Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

देर रात 1:30 पर पीड़िता का पुलिसवालों ने किया अंतिम संस्कार, परिजनों को कर दिया था घर में बंद

ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने आधी रात जबरन कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली से पीड़िता का शव भारी सुरक्षा के बीच रात करीब पौने एक बजे गांव लाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मंशा थी कि सुबह होने से पहले शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाए, जबकि परिवार वालों का कहना था कि वह सुबह होने पर अंतिम संस्कार करेंगे। इसी को लेकर हंगामा शुरू हो गया।
आपको बता दें देर रात लगभग 1ः30 पर गैंगरेप पीड़िता मृतिका का शव उसके गांव बूलगढ़ी पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करके रखी गई थी, लेकिन परिजन हिंदू धर्म की रीति के अनुसार इस समय अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें काफी मनाने का प्रयास किया गया।

Read More »

सर्पदंश से युवक की मौत

ससनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पोपा में सोमवार की दोपहर खेतों पर घूमने गये ग्रामीण को सर्प ने काट लिया जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी पूर्व नगर अध्यक्ष हरवीर सिंह तोमर के अनुज ओमवीर पुत्र टोड़ी सिंह उम्र 40 सोमवार की दोपहर खेतों की ओर फसल देखने गये थे। जहां खेत की मेंड के सहारे बिल से निकले सर्प ने उन्हें दंश मार दिया। जिससे उनकी हालत बिगडने लगी। इसकी जानकारी होने पर परिजन खेतों पर पहुंच गये और उपचार के लिए निजी चिकित्सक पास ले गये। जहां उपचार के दौरान ओमवीर की मौत हो गई। ओमवीर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

जुआ खेलते दो धरे एक फरार

ससनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को जुआ खेलते दबोच लिया जिसमें एक जुआरी भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा हैं ,मंगलवार केा गोहाना चौकी इंचार्ज एसआईशांतिशरण यादव के अनुसार वह पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा सीओ रामशब्द यादव एवं एसएचओ के निर्देशन में गोहाना चौकी क्षेत्र में अपराध रोकथाम अपराधी धड पकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि देशी शराब के ठेका के पीछे कुछ लोग हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं एसआई ने अपने हमराह कांस्टेबिल धर्मेन्द्र तथा अनुज के साथ जाकर छापेमारी कर दो जुआरियों को पकड लिया एक जुआरी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस दोनों जुआरियों को कोतवाली ले आई।

Read More »

कांग्रेसियों ने किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन

ससनी/हाथरस, जन सामना। थाना चंदपा के गांव बूलगढी में दिनांक 14 सितंबर को हुई घटना के बाद पीडिता की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत होन पर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कांगे्रसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला बनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी का जलूस निकाला और बाद में पुतला दहन किया। मंगलवार को कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अवहान पर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन पर सासनी में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया हैं उन्होंने बताया कि कांग्रेस सदैव महिलाओं का सम्मान करती आई है। और आगे भी करती रहेगी। थाना चंदपा क गांव बूलगढी में बहन मनीषा के साथ हुई दर्दनाक घटना से पूरा प्रदेश आहत है। नगर अध्यक्ष कासिम खां ने कहा कि जब तक दोषियांे को कडी से कडी सजा न मिल जाए तब तक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्रकर्ता शांत नहीं बैठेंगे। कांग्रेसियों ने नगर कार्यालय से कोतवाली चैराहे तक सरकार का पुतला बनाकर जलूस निकाला जहां पुलिस ने कांगे्रसियों को पुतला दहन नहीं करने दिया। कांगे्रसियों ने सरकार के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेसियों ने कोवताली चैराहे से लौटकर नगर कार्यालय के निकट सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान अनुज कुमार संत, मुन्नालाल शर्मा, वीरेन्द्र जैन, नरेश पांण्डेय, मुन्नालाल, जितेन्द्र, अफसल खां आदि मौजूद थे।

Read More »

दुकानदारों को पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी को लेकर किया जागरूक

कौशाम्बी, जन सामना। थाना महेवा घाट अंतर्गत बैरागीपुर वा हिनौता कुमिहावा आदि जगहों पर पुलिस टीम ने मार्किट में कोरोना महामारी को लेकर कस्बा वासियों को जागरूक किया। इस दौरान थाना महेवा घाट कोतवाल कृष्ण प्रताप सिंह वा चौकी इंचार्ज हिनौता मिश्री लाल चौधरी ने जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला बैरागीपुर के विभिन्न हिस्सों में राहगीरों व दुकानदारों को काेरोना से बचने के लिए जागरूक किया। सीओ मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक के निर्देश पर महेवा घाट पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को बाजार में राहगीरो में जागरूकता अभियान देखकर आभार जताया। पुलिस प्रसासन ने दुकानदारों से विनम्रता के साथ अपील की कि वह खुद व ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और बार बार हाथ साबुन से धोने के साथ ही सैनिटाइजर से साफ करे।टीम ने लोगों से कहा कि दुकान पर सोशल डिस्टेंस रखने के लिए मार्किंग करवाई जाए ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

Read More »

