Sunday, September 22, 2024
Breaking News

अतिरिक्त दहेज नहीं देने पर लड़की पक्ष वालों को पीटा गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खादर में रहने वाले रवि कुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि उसकी लड़की सपना की शादी विजय के संग तय की गई थी। शादी के दिन लड़के के परिवार वाले अतिरिक्त रुपये की मांग करने लगे तभी मामला बिगड़ने पर लड़के के पक्ष वालों ने लड़की के पक्ष में आये लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे लड़की के पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये जिसके बाद लड़की के पक्ष ने इकदिल थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की लड़की के पक्ष के शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के के पक्ष के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।

Read More »

दबंग पड़ोसी ने दीवार तोड़ कर ईटें चोरी की

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबरपुर में दबंग ने पड़ोसी की दीवार तोड़ कर उसकी ईटें चोरी कर ली है। पीड़ित ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरबल अकबरपुर निवासी पीड़ित मुन्नू शाह ने सजेती पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी नहीं है बच्चों के पालन पोषण के लिए मैं दर-दर भटकता रहता हूं पड़ोस में रहने वाले गफ्फार का परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। 26 जून को तड़के सुबह गफ्फार, गुफरान, सलमान, आमिर एवं गफ्फार की बहूएं व पत्नी ने दबंगई के बल पर मेरे सहन की दीवार तोड़कर मेरी दीवार की ईटें अपने घर में जबरन रख ली है। दबंग परिवार मेरे सहन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। समाचार पत्र विक्रेता संघ के मंत्री प्रमोद पाल की माता केस कली पाल का कैंसर की बीमारी के चलते बीती 23 जून की प्रातः स्वर्गवास हो गया था। आज समाचार पत्र विक्रेता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री बृजेश अवस्थी, उपाध्यक्ष जय नारायण दीक्षित, प्रचार मंत्री राजू गुप्ता ,उप मंत्री अजीत भदोरिया, संयुक्त मंत्री सतीश बाजपेई, पंकज पांडे, हरीश चंद्र अवस्थी, अशोक दीक्षित, समाचार पत्र विक्रेता संघ के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति व दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने दुखी प्रमोद पाल के घर पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया।

Read More »

समस्त नालों की जांच रिपोर्ट 29 जून तक मांगी

कानपुर। शहर में पहली बारिश के चलते दिखी जल भराव की समस्या का निस्तारण के सम्बंध में जिला अधिकारी द्वारा जोनल अधिकारियों से एक्शन प्लान मांगा गया जिसे 29 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए पूंछा गया कि उनके क्षेत्रो में किस कारण से जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई तथा कैसे उसका निस्तारण हो एक एक बिंदु पर एक एक प्वाइंटवार निस्तारण के साथ उसका समाधान भी हो जाये। किसी भी स्थिति में उनके क्षेत्रों में दोबारा जल भराव की समस्या तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जनता को जल भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए केवल और केवल नगर निगम ही जिम्मेदार है। जोन-1 के एचसीए रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य नहीं हुआ जिसकी वजह से जल भराव की समस्या उनके जोन में उत्पन्न हुई तथा विगत 10 दिनों से वे छुट्टी पर भी है इससे उनकी लापरवाही प्रतीत होती है। उनके खिलाफ एडवर्स इंट्री देते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त जोनल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप के क्षेत्र में जल भराव की समस्या अब हुई तो उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। समस्त नालों की सफाई की जांच हेतु जिलाधिकारी ने 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को नालों की सफाई हेतु जांच कराने के निर्देश दिये जिसमें उनको 275 नालों की जांच 29 जून तक करनी है ।

Read More »

सरकारी अस्पतालों के लिए बजट मंगाने के लिए सूची मांगी

कानपुर। शासन को भेजने के लिये बुधवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने स्वास्थ्य शिक्षा के सम्बन्ध में बैठक की जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है। ऐसे भवनों की सूचना दी जाये ताकि वह उनके लिये बजट की माँग कर सके। शासन चाहता है कि कानपुर जैसे महानगर में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। पी0डब्लू0डी0 एवं के0डी0ए0 को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है कि अपने इन्जीनियर्स की सेवाएं वह हास्पिटल को भी दें ताकि हास्पिटल आदि बनाने में उनका सहयोग लिया जा सके।
कैंसर हास्पिटल में बने नये भवन में रैम्प नहीं है इस पर मण्डलायुक्त द्वारा पूछा गया कि रैम्प नक्शे में स्वीकृत है या नहीं, रैम्प स्वीकृत बताया गया। इस पर उन्होंने कहा कि रैम्प अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भवन, स्टाफ और उपकरण की कमी नही रहनी चाहिये। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वह अतिक्रमण को हटवायें इसके लिये सी0डी0ओ0 को नामित करते हुए निर्देशित किया कि वे अतिक्रमण को हटवायें। हृदय रोग संस्थान के निदेशक ने बताया कि 200 शैय्या के अलावा और बेडों की आवश्यकता है। अतः इसके लिये भवन की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए आगणन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने आवश्यकतानुसार स्टाफ, भवन एवं उपकरणें हेतु प्रस्ताव प्राचार्य मेडिकल कालेज एवं हैलट हेतु भेजने के लिये निर्देशित किया तथा बिजली के बिलों के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि आंकलन पूर्व में ही कर लें कि कितनी बिजली खर्च होगी। शासन को भेेजे जाने वाले प्रस्ताव के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि फेस वाईज प्रस्ताव भेजें ताकि शासन पर एकदम भार न आये। विद्यार्थियों हेतु हास्टल आदि के निर्माण आदि के प्रस्ताव भी भेजे जायें ताकि विद्यार्थियों को रहने की सुविधा हो जाये। पुराने भवनों की जाँच भी जरूरी है ताकि उनके स्थानों पर नये भवन की स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाये।

