गड्ढों ने किया राहगीरों का निकलना मुश्किल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। टूंडला का स्टेशन रोड कहने को वीआईपी है लेकिन इसकी सडकें गांव की सडकों से भी बदतर हैं। सुभाष चैराहा से लेकर स्टेशन तक सडक में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालकों का इस रोड से निकलना मुश्किल हो रहा है।
शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं शिवरात्रि का त्यौहार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्ण तरीके से शिवरात्रि का पर्व मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। एसडीएम ने कहा कि त्यौहार शांति और भाईचारे के प्रतीक होते हैं। इसमें प्रत्येक समाज के लोगों को मिल जुलकर सद्भावना के तहत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर नगर के प्रमुख शिवालयों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इससे कोई भी असामाजिक तत्व नगर की फिजा में जहर घोलने का काम न कर सके। इस मौके पर बृजपाल पौनियां, महमूद अली, आदि मौजूद रहे।
Read More »ससुराल गये युवक का शव गांव के बाहर खेत में मिला
परिजनों ने ससुराला पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के पलिया मंचन गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में गांव के बाहर खेत में मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फैका है। पुलिस उक्त घटना की जांच कर रही है। थाना जसराना क्षेत्र के गांव पजिला मंचन निवासी मोहरपाल बाल्मीक की गांव से बाहर खेत पर आज सुबह संदिग्ध हालत में शव मिलने से गांव में हडकम्प मच गया।
(एनडीएमए) ने गर्मी की लहर से निपटने के लिए अग्रिम तैयारियां शुरू की
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
ग्रीष्म लहर कार्य योजना की तैयारी के बारे में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
हैदराबाद, ब्यूरो। ग्रीष्म लहर कार्य योजना की तैयारी के बारे में एक राष्ट्रीय कार्यशाला आज हैदराबाद में शुरू हुई। इस दो दिवसीय कार्यशाला का इस वर्ष गीष्म लहर की मार से प्रभावी तरीके से निपटने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा तेलंगाना सरकार के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य पिछले साल तैयार की गई और परिचालित ‘कार्य योजना की तैयारी के लिए एनडीएमए के दिशा-निर्देश-ग्रीष्म लहर की रोकथाम और प्रबंधन’ के अनुसार राज्यों को अपनी ग्रीष्म लहर कार्य योजनाओं को तैयार करने के लिए संवेदनशील बनाना है।
पूर्व के चल रहे सभी कार्यो को 28 फरवरी तक अधिकारी अवश्य पूरा करें: सीडीओ
अधिसूचना से पूर्व चल रहे निर्माण व विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर डीएसओ, सीएमओ, विद्युत, जल निगम विभाग के अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियो को विधानसभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से पूर्व व आचार संहिता लगने से पूर्व चल रहे विकास व निर्माण कार्य लक्ष्य के अनुरूप अभी तक पूर्ण नही हुए है जिनके कारण मंडल में जनपद की रैंकिग पर असर पड़ा है को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये है कि वे पुराने कार्य जो चल रहे है उन्हें तत्काल पूरा कर मण्डलीय रैकिंग में जनपद का नाम आगे कराने में आगे आये।
मैं स्त्री हूँ
अनगिनत भावों के
मिश्रण से बनी
सृष्टि की सबसे अनमोल रचना
सृष्टि की प्रतीक हूं मैं
कहीं सर्द कही ऊष्ण
कहीं ठोस कही नम
कहीं तम कही प्रकाश
कहीं जल कही थल
कहीं अश्रु कही मुस्कान
कहीं उर्वर कही शुष्क
कहीं श्वेत कही श्याम
कहीं जन्मदायिनी कही संहारक
कहीं बिंदु कही अनंत
कहीं धरती कही अन्तरिक्ष
हाँ सृष्टि ही तो हूँ मैं
-ललिता करमचंदानी
