Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस

अब स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर।
मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन व स्मार्ट ई टच कंपनी के इंजीनियर निशान्त पाण्डेय वाराणसी के द्वारा में मीरजापुर पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस, स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान, इसके लिए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लिव मैनेजमेंट सिस्टम एप लांच किया। इसी के साथ मीरजापुर भारत का पहला जिला बन गया। जहां पुलिस के जवान और अधिकारी भी छुट्टी एप के माध्यम से प्राप्त करेंगे, यूपी की पुलिस अब स्मार्ट होने की ओर है, पुलिस के जवान और अधिकारी जिला मुख्यालय से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अगर छुट्टी चाहते हैं तो उन्हें अब मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, इससे कागज, समय और अनावश्यक की भागदौड़ से राहत मिलेंगी। पुलिस कर्मी अपने तैनाती स्थल से ही वह मोबाइल पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप से छुट्टी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को लिए गये निर्णय की भी जानकारी उसे एप द्वारा ही मिल जायेगी, भारत का पहला एप है जिससे पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप के द्वारा से छुट्टी आवेदन कर सकते है।

Read More »

आयोग ने मतदाताओं को दिये मत देने हेतु 16 विकल्प

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाताओं को मत देने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने 16 विकल्प दिये है। जिसमें से किसी एक दस्तावेज के आधार पर मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहचानपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, केन्द्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों, पब्लिक लिमटिड कंपनियों द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंकों, पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, संपत्ति के मूल अभिलेख, पट्टा फोटो युक्त पेंशन अभिलेख, पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धा लाइसेंस, विकलांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर, संसद, विधायक व एमएलसी सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र राशन कार्ड के माध्यम से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।

Read More »

किसी कार्य की सफलता के लिए तीन सूत्र- निष्पक्षता, ईमानदारी व विषय ज्ञान का सहारा ले: डीईओ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि कार्मिकों को निर्देश दिये है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को पूर्ण मनोयोग, निष्ठा व समर्पण भाव, निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न करायें। तैनात मतदान कर्मी बिना डर के निर्भय होकर मतदान करायें। उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल रहेगा। पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी जो कर्मी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण ले चुके है। उन्होंने जो जानकारी, ज्ञान दिया गया है उसको भली भांति आत्मसात करें और सकुशल निर्वाचन सम्पन्न करायें जाने की सभी तैयारियां दुरस्त रखे। मतदान हेतु मतदाता की पहचान के संबंध में 16 विकल्पों को भी अच्छी तरह जान ले। मतदाता के पास मतदान के समय इनमें किसी एक का रहना जरूरी है।

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता की जाये

मधुमेह की जानकारी व उसके निदान की दे जानकारी: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के मिशन निदेशक द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर चिकित्साधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवय मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मधुमेह की जांच तथा मधुमेह के संबंध में आवश्यक जानकारी मरीजों कों प्रदान की जाये। निदेशक सूचना अनुज कुमार झा के इन निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने इस आसय के निर्देश सभी सीएमओ को दिये है।

Read More »

सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की मनाई गई पुण्यतिथि

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति देकर श्रद्धांजलि दी
इटावाः सुघर सिंह। सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की आज 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुलायम परिवार के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ टी प्रभाकर, बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव, दिवंगत रणवीर सिंह के बेटे मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, अभय राम यादव मृदुला यादव ब्लॉक प्रमुख सैफई, लक्ष्मी पति वर्मा, रविन्द्र श्री वास्तव गुड्डू, वेदब्रत गुप्ता, राजवीर ठेकेदार, राजू यादव, राहुल यादव करहल, सीताराम कश्यप, चंदगीराम यादव, महावीर सिंह यादव, मुकेश गुप्ता, अमलेश यादव, ब्रजेश कठेरिया विधायक, आलोक यादव, अशोक यादव पूर्व जिलाध्यक्ष औरैया, अशोक यादव पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा, डाॅ राममोहन, नरेंद्र यादव, गोपाल यादव जिलाध्यक्ष, योगेंद्र यादव, रामनरेश यादव, सतनाम अरोरा, ऋषि अरोरा, संतोष शाक्य, सन्तोष यादव, आशीष राजपूत, राकेश यादव, गजेंद्र यादव, विजयपाल फौजी, समेत मुलायम परिवार के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने भाग लिया।

Read More »

