Monday, September 23, 2024
Breaking News

शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की एनएसए की कार्यवाही

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीते दिनो शराब माफियाओं द्वारा बेची गई जहरीली शराब से हुई 8 मौतों और दर्जनभर से ज्यादा लोग बीमार हो गये थे। इनके आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी एवं एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबारियो के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की थी। अवैध शराब व अवैध केमिकल की भी बरामदगी हुई थी। जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत आदेश किए गए। ज्ञात हो बीती 8 मार्च से 10 मार्च तक के मध्य घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखइयापुर व ग्राम खदरी में जहरीली शराब पीने के कारण 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। जिस के संबंध में थाना घाटमपुर में मुकदमा अपराध संख्या 211/19 धारा 272/304; 60 आबकारी अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 214/19 धारा 272 /304,60A आबकारी अधिनियम सहित करीब आधा दर्जन मुकदमे आरोपियों पर लिखे गए थे।

Read More »

नमाज के विरोध में किया गया हनुमान चालीसा पाठ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिदों के बाहर सड़को पर नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुये हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर एक घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने मस्जिदों के बाहर सड़को पर मुस्लिम समाज द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज का जमकर विरोध करते यह एलान किया है की कसबे में हनुमान मंदिरो के बाहर सड़को पर हर मगंलवार को तब तक हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जायेगा जब तक मस्जिदों के बाहर सड़को पर नमाज पढ़ना बंद नहीं किया जायेगा।
मंगलवार को हाथरस जिले के क़स्बा सिकंदराराऊ क्षेत्र के तिराहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर सेंकडो की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने पंहुचकर मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का महापाठ किया। आपको बता दे हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिदों बाहर सड़को पर नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुये की है। साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने यह एलान भी किया है की जब तक मस्जिदों के बाहर सड़को पर मुस्लिम समाज द्वारा नमाज पढ़ना बंद नहीं किया जायेगा तब तक हर मंगलवार को हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे चाहे इसके लिए उनको प्रशासन अनुमति दे या न दे।

Read More »

शिकायत न आये तभी जनपद की महिलाएं व बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे-अरूणिमा चन्द्रा

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। अरूणिमा चन्द्रा नीति आयोग भारत सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला सेवा योजन अधिकारी सहित जनपद के विकास में अहम भूमिका रखने वाले विभागों के साथ बैठक की।
उन्होनें बैठक के दौरान बताया कि जनपद विकास कार्यो में पीछे रह जाने पर नीति आयोग ने जनपदो का चिन्हाकंन किया है। अधिकारियों का ध्यान इस जनपद के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा हो। मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बाल विकास अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि दोनों विभाग आपसी समन्वय बनाकर स्वास्थ्य, एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना होगा उनके दवाईयाॅ समय से उपलब्ध कराना एवं टीकाकरण, वजन सहित अन्य जाॅचो को समय-समय पर कराये शिकायत न आये तभी जनपद के बच्चे एवं महिलाएं स्वस्थ्य रहेगी।

Read More »

