Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर शहरवासियों को दी शुभकामनायें

जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर शहरवासियों को दी शुभकामनायें

कानपुर नगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतिभाग किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कलेक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजनों तथा वीर शहीदों के परिजनों को शाल व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही भारत बांग्लादेश की सीमा पर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के आरक्षी शैलेन्द्र दुबे की पत्नी मीनू दुबे को शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम विकास विभाग में नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0/आ0) रिंकी जायसवाल, अपर जिलाधिकारी (न0/अ0) अजीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।