Read More »

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयन्ती पर गोष्ठी का आयोजन किया

कानपुर। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के संयोजन में सामाजिक न्याय की पहल करने वाले कोल्हापुर नरेश राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज का जयंती समारोह स्थानीय बर्रा-7 बाईपास रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम के सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार ने की। छत्रपति शाहू जी महाराज के चित्र पर भव्य माल्यापर्ण के बाद आयोजित गोष्ठी में वक्तओं ने उनके जीवन और कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज एक संवेदनशील राजा थे जो अपने राज्य में भेष बदलकर जनता के दुख दर्द का हाल चाल लिया करते थे और समस्याओं का न्यायपूर्ण निवारण करते थे और दोषी अधिकारियों को भी दण्डित करते थे। सभी धर्मों का उन्होंने आदर करते हुए सबको समानता से जीने का अधिकार दिया, महिलाओं और गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार, किसानों की उन्नति हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहे। उनके साहसी और न्यापूर्ण कार्यों के कारण सम्पूर्ण देश उन्हें श्रद्धा से याद करता है। जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार ने हाल ही में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने उनके नाम पर षोधपीठ की स्थापना की सहमति प्रदान की है।
इसी के साथ महाराष्ट्र की मराठा महासभा ने सौ वर्श पूर्व 1919 में फूलबाग कानपुर में शाहूजी को ‘‘राजर्षि’’ उपाधि से अलंकृत करने के उपलक्ष्य में राजर्षि कृतज्ञता परिषद गठित कर महासभा कानपुर इकाई के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर भव्य सम्मान किया। गोष्ठी का संचालन संजय कटियार ने किया।

Read More »

नाला साफ कराए जाने की मांग उपजिलाधिकारी मैंथा को ज्ञापन सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र में बरसात की वजह से बाढ़ जैसी आपात स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण पिछले वर्ष ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार बारिश शुरु होने से पहले ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधन उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि को ज्ञापन सौंपा और सूपा नाला साफ करवाए जाने की मांग की। जिससे पिछले वर्ष सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाने से आपात स्थिति उत्पन्न हो गई थी मित्रसेनपुर, बारनपुर, जसवंतपुर, बहादुरपुर, बड़ागांव, औरंगाबाद अहमदाबाद, देवीपुर, काशीपुर ग्राम सभाओं से होकर सुपर नाला गुजरता है। जबकि कई वर्षों से सुपर नाला की सफाई व खुदाई का काम नहीं कराया गया जिसमें 47 गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

Read More »

जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं के गुणवत्ता में लापरवाही क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत एवं अन्य निर्माण कार्य के प्रगति के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के गुणवत्ता में लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही कहा कार्य समयावधि में पूर्ण हो इसके लिए निरन्तर कार्य कराकर हस्तान्तरित करे, शिथिलता व धनउगाही की बात संज्ञान में आयी तो जेल का हवा खाना तय होगा।
बैठक के दौरान माहामाया पालिटेक्निक धानापुर के प्रधानाचार्य द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव को दी। राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैयदराजा में निर्माणाधीन छात्रावास की प्रगति मन्द होने पर निर्माण एंजेसी को जमकर फटकार लगायी हिदातय देते हुये कहा कि कार्य को तीव्र गति से कहाकर पूर्ण किया जाय अन्यथा एंजेसी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ ब्लैकलिस्टेड घोषित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड चकिया के निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल गरला की गुणवत्ता की जाॅच कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दी।

Read More »

सूखा और बाढ़ से निपटने के लिए एक व्‍यापक पहल की जरूरत

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा मानसून की अनिश्चितता के कारण देश में एक बड़ी समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई है। बाढ़ प्रबंधन के मुद्दे पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए, जल शक्ति मंत्री ने कहा कि देश में सूखा और बाढ़, दोनों समस्‍याओं से निपटने के लिए का व्‍यापक पहल की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय जल आयोग जल्‍द ही अपनी स्‍थापना का 75वां वर्ष मनाने जा रहा है, ऐसे में इस संगठन के अनुभवों का लाभ लेते हुए व्‍यावहारिक समाधान ढूंढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर जल शक्ति राज्‍य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि असम और उत्तर बिहार जैसे राज्‍य प्रत्‍येक वर्ष बाढ़ का सामना करते हैं, किन्‍तु नई प्रौद्योगिकी के आने से, केन्‍द्रीय जल आयोग तीन से चार दिन पहले बाढ़ का पूर्वानुमान करने में समर्थ हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि दोषपूर्ण आयोजना के कारण हमारे कई शहरों में मानसून के दौरान जल जमाव की समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है। उन्‍होंने कहा कि इन समस्‍याओं को दूर करने के लिए स्‍थानीय निकायों को केन्‍द्रीय एजेंसियों के साथ समन्‍वयपूर्वक को काम करना चाहिए।

Read More »

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के तहत गठित मधुमक्‍खी पालन विकास समिति की रिपोर्ट जारी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के तहत गठित मधुमक्‍खी पालन विकास समिति (बीडीसी) ने आज अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस समिति का गठन प्रो. देबरॉय की अध्‍यक्षता में किया गया है। बीडीसी का गठन भारत में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के नए तौर तरीकों की पहचान करने के उद्देश्य से किया गया है ताकि इसके जरिए कृषि उत्पादकता, रोजगार सृजन और पोषण सुरक्षा बढ़ाने तथा जैव विविधता को संक्षित रखने में मदद मिल सके। इसके अलावा, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में भी मधुमक्खी पालन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Read More »