जरूरत एक मजबूत विपक्ष की…

कांग्रेस अब भी लोकसभा की चुनावी हार के बाद राहुल के इस्तीफे पर ही बहस-मंथन में जुटी है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को अब इससे उबरना चाहिए। कांग्रेस जिस दौर से गुजर रही है, उसमें पार्टी को स्वयं के आंकलन की जरूरत है। आज देश में एक मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है। चुनावी दौर में जो सियासी हथकंडे अपनाए गए वो बड़े अजब-गजब थे। यह जो ढकोसले वाली राजनीति का चलन शुरू हुआ है, उससे आप जनता का दिल नहीं जीत सकते, फिर चाहे वह मंदिर जाने से लेकर यज्ञोपवीत पहनना हो या फिर टोपी पहनना। चाहे वह कोई भी दल हो। आज जनता मुद्दे पर ही बात करना चाहती है।
कर्नाटक में इन दिनों नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू है और गठबंधन टूट रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि देश में सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस को सियासी रणनीति बदलने की जरूरत है। यह लोकतंत्र के प्रति उसकी जिम्मेदारी है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी की सत्ता पक्ष की आलोचना के लिये एक मजबूत विपक्ष हो। कांग्रेस के लिये जरूरी है कि अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए वह यह जगह भरे। विलाप नहीं, संघर्ष के जरिये। दिखावे की राजनीति से दूर होकर आप काम करिए… लोगों से जमीन पर जुड़िये… एसी कमरे में बैठकर राजनीति नहीं होती… जनता की तकलीफ, दर्द और परेशानियों को समझे। सिर्फ दिखावे की राजनीति के जरिये नहीं। जनता का दिल जीतिए… दूसरे पर कीचड़ उछालने से कुछ नहीं होगा.. अभी सिर्फ जमीं पर पैर जमाइए..खड़े होइए… हमारे भारत को जानिये पहचानिए।

Read More »

मंत्रिमंडल ने 15वें वित्‍त आयोग के विचारार्थ विषयों में संशोधनों को मंजूरी दी

रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त कोष की चिंताओं के समाधान के लिए प्रावधान
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्‍त आयोग द्वारा रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्त‍, सुरक्षित और सतत धनराशि के आवंटन से जुड़ी चिंताओं के समाधान के लिए जरूरी संशोधनों को मंजूरी दे दी है।
15वें वित्‍त आयोग का गठन वित्‍त आयोग (अतिरिक्‍त प्रावधान) अधिनियम, 1951 और संविधान के अनुच्‍छेद 280 (1) के तहत 27 नवंबर, 2017 को राष्‍ट्रपति द्वारा किया गया था। आवश्‍यकताओं के अनुरूप वित्‍त आयोग का गठन 1 अप्रैल, 2020 से अगले पांच वर्षों तक के लिए आवश्‍यक सुझाव देने के लिए किया गया है।
आयोग के विचारार्थ विषयों में रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त वित्‍तीय संसाधन सुनिश्चित करने का प्रस्‍ताव किया गया है। संशोधनों के तहत 15वां वित्‍त आयोग रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त वित्‍तीय स्रोतों की व्‍यवस्‍था के लिए कोई अलग प्रणाली विकसित करने की जरूरत का पता लगाएगा और साथ ही यह भी देखेगा किस तरह इस प्रणाली को लागू किया जा सकता है।

Read More »

खेल खेल में शिक्षा का ज्ञान के तहत खेल सामग्री का वितरण

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मॉडल ऑगनवाडी केन्द्र बनाने हेतु रोजा संस्थान द्वारा पोषण शिक्षा लर्निंग कार्नर के रूप में विकसित ऑगनवाडी केंद्र भीषमपुर में पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में रूचि बढाने हेतु रोजा संस्थान के सहयोग से खेल सामग्री का वितरण बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया द्वारा किया गया।
रोजा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को चाइल्ड राइट एण्ड यू ( क्राई ) नई दिल्ली के सहयोग से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा ज्ञान हेतु ,खेलने के लिये खेल सामग्री का वितरण ऑगनवाडी केन्द्र भीषमपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश गुप्ता द्वारा किया गया।
सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन मे कहा कि इस खेल सामग्री के उपयोग से बच्चों में रूचि बढेगी, कार्यकर्त्री को सिखाने पढाने में आसानी होगी,तथा गुणवत्तापूर्ण सीख बच्चों को मिलेगी।

Read More »

