Friday, November 29, 2024
Breaking News

हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का किया विरोध

मैथा, कानपुर देहात। हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिन किये गये लाठी चार्ज से मैथा तहसील के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के खिलाफ तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस अमानवीय कृत्य में कई अधिवक्ता घायल हो गए। उक्त कार्यवाही में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे क्षुब्ध होकर लायर्स एसोसिएशन मैथा के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए मांग करते हैं कि लाठी चार्ज में घायल प्रत्येक अधिवक्ता को पांच लाख रुपए की धनराशि व दोषी पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही के साथ अविलम्ब गिरफ्तारी की जाये तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश किया जाय।

Read More »

18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणाबद्ध आंदोलन की दी धमकी

अकबरपुर, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत 4 सितम्बर को होने वाले बेसिक शिक्षा कार्यालय पर जिला स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन तथा ब्लाक स्तरीय समस्याओं को लेकर सदर ब्लाक अकबरपुर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण बैठक बी० आर० सी० प्रांगण में आयोजित की गई तथा पूरे जोश के साथ संकल्प लिया गया कि धरने को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदर ब्लाक अकबरपुर की शिक्षक एवं शिक्षिकायें भारी संख्या में भागीदारी की भूमिका निभाएंगें।

Read More »

श्री कृष्ण जन्म स्थान से निकलेगी भव्य श्री कृष्ण शोभायात्रा

मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण के जन्म से पूर्व सात सितंबर को प्रातः आठ बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के लिए व्यवस्थाएं निर्धारित किए जाने के लिए बुधवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया कि शोभायात्रा पोतरा कुंड से महाविद्या कॉलोनी होते हुए गोविंद नगर थाना, शीतल रीजेंसी होटल से होकर डीग गेट पुलिस चौकी और श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर एक तक निकली जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने शोभायात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा पूरी गरिमा के साथ भव्यता से निकाली जाए। जो कलाकार एवं कलाकारों की मंडली शोभायात्रा में सम्मिलित हों, वे क्रम से आगे बढ़ें। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पहले ही सभी मंडलियों और कलाकारों के नाम फाइनल कर उनका क्रम तय कर दिया जाए। जो समाजसेवी शोभायात्रा के दौरान मार्ग में कलाकारों को स्वल्पाहार कराएं, वे यह सुनिश्चित कर लें कि मार्ग में गंदगी न हो। कोशिश हो कि स्वल्पाहार बंद डिब्बे में ही कलाकारों दिया जाए।

Read More »

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

हाथरस।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो के साथ संवाद किया जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Read More »

दुर्वासा ऋषि आश्रम में आकर विशाल भंडारा का आयोजन

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात । ब्लाक सरवनखेड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मगंटा में द्वितीय दिन धनुष भंग एवम् विशाल भंडारा में बिठूर विधानसभा अभिजीत सिंह सांगा और अनूप सिंह जादौन पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के दुर्वासा ऋषि आश्रम में दर्शन कर प्रसाद चखा। सरवनखेडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगंटा में द्वितीय दिन धनुष भंग लीला दिखाया गया जिसमें ग्रामवासी एंव क्षेत्रवासी मिलकर लीला का आनंद लिया प्रभु श्री राम धनुष तोड़कर विवाह किया। तत्पश्चात् लक्ष्मण और परशुराम का बहुत ही शानदार संवाद हुआ और परशुराम लक्ष्मण संवाद सुबह तक चला। इसमें लोगों ने एवं बुजुर्गों ने बहुत ही गहनता से संवाद को सुना प्रातः से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Read More »

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात व्यवस्था पर हुई चर्चा

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, परिवहन अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधि नियमों का पालन करने के दृष्टिगत छात्र/छात्राओं सहित आम नागरिका को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें। उन्होंने नेशनल हाईवे के प्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया कि सभी कट्स पर रेडियम एवं डेलीकेटर को व्यवस्थित करा दिया जाए।

Read More »

