Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व के चल रहे सभी कार्यो को 28 फरवरी तक अधिकारी अवश्य पूरा करें: सीडीओ

पूर्व के चल रहे सभी कार्यो को 28 फरवरी तक अधिकारी अवश्य पूरा करें: सीडीओ

1 (2) copyअधिसूचना से पूर्व चल रहे निर्माण व विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर डीएसओ, सीएमओ, विद्युत, जल निगम विभाग के अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियो को विधानसभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से पूर्व व आचार संहिता लगने से पूर्व चल रहे विकास व निर्माण कार्य लक्ष्य के अनुरूप अभी तक पूर्ण नही हुए है जिनके कारण मंडल में जनपद की रैंकिग पर असर पड़ा है को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये है कि वे पुराने कार्य जो चल रहे है उन्हें तत्काल पूरा कर मण्डलीय रैकिंग में जनपद का नाम आगे कराने में आगे आये। उन्होंने कहा कतिपय अधिकारी- मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बिजली विभाग, जल निगम आदि विभाग जिनके लक्ष्यों के अनुरूप कार्य नही पूरा है को कड़ी फटकार लगा व सचेत करते हुए निर्देश दिये कि वे अधिसूचना जारी होने से पूर्व में चल रहे सभी विकास व निर्माण कार्यो को 28 फरवरी तक अवश्य पूरा कर ले अन्यथा दण्ड के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी ने कार्य की गंभीरता को समझते हुए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता को निर्वाचन में सौपे गये सभी दायित्वो से मुक्त करते हुए निर्देश दिये कि वे विकास कार्यो की नियमित एवं गहन समीक्षा कर विभागीय कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप समय से शत प्रतिशत पूरा करा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित कराये जिससे जनपदीय रैकिंग में सुधार हो सके साथ ही उत्तरदायी विभागीय अधिकारियों का दायित्व भी निर्धारित करते हुए आवश्यक कठोर कार्यवाही करें। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने भी विकास भवन के सभाकक्ष में अधिकारियों की एक बैठक ली जिन अधिकारियों के चल रहे विकास व विभिन्न कार्य अभी पूरे नही हुए है उनके कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि इन अधिकारियों के कार्यो में शिथिलता बरतने के कारण मण्डल में जनपद की रैंक की स्थिति पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने ऐसे सभी अधिकारियों को जिनके कार्यो में लख्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर, या कार्यो में अपेक्षित सुधार न होने के कारण कड़ी फटकार लगाकर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, विकलांग कल्याण अधिकारी शिव सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, अभय सागर, डिप्टी सीएमओ जटारिया, बीएसए शाहीन, पीडी विवेक त्रिपाठी, जल निगम, विद्युत विभाग आदि अधिकारी उपस्थित थे।