देश में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं और लगभग हर राजनैतिक दल मतदाताओं को “जागरूक” करने में लगा है। लेकिन इस चुनाव में खास बात यह है कि इस बार ना तो कोई लहर है और ना ही कोई ठोस मुद्दे यानी ना सत्ताविरोधी लहर ना विपक्ष के पक्ष में हवा। बल्कि अगर यह कहा जाए कि समूचे विपक्ष की हवा ही निकली हुई है तो भी गलत नहीं होगा। क्योंकि जो भ्रष्टाचार का मुद्दा अब तक के लगभग हर चुनाव में विपक्षी दलों का एक महत्वपूर्ण हथियार होता था इस बार उसकी धार भी फीकी है। इस बात का एहसास देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी हो गया है शायद इसलिए कल तक जिस रॉफेल विमान की सवारी करके वो सत्ता तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रहे थे आज वो उनके चुनावी भाषणों से ही फुर्र हो चुका है। हाँ लेकिन चौकीदार पर नारे वो अपनी हर चुनावी रैली में लगवा ही लेते हैं। लेकिन उनके चौकीदार चोर है के नारे की हवा “मैं भी चौकीदार” कैंपेन ने उतनी नहीं निकाली जितनी मात्र चार माह पुरानी खुद उनकी ही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के करीबियों पर पड़े हाल के ई डी के छापों ने निकाल दी। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उनके चुनावी मुद्दे खुद उन्हीं की पार्टी ने उनसे छीन लिए हों।
Read More »बजाज कंज्यूमर केयर ने लॉन्च किया बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल
एक नया लाइट एवं चिपचिपाहट रहित तेल, जो गर्मियों के दिनों में बिना चिपचिपाहट के आपके सिर को ठंडा बनाये रखता है
पटना, जन सामना ब्यूरो। लाइट हेयर ऑयल कैटेगरी में एक प्रमुख कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (पूर्व में बजाज कॉर्प लिमिटेड के रूप में मशहूर) ने कूलिंग ऑयल्स सेगमेंट में एक नया हेयर ऑयल लॉन्च किया है। इसका नाम है दृ बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल। बजाज कंज्यूमर केयर ने पर्सनल केयर उत्पादों की अपनी श्रृंखला का विस्तांर करते हुये गर्मियों के मौसम में भारतीय ग्राहकों के लिये एक और नया उत्पाद पेश किया है।
बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल चिपचिपाहट की समस्या के बगैर और बिना किसी परेशानी के कूलिंग ऑयल के फायदे उपलब्ध कराता है। यह बेहद हल्का है और बादाम के मीठे तेल एवं विटामिन ई का एक अनूठा संयोजन है। यह बालों को पोषण देता है। इसमें मेंथॉल और कपूर भी है, जो शरीर और मन दोनों को ही ठंडक और राहत प्रदान करते हैं।
मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 4 व द्वितीय पाली में 8 अनुपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 9 अप्रैल 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 4 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 8 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण 44 मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।
डीएम-एसपी ने की शांति समिति की बैठक
शोभा यात्रा व जवारे जुलूस की नहीं शुरू होनी चाहिए नई परम्परा: डीएम
लोक तन्त्र के महापर्व पर प्रत्येक जनपदवासी करें सहभागिता: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, ईओ, डीपीआरओ, क्षेत्राधिकारियों आदि को निर्देश दिये आगामी 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती व नवरात्र को देखते हुए जनपद में भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद के सभी मंदिरों की साफ सफाई व उनके आस पास सफाई होनी चाहिए अगर कही कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र से शोभा यात्रा व जवारे जुलूस निकले वहां के आयोजकगणों से बात कर ले कही कोई नई परम्परा नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अभी शांति समिति की बैठक नही हुई वहां करा ले किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी सजग व सचेत रहे, शांतिपूर्ण वातावरण पूरी तरह से बना रहे। भाईचारे और राष्ट्रीय एकता अखण्डता को प्रदान करने वाला पर्व है सकुशल सम्पन्न हो इसकी तैयारी भी दुरस्त रखे।
स्वयंसेवी संस्थायें मतदाताओं को शत प्रतिषत वोट हेतु करें प्रेरित: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पुलिंग मतदाताओं के सहयोग हेतु जनपद के 15 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन हेतु बैनर, होडिंग, मतदाता जागरूकता गीत, पम्पलेट आदि बनवाकर मदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एक वाट्सएप ग्रुप बना ले जिसमें जो कार्यक्रम कराये उनकी फोटो आदि भी डालते रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि जब हम अपना मकान बनाते हैं, तो अच्छा कारीगर ढूढ़ते हैं। कोई बीमार होता है, तो अच्छे उपचार के लिये अच्छे चिकित्सक के पास जाते हैं और जब जनप्रतिनिधियों को चुनना होता है, तो हम सभी जातिवाद, भाषा धर्म में उलझ कर अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं चुनते।
