Friday, November 15, 2024
Breaking News

केन्द्रीय विद्यालय माती में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

कानपुर देहात। केन्द्रीय विद्यालय माती में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य ए.एच.अंसारी ने विद्यालय में झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य ए. एच. अंसारी व विशिष्ट अथिति के तौर पर शबाना परवीन व कविता राय कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड की धुन पर कदमताल कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर व भाषण देकर सभी को जोश से भर दिया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में शास्त्रीय नृत्य का समागम, मनमोहक समूह नृत्यों की झलक बच्चों ने बिखेरी।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की हुई मौत

फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के छातुवापुर गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे कांधी गांव निवासी स्व. मेढ़ा लाल का 52 वर्षीय पुत्र उमेश पटेल कल शाम को घर से खेतों में दवा डालने के लिए लेने कोराई आया था। वापस घर जाते समय वह देर रात छातुवापुर गाँव के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

Read More »

मानसिक तनाव के चलते बैटरी रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव में घर के अंदर एक बैटरी रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला बाक्सपुर गाँव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र सुधीर ने आज दिन में दोपहर को घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »

सन्दिग्ध अवस्था मे युवक का स्कूल ग्राउंड में मिला शव

फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राधनगर थाना क्षेत्र के मवईया गाँव निवासी प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र शुभम श्रीवास्तव का सन्दिग्ध अवस्था मे कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इण्टर कालेज के ग्राउंड में शव पड़ा था, जबकि उसकी मोपेड कलेज के बाहर खड़ी मिली है।

Read More »

संदिग्ध अवस्था मे महिला की हुई मौत, मायके वालों ने लगाया आरोप

फतेहपुर। जिले के असोथर थानां क्षेत्र के दरियावपुर मजरे जरौली गाँव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत की सूचना पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दरियावपुर मजरे जरौली गाँव निवासी राम गनेश की 19 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को फतेहपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका के पति ने बताया कि आठ दस दिन से पत्नी बीमार चल रही थी। जिसका शहर के एक प्राइबेट हास्पिटल में इलाज के बाद डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Read More »

वृद्ध की तालाब में डूबने से हुई मौत

फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भलेवा गांव में एक वृद्ध शौचक्रिया के लिए जंगल गया था। तभी उसकी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भलेवा गाँव निवासी राम सुमेर का 65 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गाँव के समीप शौचक्रिया के लिए गया था।

Read More »

जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर शहरवासियों को दी शुभकामनायें

कानपुर नगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतिभाग किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कलेक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजनों तथा वीर शहीदों के परिजनों को शाल व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही भारत बांग्लादेश की सीमा पर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के आरक्षी शैलेन्द्र दुबे की पत्नी मीनू दुबे को शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम विकास विभाग में नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया।

Read More »

ध्वजारोहण कर मण्डलायुक्त ने लोगों को पंच प्रण की दिलाई शपथ

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मण्डलायुक्त ने सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई तथा उपस्थित सभी लोगों को स्वतंतत्रा दिवस की बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय, बृज किशोर, पूनम निगम सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन, अधिवक्तागण, अर्थ फाउण्डेशन के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय का 35 वां स्थापना दिवस भी मनाया गया। मण्डलायुक्त ने केक काटकर सभी को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त कार्यालय की स्थापना 15 अगस्त 1988 को हुयी थी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

Read More »

पूर्व थलसेना अधिकारी ब्रिगेडियर शेखावत ने किया ध्वजारोहण

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल की ओर से 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर पूर्व थलसेना अधिकारी ब्रिगेडियर प्रताप सिंह शेखावत ने झंडारोहण किया। उम्मेद सिंह शेखावत व्यापार मंडल अध्यक्ष ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ ललित सिंह सांचौरा अध्यक्ष जयपुर व्यापार मंडल अर्चना शर्मा चेयर पर्सन जयपुर ग्रेटर नगर निगम सुशीला बारी पार्षद जयपुर ग्रेटर नगर निगम महादेव प्रसाद शर्मा पूर्व चेयरमैन जयपुर नगर निगम आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा प्रोफेसर डॉ एन एल डिसानिया डॉ रवि शेखावत बनवारी लाल सोनी जगदीश प्रजापत महिपाल सिंह शेखावत सत्येन्द्र नाटाणी प्रवीण सिंह नाथावत शैलेन्द्र सिंह शेखावत जितेन्द्र सिंह सांगलिया मोनू सोनी राजेन्द्र कुमावत आदि व्यापार मंडल पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Read More »

नगर पंचायत में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया आजादी का पर्व

ऊंचाहार, रायबरेली। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी अनीता श्रीवास्तव व नगर के विभिन्न वार्ड के सभी सभासदों ने मिलकर हर्षाेल्लास के साथ आजादी के पर्व को मनाया। अधिशासी अधिकारी व चेयरपर्सन ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और फिर आजादी के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को हमें नहीं भूलना चाहिए और हर हर्षाेल्लास के मौके पर देश के वीर सपूतों को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए।
अधिशासी अधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार देश को और अधिक मजबूत कर रही है।

Read More »