शांति पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि व होली पर्व को शान्ति व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने के लिए स्थानीय कोतवाली सभागार में उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में शांति पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पहुंचे स्थानीय गणमान्य लोगों ने पेयजल सफाई प्रकाश व्यवस्था की माॅग की, बैठक को पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय, कोतवाल अनिल कुमार, एस0डी0ओ0 विद्युत जे0एन0 कौशल, अवर अभियन्ता रमेश कटियार ने भी बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया।
Read More »ग्रामीण का शव मिला, हत्या का आरोप
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सोमवार रात से लापता ग्रामीण का शव शराब ठेके के पास मिलने से नाराज परिवार के लोगों ने ठेका मालिक व सेल्समैन पर हत्या का आरोप लगा कर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हऊपुर निवासी दुलारे शर्मा का पुत्र अवधेश शर्मा (50) शराब का लती है। बीती रात अवधेश बिना बताए घर से गायब हो गया था। सुबह घर वालों ने तलाश की तो पसेंवा(भीतरगाॅव) शराब ठेके के पास उसका शव पड़ा मिला। घर वालों ने शराब ठेका मालिक राधेश्याम मिश्रा, सेल्समैन श्यामू व जीतू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेके में मिलावटी शराब बेचने का धन्धा किया जाता है। फोरेंसिक टीम ने परीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »आंखें भी बोलती हैं
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लड़कियां नाॅर्मल ज्यादा अच्छी लगती हैं लेकिन शादी के दिन उनका मेकअप बहुत ही खराब ढंग से कर दिया जाता है जिससे वह बेकार दिखने लगती है। शादी के मेकअप में सबसे ज्यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है। पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है। शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से क्लीयर कर लें। तो आइए जानते है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लु सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से ब्राइडल आईज मेकअप के लिए खास टिप्सः
कंसीलर लगाएं- आंखों के मेकअप की शुरूआत कंसीलर से की जानी चाहिए। सबसे पहले कंसीलर को उचित मात्रा में आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं। इससे आंखों की ऊपरी त्वचा पर चमक आएगी।
आईशैडो एप्लाई करें-कंसीलर लगाने के बाद हल्के हाथों से आईशैडो को लगाएं जो कि आपकी ड्रेस के साथ मैंचिंग करता हुआ होना चाहिए। आप डार्क शैडो लगाना चाहती है या लाइट, यह आप पर निर्भर करता है।
अब लाइनर लगाएं- आईशैडो के बाद लाइनर लगाएं। लाइनर का डार्क शेड यूज करें ताकि आपकी आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आएं। आप चाहें तो इसे काजल से भी कर सकते हैं लेकिन काजल फैलने वाला नहीं होना चाहिए
मस्कारा लगाएं- आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही मस्घ्कारा लगाना चाहिए। सारे मेकअप प्रोडक्ट वाॅटरप्रूफ होने चाहिए। पलकें कम हों तो आईलैशेश का इस्तेमाल कर सकती हैं। मस्कारा के तीन कोट्स लगाने चाहि
आंखों की पलकें छोटी हैं तो लगाइये इस रंग का मस्कारा
राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ रेखा कक्कड़ के चित्रों की लगी प्रदर्शनी
अहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। विश्व मैत्री मंच के तत्वावधान में पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, हिंदी साहित्य भवन में डॉ रेखा कक्कड़ के 31 चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार चीनू भाई मोदी एवं मातृ भारती के सह संस्थापक डॉ महेंद्र शर्मा ने बिगत 7 फरवरी को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पेंटिंग इज स्टोरी विद कलर्स एंड विजुअल एज वेल ब्रिंग इमोशंस. रेखा जी इज ट्रू स्टोरी टेलर। विश्व मैत्री मंच की संस्थापिका डॉ संतोष श्रीवास्तव ने कहा, रेखा ब्रश रंग और कैनवास…. बस इन तीनों की पतवार चला तुम तो उतर गई चित्रों के समंदर में और हमें भी डुबो दिया …..। अध्यक्षता डॉ रंजना अरगडे हिंदी विभाग अध्यक्ष ने किया कहा अद्भुत चित्र हैं आपके जिनमें बारीकी के साथ-साथ संवेदना भी झलकती है .आपकी उज्जवल यात्रा हो। संचालन डा विनीता ने किया ।
Read More »