बांग्लादेश से 32 भारतीय नौकाओं को स्वदेश लाया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बांग्लादेश कोस्ट गार्ड के साथ सम्मिलित ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) द्वारा 16 जुलाई, 2019 को 516 मछुआरों सहित 32 भारतीय नौकाओं को सफलतापूर्वक स्वदेश लाया गया। बंगाल की खाड़ी में खराब मौसम के कारण भारतीय नौकाएं समुद्र में फंस गई थी। भारतीय नौकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा से 135 किलोमीटर दूर बांग्लादेश के पायरा पोर्ट में शरण ली थी।
बांग्लादेश कोस्ट गार्ड के जहाज मंसूर अली और साधिनी बांग्ला ने भारतीय नौकाओं को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा तक मार्गरक्षण किया और इन्हें आईसीजी के जहाज विजय तथा अनमोल को औपचारिक रूप से सौंप दिया। मछुआरों के साथ नौकाओं को काकद्वीप समुद्र तट लाया जहां उन्हें राज्य मत्स्य प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया।
बांग्लादेश कोस्ट गार्ड ने यह नेक कार्य ऐसे समय में किया है जब बांग्लादेश कोस्ट गार्ड का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में भारत के साथ वार्षिक जोनल/क्षेत्रीय कमांडर बैठक प्रक्रिया में है।

Read More »

इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच रेल संपर्क को बढ़ावा

मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद और मुगलसराय (अब पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन) के बीच 150 किलोमीटर लंबी तीसरी रेललाइन के निर्माण को मंजूरी दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्र सरकार ने सघन रेल यातायात वाले इलाहाबाद और मुगलसराय (अब पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन) रेलमार्ग पर 150 किलोमीटर लंबी तीसरी रेललाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज इसका अनुमोदन किया। कुल 2649.44 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना 2023-24 तक पूरी हो जाएगी। परियोजना का क्रियान्‍वयन उत्‍तर मध्‍य रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा किया जाएगा।

Read More »

उत्‍तर प्रदेश में रेल संपर्क को प्रोत्‍साहन

सहजनवा और दोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर लम्‍बी नई रेल लाइन के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी
दोहरीघाट-सहजनवा के बीच नई रेललाइन बनने से छपरा से लखनऊ के लिए गोरखपुर से अलग वैकल्पिक मार्ग उपलब्‍ध होगा
परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 19.48 लाख कार्य दिवस के लिए प्रत्‍यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे
परियेाजना की अनुमानित लागत 1319.75 करोड़ रुपये है। परियोजना का काम 2023-24 तक पूरा हो जाएगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। धानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने उत्‍तर प्रदेश में सहजनवा और दोहरीघाट के बीच (81.17 किलोमीटर) लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के निर्माण पर कुल 1319.75 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। परियोजना का काम 2023-24 तक पूरा हो जाएगा। परियोजना का क्रियान्‍वयन उत्‍तर पूर्वी रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा किया जाएगा।
परियोजना ऐसी जगह शुरू की गई है जो सघन आबादी, आर्थिक रूप से पिछड़े और सड़क संपर्क सुविधाओं के अभाव वाला इलाका है। प्रस्‍तावित परियोजना से स्‍थानीय लोगों को रेल संपर्क सुविधा मिलने के साथ ही लघु उद्योगों के विकास में भी मदद मिलेगी। परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 19.48 लाख कार्य दिवस के लिए प्रत्‍यक्ष रोजगार के अवसर भी उपलब्‍ध होंगे।

Read More »

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को रू 4-4 लाख की दी आर्थिक सहायता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि व साथ में उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्याम लाल बाल्मीकि जनपद कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत सफाई कर्मचारियों को नही होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों को सारी सुविधाएं देकर कार्य कराना चाहिए। अगर इसमंे किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसे अवगत कराया जाये।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने विगत दिनों हुई रूरा में सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियचों स्व0 सोनू बाल्मीकि तथा स्व0 नरेन्द्र बाल्मीकि की मृत्यु होने वाले परिजनों से भेंट कर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत स्व0 सोनू के पिता गोलन व स्व0 नरेन्द्र सिंह की पुत्री कु0 पिंकी को 4-4 लाख रू0 की आर्थिक राशि सौपते हुए उन्होंने कहा कि अभी और सहायता राशि दी जायेगी।

Read More »