जुगनू हत्या काण्ड का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। विगत दिन थाना दक्षिण क्षेत्र में जुगनू पाठक नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसमें थाना पुलिस ने हत्याारोपी अंशु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन मंें सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से 25 सितंबर 2020 की रात जुगनू पाठक की गोली मार हत्या मामले में फरार इनामियाँ अभियुक्त अंशू यादव पुत्र दुरवीन सिंह निवासी सेक्टर नंबर 2 सुहागनगर को जैन मंदिर के पास पेट्रोल पंप वाली गली से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दक्षिण प्रभारी श्याम सिंह, उ.नि. अजय कुमार, उ.नि. प्रमोद कुमार, जयसिंह, का. नेत्रपाल सिंह, का. योगेन्द्र सिंह, कौशल किशोर, एसपीजी प्रभारी कुलदीप सिंह, आशीष कुमार, भगत सिंह, पवन कुमार आदि रहे।

Read More »

प्रसपा के प्रदेश सचिव रघुराज सविता को किया सम्मान

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश सचिव रघुराज सिंह सविता का स्वागत सविता नगर रामरतन के आवास पर ऑल इण्डिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिऐशन के द्वारा किया गया।  प्रदेश सचिव रघुराज सिंह सविता ने कहा आज तक सविता समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी भी पार्टी ने प्रदेश संगठन मे जगह नही दी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने हमे पार्टी मे प्रदेश सचिव बनाकर सविता समाज को सम्मानित किया है। समाज के द्वारा मेरा जो सम्मान किया गया है। इसके लिऐ में समाज को आश्वास्त करता हूँ कि आपके दुःख सुख मे आपका सदैव साथ देने का काम करुँगा। संतोष सैन ने कहा हम सब मिलकर सविता जी के बताये हुऐ आदेश का पालन करेगे। जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा हम सब सविता समाज के लोग एक जुट होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) को आगे बढाने का काम करेगे। और उपचुनाव टूण्डला मे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) को जिताने का कार्य करेगे। बैठक मेरामनिवास सविता(कोषाध्यक्ष), विपिन कुमार एडवोकेट, पवन सविता, आर.एल. सविता, जयप्रकाश सविता, रमेश चन्द्र फोजी, रवीलाल सविता आदि मौजूद रहे।

Read More »

माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला फिरोजाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व सभी शिक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जन जागरण कार्यक्रम किया।  माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव ने कहा है कि सरकार तानाशाही के बल पर अध्यापकों एवं कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर उतारू है। संघ इसे कदापि सहन नहीं करेगा। इस संबंध में आज सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें प्रमुख नवीन पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, जनवरी 2020 से फ्रीज डी.ए.डी. आर लागू किया जाये आदि मांगे रही। ज्ञापन देने वालों में राजीव शर्मा जिला मंत्री, पंकज भारद्वाज, रामकेश यादव, डा. राघवेंद्र यादव, अनुपम शर्मा, मनोज कुमार सिंह, अमर सिंह यादव, गोपाल दत्त शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव अंकेक्षक, योगेश कुमार, डा. रनवीर सिंह, सत्य पाल यादव, अनुपम पचौरी, पुष्पेंन्द सिंह, अनिल कुमार, राज कुमार उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।

Read More »

मारपीट के दौरान चली गोली से व्यक्ति की मौत, पड़ोसन घायल

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जसराना क्षेत्र में विगत दिन मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट व फायरिग हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी। वही दरबाजे पर खडी एक महिला भी घायल हो गयी। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जसराना क्षेत्र पलिया कला में विगत देर सायं 44 वर्षीय बृजेश पुत्र थान सिंह का विवाद पड़ोस के एक व्यक्ति से हो गया था। विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें बृजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई, वहीं मारपीट फायरिंग के दौरान अपने घर के दरवाजे पर खड़ी पडोस एक महिला मीरा भी घायल हो गई थी। जिसे गोली लगना बताया गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक बृजेश के शव को देर रात 12 बजे के बाद इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया। यहां परिजनों ने मीडिया को उक्त सभी जानकारी देते हुए बताया दूसरे पक्ष का व्यक्ति छत्तीसगढ़ में बीएसएफ का जवान है उसने और उसके बेटे ने गोली मारी है। थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस उक्त घटना की छानबीन कर रही है।

Read More »

दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोली, मचा हड़कंप

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र मोहल्लादखल में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ फायरिग हो गयी। अचानक हुई फायरिंग के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई।उत्तर क्षेत्र मौहल्ला दखल कोटला रोड पर दो पक्षों हृदेश शर्मा और अमन पाठक के बीच में एक बच्ची द्वारा आटा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है एक पक्ष ने लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी एकदम से कई लोग दूसरे पक्ष के घर में घुस गए, मारपीट भी की, फिलहाल मौके पर चैकी पुलिस पहुँच गई है। वहीं एक पक्ष थाने पहुँच गया है और दूसरा पक्ष मेडिकल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया। एक पक्ष हृदेश शर्मा के घर से महिला ने बताया हमारे यहां एक किरायेदार रहता है उनकी बच्ची ने अनजानवश आटा फेंक दिया था। आटा नाली की वजह पवन पाठक के घर में चला गया। इसी को लेकर झगड़ा हो गया, दूसरे पक्ष से कई लोग हमारे घर, रायफल आदि लेकर आये। आरोप है कि रायफल से कई राउंड फायर भी किये गए। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, मौके पर रायफल का टूटे पुर्जे भी पड़े होने की बात बताई गई, पर आसपास से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Read More »