहे है। शव के पास से युवक की बाइक और कारतूस पड़े मिले है। युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर लटकी तीन बच्चों की मां

मौके पर पहुंचे सीओ एवं इलाका पुलिस, क्राईम टीम जुटी मौत का कारण खोजने में
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जरैया में एक तीन बच्चों की मां ने अज्ञात कारणों के चलते आंगन की छत पर पडे लोहे के जाल में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के दरवाजे पर लोगों की भीड जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गुरूवार को ग्रामीणों के अनुसार गांव के महेश की शादी जलेसर के गांव समष पुर की बेबी से करीब आठ वर्ष पूर्व हुआ था। करीब तीन वर्ष पूर्व महेश के माता पिता की मौत हो गई। बंटवारा होने के बार महेश का बडा भाई गांव के निकट अपने खेतों में नलकूप पर मकान रहने लगा और महेश गांव में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा।

Read More »

महिला आयोग की सुनवाई में महिला कल्याण हेतु बने प्रावधानों का अनुपालन कराने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कानूनी सेवा केन्द्र द्वारा संकलित सूचनाओं और तथ्यों के आधार पर केन्द्र संस्थापक तथा कानूनी और सामाजिक जागृति हेतु सेवारत स्वयंसेवी संस्था भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ने महिला संरक्षण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंच कर महिला आयोग उ.प्र. की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित और प्रभारी जिला परिवीक्षा अधिकारी महिला एवं बाल कल्याण विभाग जी.पी. सिंह के समक्ष महिला कल्याण से सम्बन्धित सामान्य महिला हितकारी लोकहित के मुद्दों पर कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने दिल्ली डोमेस्टिक वर्किंग वीमेन्स फारम तथा विशाखा प्रति राजस्थान केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये दिशा निर्देशों के अनुरूप थानों में पीड़ित महिलाओं की मदद हेतु कानूनी, स्वास्थ्य और मनोविज्ञानिकों के परामर्श की व्यवस्था तथा सभी ऐसे कार्य स्थलों जहां दस या इससे अधिक कर्मकार कार्यरत हैं महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध तथा प्रतितोष हेतु आन्तरिक समितियों के गठन की मांग की।

Read More »

दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली द्वारा आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डा. मोहित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व लगभग 80 बच्चों का दंत परीक्षण करके उन्हें आवश्यक परामर्श दिया और दांतों की सुरक्षा करने के उपायों के बारे में बताया।
इस अवसर पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, ब्रांच सचिव कपिल अग्रवाल, सेंट्रल कमेटी मेंबर ब्रजमोहन शर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वाष्र्णेय, ग्रुप अध्यक्षा एकता अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक ऋचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोनल अग्रवाल, शैफाली शर्मा, शालिनी अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, शशिवाला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, निशा अग्रवाल, कविता टालीवाल, आशू वशिष्ठ, मनोज राया वाले आदि उपस्थित थे।

Read More »