फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला ने विगत रात्रि में रेलवे स्टेशन से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
थाना जीआरपी टूण्डला रात्रि में रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रही थी। उसी दौरान एक ट्रेन से दो लोगों को संदिग्ध हालत में उतरते देखा गया। जिनको टोकने पर वह भागने लगे पुलिस ने दोनो लोगों को दबोच लिया। पकडे गये लोगो ने अपने नाम अमरोहा असगरपुर रहानी निवासी 40 वर्षीय रामपाल पुत्र महीपाल, दूसरने अपना नाम 25 वर्षीय सुनील पुत्र रामपाल निवासी पास ओट पीपरीताल राजस्थान हाल निवासी रोहिणी दिल्ली बताया जो कि ट्रेन में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। जीआरपी ने दोनो अभियुक्तों को जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
सड़क हादसें में दो लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के आकलपुर रोड निवासी 22 वर्षीय सहजाद पुत्र आजाद विगत रात्रि में बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में अचानक बाइक फिसल गयी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही दूसरी घटना में सिरसागंज क्षेत्र चिकानगली निवासी 31 वर्षीय सोनू पुत्र नरेन्द्र को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह भी घायल हो गया। जिसका भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
विषाक्त सेवन से व्यक्ति अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के नगला मवासी में एक व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसको उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के नगला मवासी निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र गंगासिंह ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। विनोद की हालत खराब होता देख परिजनों ने उसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे। जहां उसका उपचार कराया गया।
अपने अधिकारों के लिए लेखपाल संघ ने की आवाज बुलंद
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज दोपहर स्थानीय तहसील सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा घाटमपुर द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा व संचालन जिला मंत्री प्रभात कुमार द्वारा किया गया। बैठक में लेखपालों को अन्य तहसीलों में नियम विरुद्ध संबंध करने व शासन से प्राप्त आदेशों के अंतर्गत लेखपाल कक्ष मैं समस्त संसाधन के स्थापना अब तक न किए जाने पर लेखपाल संघ द्वारा आंदोलन करने की पुनःरणनीति पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें लेखपाल पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के बाद तहसील कार्यालय स्थित लेखपाल संघ कार्यालय का उद्घाटन जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री द्वारा किया गया। आज की बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष उमा कांत श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुरेंद्र साहू, जिला ऑडिटर पंकज सोनकर, तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव, तहसील मंत्री नवनीत मिश्रा, राजीव अवस्थी, सुजीत कुशवाहा, आनंद शंकर पांडे, नरेंद्र तिवारी, के के मिश्रा, अनुपम पटेल, धीरज पांडे, उमेश साहू, शुभम सिंह, शैलेंद्र पाल, अनूप तिवारी, राजकुमार आदि दर्जनों लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने फीता काटकर लेखपाल कक्ष का उद्घाटन किया। और सभी साथियों के सुख दुख में साथ देने का आश्वासन भी दिया।
Read More »मैथा तहसील क्षेत्र में लोगों को कंबल वितरित किए गये
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला, उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि, शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र के करीब चार सैकड़ा लोगों को कंबल वितरित किए गये। कंबल पाकर ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने आम जनमानस को हिला कर रख दिया है। ऐसी विषम परिस्थिति से साधन संपन्न लोग तो किसी तरह से अपने आप को बचा रहे हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कड़ाके की ठंड उनके सामने मौत बनकर नाच रही है। गरीबों का दिन तो अलाव आदि के सहारे कट जाता है लेकिन रात गुजारना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने हर स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Read More »राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत प्रथम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता का पहला कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात में आयोजित किया गया। जिसमें डिस्टिक मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को मतदान सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी तथा सभी विद्यार्थियों को इस मतदान के महा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की एक रंगोली बनाई साथ ही सभी विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भुवनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अर्चना गौर, डॉ संजू, अतुल शर्मा , मीनू राजवंशी , पी पी यादव ,डॉ श्याम मोहन पांडे मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता रंगोली बनाने वाली छात्राओं में ध्वनि कटियार, नेहा कटियार, माण्डवी यादव, कामिनी सिंह चैहान शानदार मतदाता जागरूकता की रंगोली बनाकर सभी का मनमोह लिया इस मौके पर मतदाता डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता सहित राजकीय महाविद्यालय के अध्यापक गण विद्यार्थियों में दशरथ, अंकित, मोहित, सत्येंद्र, कीर्ति कमल, विभा, अनम, लाएवा नूर सहित कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Read More »विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत लाभार्थी आवेदन कर ले लाभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा प्रदेाश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे राजमिस्त्री, कुम्हार, लोहार एवं हलवाई के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जाॅब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक 22 जनवरी 2019 सांय 5.00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में फार्म जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य तरीके से मनाए जाने की पूरी करें तैयारी: डीएम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्पोर्ट स्टेडियम में 25 को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों व विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यो, प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भव्य तरीके से मनाए जाने की सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस के दिन स्कूल काॅलेजों में प्रभातफेरी, स्लोगन, निबन्ध लेखन, गीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए तथा बूथ लेबल, तहसील स्तर, जिलास्तरीय कार्यक्रम माती स्पोर्ट स्टेडियम में मतदाता दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से कराये जाने की पूरी तैयारी कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी आदि को क्षम्य नही किया जायेगा।
जूनियर की छात्रा शिवानी स्वच्छता के लिये कर रही कड़ी मेहनत
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। कानपुर देहात आकारु गांव की जूनियर की स्कूली छात्राएं स्वच्छ समाज गढ़ने में नजीर पेश कर रही हैं। स्वच्छता दूत की तरह काम कर रही छात्राओं की एक टोली परिसर में कहीं भी कूड़ा कचरा देख उसकी सफाई में जुट जाती हैं। हर दिन परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता रिपोर्ट तैयार करती हैं और प्राचार्य व अन्य शिक्षिकाओं के सहयोग से स्वच्छता के बाधक बन रहे कारकों पर काम करती हैं।
डेरापुर तहसील क्षेत्र के जूनियर माद्यमिक परिषदीय विद्यालय की आठवी क्लास की छात्रा शिवानी कुशवाहा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल व गांव मोहल्ले में लोगों को सफाई के लिये प्रेरित करती है। वह प्रतिदिन स्कूल परिसर की साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखती है।
साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुले रहे बाजार
जिलाधिकारी के निर्दशों की उड़ रही धज्जियां श्रम विभाग मूक
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। मंगलवार साप्ताहिक बंदी की खुल कर अवहेलना हो रही है। बंदी के दिन पर बाजारों के शटर डाउन नहीं होते। बाजार गुलजार रहते है, डीएम राकेश कुमार सिंह ने साप्ताहिक बंदी को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्देश श्रम विभाग को दे रखा है। श्रम विभाग की हीलाहवाली के चलते दुकानदार साप्ताहिक बंदी में दुकान खोल रहे हैं और श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आज मंगलवार को रुरा कस्बे में साप्ताहिक बंदी का दिन था। इसके बाद भी बाजार खुले और दुकानों पर पूर्ववत कारोबार होता रहा श्रम विभाग के उदासीन रवैया से जिलाधिकारी के निर्दशों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और खुलेआम साप्ताहिक बंदी के बाद रोज की तरह बाजार रोशन रहे।