Read More »जनपद न्यायाधीश 12 अप्रैल को विधिक साक्षरता वैन को दिखायेंगे हरी झण्डी: एकता वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय विधिक साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा भेजी गयी प्रचार मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिसके अनुसार मोबाइल वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा हर झण्डी दिखाकर दिनांक 12 अप्रैल 2019 को जनपद न्यायालय से प्रातः 10 बजे से रवाना किया जायेगा जो दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2019 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एकता वर्मा ने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा 12 अप्रैल को जनपद मुख्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील अकबरपुर, अकबरपुर चौराहा, मुंगीसापुर चौराहा व डेरापुर तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा 13 अप्रैल को मोबाइल वैन द्वारा लालपुर चौराहा, तहसील भोगनीपुर एवं तहसील घाटमपुर में विधिक साक्षरता कार्यक्रम प्रचार सामग्री एवं विधिक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन पर दो पैनल अधिवक्ता व सम्बन्धित तहसीलों के पराविधिक स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहेंगे।
चेकिंग अभियान में उड़न दस्ता टीम ने पकड़ी बीजेपी टैग लगी साड़ियां
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा से हल्द्वानी जा रही जा रही बीजेपी टैग मार्ग की 480 साड़ियों को उड़न दस्ता टीम ने चेकिंग अभियान में पकड़ा। लोकसभा चुनावो के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा संघन वाहन चेकिंग अभियान। उड़न दस्ता टीम द्वारा पकड़ी गयी बीजेपी टैग मार्ग की साड़ियों का महिला वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था प्रयोग। पकड़ी गयी सििड़यों को उड़न दस्ता टीम ने थाना सदर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
आपको बतादे लोकसभा चुनावो का ऐलान होते ही राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। जिस पर हाथरस जिला प्रशासन अपनी सतर्कता दिखाते हुए संघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है।
पत्रकार को भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करना पड़ा मंहगा
शंकरगढ़ थाना प्रभारी ने पत्रकार के पिता को डाला लॉक अप के अंदर
परिजनों ने लगाया शंकरगढ़ थाना प्रभारी पर हत्या करवा देने का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार थाने के अंदर अचानक तबियत खराब होने पर दो से तीन बार चक्कर आया जिसके बाद भी शंकरगढ़ थाना प्रभारी ने पीड़ित रामधनी शुक्ला को नहीं छोड़ा
प्रयागराज, बीडी पांडे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पत्रकार दिनेश शुक्ला के द्वारा विगत दिनों पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल रही थी जिसको पत्रकार के द्वारा लगातार उजागर किया गया था। जिसकी वजह से शंकरगढ़ थाना प्रभारी भुवनेश्वर चौबे ने पत्रकार दिनेश शुक्ला के पिताजी को आपसी रंजिश के तहत दिनांक 06 अप्रैल को पिछले 48 घंटों से थाने के लॉकअप में बंद करके रखा है। जब पीड़ित पत्रकार दिनेश शुक्ला के द्वारा थाना प्रभारी से इस मामले में बात की गई। मेरे पिताजी का कौन सा अपराध है? कि आपने उन्हें थाने में बंद करके रखा है थाना प्रभारी के द्वारा बोला जाता है कि फरियादी अतिक्रमण कारी भू माफिया ने शिकायत की है की अतिक्रमण करने पर विरोध करते है।
मारपीट की घटना में महिला घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव फरीदा में खेत की मैड को लेकर हुए विवाद में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया।
थाना एका के गांव फरीदा निवासी उर्मिलादेवी पत्नी छोटेलाल को उसके परिवार के ही आशादेवी, नीतू, जसवन्त सिंह आदि लोगो ने उस समय मारपीट कर घायल कर दिया। जब उर्मिलादेवी ने खेत की मैड को लेकर उक्त लोगो को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। उसके बाद उक्त लोगो में मारपीट हो गयी। जिसमें उर्मिला देवी घायल हो गयी। घायल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
Read More »
आग से दो लोग झुलसे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर दो लोग संदिग्ध हालत में आग से झुलस गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी के छत्रपति कालौनी निवासी 80 वर्षीय नफीसाबेगम पत्नी अब्दुल रहीश अपने घर पर रात्रि में खाना बना रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में कपडों में आग लगने से वह झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहाॅ उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के अ्रगदपुर निवासी 30 वर्षीय सन्तोष पुत्र हरीशचन्द्र ने भी आज सुबह संदिग्ध हालत में आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। युवक के शरीर से आग की लपटों को उठता देख परिजनों के पैर खडे हो गये। आग से बचाने के बाद उसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहां उसका भी उपचार किया गया।