क्या विश्व महाविनाश के लिए तैयार है

अमेरीकी विरोध के बावजूद उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे हायड्रोजन बम परीक्षण के परिणाम स्वरूप ट्रम्प और किम जोंग उन की जुबानी जंग लगातार आक्रामक होती जा रही है।
स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब जुलाई में किम जोंग ने अपनी इन्टरकाँन्टीनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
क्योंकि न तो ट्रम्प ऐसे उत्तर कोरिया को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जिसकी इन्टरकाँटीनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइलें न्यूयॉर्क की तरफ तनी खड़ी हों और न ही उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम बन्द करने के लिए।
इस समस्या से निपटने के लिए ट्रम्प का एशिया दौरा महत्वपूर्ण समझा जा रहा है क्योंकि इस यात्रा में उनकी विभिन्न एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से उत्तर कोरिया पर चर्चा होने का भी अनुमान है।
मौजूदा परिस्थितियों में चूंकि दोनों ही देश एटमी हथियारों से सम्पन्न हैं तो इस समय दुनिया एक बार फिर न्यूक्लियर हमले की आशंका का सामना करने के लिए अभिशप्त है।
निश्चित ही विश्व लगभग सात दशक पूर्व द्वितीय विश्वयुद्ध में हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए न्यूक्लियर हमले और उसके परिणामों को भूल नहीं पाया है और इसलिए उम्मीद है कि स्वयं को महाशक्ति कहने वाले राष्ट्र मानव जाति के प्रति अपने दायित्वों को अपने अहं से ज्यादा अहमियत देंगे।

Read More »

वार्ड-67 की कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने किया

कानपुर नगर, धमेन्द्र रावत। वार्ड-67 की कांग्रेस पार्टी की पार्षद प्रत्याशी विभा श्रीवास्तव के बर्रा-6 स्थित कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने विभा श्रीवास्तव को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव रूपेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दीक्षित, सुमित श्रीवास्तव, अनिल परिहार, टिल्लू अवस्थी, योगी, अनिल, चर्तुवेदी व क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही।

Read More »

भाजपा कानपुर महानगर (दक्षिण) के दो चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) जिले कि दो विधानसभाओं छावनी विधानसभा के वार्ड 36 बाबूपुरवा मंडल के पार्षद प्रत्याशी अशोक पाल के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन बगाही में दक्षिण जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रमा सिंह, प्रमोद सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, फैजल सिद्दीकी, मंडल अध्यक्ष मनोज पंत, केशव गुप्ता आदि मौजूद थे। किदवईनगर विधानसभा के वार्ड 39 ट्रांसपोर्ट नगर के पार्षद प्रत्याशी मनोज राठौर के कार्यालय का उद्धघाटन ढ़कनापुरवा में प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया। इस अवसर उन्होंने ने कहा कानपुर नगर निगम की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय के साथ ही सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को जनता जितायेगी क्योंकि जनता को पता है,

Read More »

सपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क, मांगे वोट

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शहर के चुन्नीगंज वार्ड तीन से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी विक्रम बाघमार ने अपने वार्ड में क्षेत्र की जनता के बीच जाकर जनसम्पर्क किया और अपने लिए वोट मांगे। इस मौके पर विक्रम बाघमार ने कहा कि वार्ड का विकास ही प्रमुख उद्देश्य है। इस मौके श्री बाघमार ने कहा कि ‘मै आपका बेटा हूं व आपका सेवक हूं। किसी प्रकार की क्षेत्र में कभी भी किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो हम आप की समस्या को निस्तारित करने का हर सम्भव प्रयास करुगा यही हमारा वादा है।

Read More »

निकाय चुनाव में हारेंगे के बीजेपी के लोगः अखिलेश यादव

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए और इस मौके पर श्री यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना और गुजरात में कांग्रेस को जिताने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां हमारी पार्टी ठीक होगी वहां हम चुनाव लड़ेंगे। लेकिन बहुत सी ऐसी सीटे हैं जहां पर हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और जहाँ पर कांग्रेस का नुकसान हो, वहां जनता को कांग्रेस का साथ देना चाहिए। उन्होंने गुजरात की जनता से कहा कि कांग्रेस को मौका दें। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी के लोग हार जाएंगे फिर यूपी की जनता के सामने झुक जाएंगे फिर जीएसटी में बदलाव लाएंगे।

Read More »