फिरोजाबाद। शिकोहाबाद उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में व्याप्त अनियमिततायें से क्षुब्ध होकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने राहुल यादव सीनियर एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने डीएम की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की माँग की।इससे पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि तहसील शिकोहाबाद में संचालित न्यायालयों में अनियमिततायें व्याप्त हैं। वक्ताओं उप-जिलाधिकारी न्यायालय में बिना अधिवक्ता का मेमोरेन्डम व वकालतनामा लगवाये बिना किसी जमानत के अहलमद द्वारा मुलजिमों को रिहा कर देना, बहस सुनने के उपरान्त जजमेन्ट न होना, दुरुस्ती व मेढबंदी वादो में लम्बे समय तक आख्यायें प्राप्त न होना आदि, तहसीलदार न्यायालय में अविवादित नामान्तरण वादों में निर्धारित समय-सीमा निकलने के उपरान्त भी नामान्तरण आदेश पारित न होना व रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में परवाना अमलदरामद का समय से इन्द्राज न होना आदि अनेकों प्रकार की अनिमिततायें हैं जिससे वादकारियों को अधिवक्तागण समय से न्याय नहीं दिला पा रहे हैं।
Read More »महापौर ने सुनी लोगों की समस्याऐं
फिरोजाबाद। जन सामान्य की शिकायतों को त्वरित निस्तारण कराये जाने के संबंध में महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के जीवाराम हॉल में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मेयर नूतन राठौर ने अपर नगर आयुक्त अरविंद राय की मौजूदगी में एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनी। ज्यादातार शिकायतें पेयजल, सड़क निर्माण, सफाई, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित रही। महापौर ने लोगों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियता जल तारकेश्वर पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिह, कर निर्धारण अधिकारी पुष्पा राठौर के अलावा नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद महापौर ने वार्ड सं. 44 के मौहल्ला सुहाग नगर में चल रहे हॉटमिक्स सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
Read More »सिपाही की हुई अचानक से मौत, हाई अटैक की आशंका
फिरोजाबाद। आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही की जो कि शिकोहाबाद के शोभनपुर निवासी है अचानक से तबियत बिगडी और मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।बताते चलें थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शोभनपुर नगला कोल्हू निवासी रामवीर सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र 46 वर्ष आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात है वह अपने घर शिकोहाबाद के शोभनपुर नगला कोल्हू आया था।
Read More »दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, दोनों तरफ से छह घायल
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गये, एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुये। लडकी को घेरने को लेकर विवाद सामने आया है।थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ निवासी योगेश की भतीजी ने उन्हें बताया कि परसो गांव के ही लडके ने समर से पानी भरने जाने के दौरान घर में घेर लिया था जिस पर वह उसके परिवार के लोग उक्त लोगों से बात करने गये तो आरोप है विवाद बढा और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई।
Read More »नहर पुल के पास बहते युवक का शव बाहर निकाला,हुई शिनाख्त
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र की खड़ीत नहर पुल के पास एक युवक का शव बहते हुए दिखा। शव दिखने पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जनपद एटा के थाना पिलुआ के गांव नगला धर्मपुर निवासी प्रीतम सिंह उर्फ पीतांबर पुत्र होडल सिंह सोमवार की सुबह शौच करने नहर की तरफ गए थे तभी अचानक पैर फिसलने से नहर में डूब गए। नहर में डूबते देख आसपास के लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। परिजनों ने पुलिस को सूचना करने के साथ ही प्रीतम सिंह को नहर में तलाशना शुरू कर दिया।
Read More »परिवार नियोजन, हेल्थ एजूकेशन विषय पर दी गई जानकारी
फिरोजाबाद। शहर के लेडी फातिमा पीएचसी में सास, बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन को लेकर जानकारी दी गई।
शहर के लेडी फातिमा पीएचसी में सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आशा बहनें साथ ही मौजूद क्षेत्रवासियों को परिवार नियोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। डाक्टर इमरान, सलीम फार्मासिस्ट, पवन चौधरी, मीरा देवी के साथ समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहा। कार्यक्रम में डाक्टर इमरान ने परिवार नियोजन, हेल्थ एजूकेशन के बारे में सभी को विस्तार से समझाया, मोटिवेट भी किया गया।
मजदूर को ढाई हजार ईटें ढोने के बाद मेहनताना मांगने पर मिली पिटाई
फिरोजाबाद। थाना जसराना के मोगरा गांव में एक मजदूर द्वारा ढाई हजार ईटें ट्रैक्टर ट्राली मे लादने के बाद जब मेहनताना मांगा गई तो बदले में उसे पिटाई मिली, फिलहाल थाना पुलिस को अवगत करा उसे मेडिकल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया।बताते चलें थाना जसराना क्षेत्र गांव मोगरा निवासी रामजीलाल पुत्र बनवारीलाल ने गांव के ही सुखवीर के यहां ढाई हजार ईटें लदवाने के बाद जब उसने इस मेहनत के पैसे मांगे तो आरोप था उसे दबंगई दिखाते हुये पीट दिया गया, जिससे वह घायल हो गया, पुलिस ने उसका मेडिकल व उपचार जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।
Read More »बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल
हाथरस। अलीगढ़ रोड़ स्थित नवग्रह मंदिर के पास आज एक रोडवेज बस ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनको लोगों ने तत्काल निकाला। भगवान का शुक्र रहा कि किसी को गंभीर चोट नही आयी।अलीगढ़ रोड पर आज नवग्रह मंदिर के पास एक रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से मंडी की ओर से ई-रिक्शा में सवारी भर कर उसका चालक शहर की ओर आ रहा था कि तभी नवग्रह मंदिर के पास पहुंचते ही शहर की ओर से जा रही रोडवेज बस ने टिर्री को टक्कर मार दी।
Read More »जिला कारागार का डीजे, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण: कैदियों से पूछी परेशानी
हाथरस। जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार, जिलाजिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिव कुमारी व जेलर प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एंव उप कारापाल उपस्थित थे। निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश द्वारा जेलर प्रमोद कुमार सिंह से कारागार में निरूद्ध बन्दियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तो जेलर द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में जनपद हाथरस से सम्बन्धित कुल 1150 बन्दी निरूद्ध हैं, जिनमें 1102 पुरूष तथा 40 महिलाएं व 18 से 21 वर्ष के 8 किशोर एवं एक महिला के साथ 1 बच्चा है।
Read More »सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान
पालिका ने कसी कमरःप्लास्टिक लाओ कपड़े का थैला ले जाओ-आशीष
हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत शासन द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम ‘रेस’ रीडक्शन अवेयरनेस सरक्यूलर सोल्यूशंस एण्ड (एम) एंगेजमेंट अभियान आयोजित किया जायेगा। जो कि प्रत्येक विभाग में 29 जून से 3 जुलाई तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाना है। “रेस’’ अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध, प्रबन्धन तथा विकल्पों पर सभी सार्वजनिक स्थल पर जागरूकता कार्यस्थल का आयोजन किया जाना है। नगर पालिका परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कमर कस ली गयी है।पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा बताया गया है कि नगर में स्थित सभी स्कूलों, दुकानों, मार्केटों में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर चलाये जा रहे हैं।