जमाना बदला अधिकारी लेते हैं त्योहारी
*लाखों के वेतन भोगी अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मियों ने पेश की होली की त्योहारी*
*विकास के पैसे से बनेगी अधिकारियों के घर में गुजिया पापड़ बच्चों को आएगी पिचकारी व सफेद कुर्ता पजामा*
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। देखो बदल गया जमाना बड़े रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान को छोड़कर अधिकारियों ने छोटे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कहीं बड़े दुकानदारों से अधिकारियों को बड़ा फायदा तो नहीं मिलता। बीते दिन ऊंचाहार क्षेत्र में देखा गया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गुणवत्ता की जांच करने के लिए छोटे दुकानदारों पर शिकंजा कसते दिखाई दिए लेकिन क्षेत्र में ही खुले तमाम बड़े रेस्टोरेंट पर कभी कोई जांच होती है या नहीं यह भी नहीं सुनाई पड़ता। खैर इसके अतिरिक्त इस समय लोगों की जुबान पर कुछ बड़ी बातें चर्चा का विषय बन रही है जैसे कि पहले गरीब लोग अमीरों के घर से त्योहारी लेते थे।लेकिन अब अमीर लोग गरीबों की त्योहारी पर होली का त्यौहार मना रहे है।बताते चलें कि भारत एक धार्मिक एवं सामाजिक देश के नाम से जाना जाता है।
Read More »