Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर की वीआईपी रोड से गुजरना हुआ मुश्किल

नगर की वीआईपी रोड से गुजरना हुआ मुश्किल

गड्ढों ने किया राहगीरों का निकलना मुश्किल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। टूंडला का स्टेशन रोड कहने को वीआईपी है लेकिन इसकी सडकें गांव की सडकों से भी बदतर हैं। सुभाष चैराहा से लेकर स्टेशन तक सडक में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालकों का इस रोड से निकलना मुश्किल हो रहा है।
नगर के रेलवे स्टेशन पर आए दिन वीआईपी आते जाते रहते हैं। यही नहीं आगरा जाने वाले अधिकतर टूरिस्ट भी टूंडला होकर गुजरते हैं। ऐसे में नगर के वीआईपी रोड पर टूरिस्टों को धक्के खाते हुए निकलना पडता है। सुभाष चैराहा से स्टेशन का मार्ग आॅटो से बमुश्किल तीन से पांच मिनट का है लेकिन गड्ढों के चलते यात्री 10 से 15 मिनट में स्टेशन तक पहुंच पाते हैं। सुबह के समय अधिकांश लोग इसी रोड पर टहलने के लिए भी आते हैं। कभी-कभी लोग गड्ढों में ठोकरें खाकर सडक पर गिर जाते हैं। पालिका प्रशासन द्वारा सडक के दोनों ओर बने नालों को तो ठीक करा दिया लेकिन इस रोड को ठीक नहीं करा सकी। वीआईपी रोड की बदतर स्थिति के चलते कई बार यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती हैं। नगला राधेलाल, सब्जी मंडी, भारत माता चैक, दीपा का चैराहा, एसबीआई जंक्शन शाखा से लेकर स्टेशन तक का मार्ग अधिक जर्जर हो गया है।