आलू बीज उत्पादन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रसंस्कृत प्रजाति के आलू बीज उत्पादन हेतु निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र०, द्वारा जनपद में आलू विकास नीति- 2014 के अन्तर्गत निजी क्षेत्र के कृषक प्रक्षेत्र पर प्रसस्करण प्रजाति के आलू बीज उत्पादन को प्रोत्साहन योजनान्तर्गत कृषकों को बुवाई के पश्चात उ0प्र0 राज्य बीज प्रमाणी करण संस्था से पंजीकरण, निरीक्षण, ग्रेडिंग, पैकिंग एवं टैगिंग कराने के उपरान्त रू0 25000.00 प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को उनके बैंक खाते में अनुदान की धनराशि स्थानान्तरित किये जाने का प्राविधान है। योजना के अन्तर्गत इच्छुक कृषकों का आनॅलाइन पंजीकरण उद्यान विभाग की।

Read More »

इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के विरोध में उतरे ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

संतकबीरनगर। पक्की सड़क पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया। प्रदर्शन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पक्की सड़क निर्माण कराए जाने की की मांग। दुधारा थाना क्षेत्र के चाई खुर्द गाँव को को राजापुर सरैया व थूरौंडा चौराहे से जोड़ने वाली पक्की सड़क पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। वहीं दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए उक्त मार्ग को पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी कोसों पर प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों नेबताया है कि उक्त सड़क से किसानों की गन्ना लदी ट्रालियां व अन्य अन्य भारी वाहन जाते हैं जिस पर एक बेनाम ठेकेदार द्वारा पक्की सड़क को तोड़कर इंटरलॉकिंग रोड बनाया जा रहा है जो आवागमन के लिए काफी शर्करा भी कर दिया जा रहा है। जिस पर आवागमन करना काफी कठिन है। जनहित में उक्त मार्ग को डामर सड़क का निर्माण कराया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

माता गायत्री जयन्ती एवं श्रावणी पर्व एक साथ मनाया

मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा अपने प्रधान कार्यालय वाटी वाली कुंज में संस्कृत दिवस, माता गायत्री जयंती एवं श्रावणी पर्व एक साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम महंत हरकिशन दास विद्या निकेतन में संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य ज्योतिष आचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बनाया गया। इस अवसर पर 25 छात्राओं ने इसमें भाग लिया जिसमें एक से लेकर पांच तक के 12 बच्चे जिन्होंने गायत्री माता के मंत्र स्वस्तिवाचन आदि सुनाएं एवं 6 से लेकर 8 तक के 12 बच्चों ने संस्कृत भाषा में संस्कृत का श्लोक और एवं उच्चारण हिंदी अनुवाद में किया जिनमें से निर्णायक मंडल स्कूल की प्रधानाचार्य दिवाकर आचार्य एवं मुख्य अतिथियों द्वारा कुमारी साजिया प्रथम कुमारी काजल द्वितीय एवं मास्टर नासिर को तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र स्कूल बैग पेन पेंसिल ज्योमेट्री बॉक्स सहित मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित कर प्रदान किए गए। इस अवसर पर महेश त्यागी डालचंद, दिवाकर आचार्य द्वारा संस्कृत भाषा पर बच्चों को उनके द्वारा सुनाए गए स्वस्तिवाचन आदि पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि संस्कृत भाषा ही सबसे सरल भाषा है। इसका उपयोग बच्चों को ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।

Read More »

निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए निवेशकों की मदद करें जिलाधिकारीः मुख्य सचिव

लखनऊ । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले जनपदों को प्रोत्साहित किया और खराब प्रदर्शन वाले जनपदों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
डिजिटल क्राप सर्वे की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि क्रॉप सर्वे राजस्व कर्मियों का मूलतः कार्य है, कृषि विभाग द्वारा केवल सहयोग किया जा रहा है। सर्वे में सभी राजस्व कर्मियों की सहभागिता होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर पंचायतीराज विभाग के कर्मियों का सहयोग लिया जा सकता है। जहां भी डिजिटल क्रॉप सर्वे हो रहा वहां मैनुअल खसरा भरने की जरूरत नहीं है। सर्वे कार्य की सही रिपोर्टिंग राजस्व कर्मियों के काम आसान और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर ई-सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने ई-पड़ताल का नाम ई-खसरा (ई-पड़ताल) रखने के निर्देश दिए।

Read More »