Sunday, September 22, 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चार सखी बूथ चिन्हित

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अधिकारियों द्वारा जनपद में चार सखी बूथ चिन्हित किये गये है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक बूथ चिन्हित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा के चिन्हित बूथों पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में महिलाओं की तैनाती की जायेगी। यहाॅ की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला कार्मिको पर ही रहेगी। उन्होनें बताया कि सखी बूथों के लिए सम्पूर्ण दायित्व महिला कार्मिको पर ही रहेगा महिला कार्मिको को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।  श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 64 महिला कार्मिको को बुलाया गया था जिसमें से 32 महिला कार्मिको का चयन किया गया।

Read More »

क्यों नहीं छू पा रहा है सत्तर की सीमा को मतदान का प्रतिशत डॉ॰दीपकुमार शुक्ल

चुनाव आयोग तथा विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों के लाख प्रयास के बावजूद भी मतदान का प्रतिशत सत्तर की सीमा को नहीं छू पा रहा है। क्या देश के तीस प्रतिशत से भी अधिक मतदाता लोकतान्त्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता के प्रति अभी तक जागरूक नहीं हो पाये हैं या फिर इसका कारण कुछ और है? इस तीस प्रतिशत में वे मतदाता शामिल नहीं हैं जिनका नाम चुनाव कर्मियों की कृपा से मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है या फिर हटा दिया गया है। यदि इन सबको भी जोड़ लिया जाये तो पूरे देश में चालीस प्रतिशत से भी अधिक मतदाता किसी न किसी कारणवश मतदान से वंचित रहते हैं। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण समाप्त हो चुके हैं। पांचवें चरण का भी चुनाव शीघ्र ही सम्पन्न हो जाएगा। बीते चार चरणों के मतदान का प्रतिशत 62 से 68 के बीच ही रहा है। जो कि 2014 के सभी नौ चरणों के औसत मतदान प्रतिशत 66.38 के आसपास ही है।

Read More »

क्या है सुन्दरता का मापदण्ड?

हाल ही में आइआइटी में पढने वाली एक लड़की के आत्महत्या करने की खबर आई कारण कि वो मोटी थी उसे अपने मोटा होना इतना शर्मिंदा करता था की वो अवसाद में चली गयी उसका अपनी परीक्षाओं में अव्वल आना भी उसे इस दुःख से बहार नहीं कर पाया यानी उसकी बौधिक क्षमता शारीरक आकर्षण से हार गयी दरअसल। आज हम जिस युग में जी रहे हैं वो एक ऐसा वैज्ञानिक और औद्योगिक युग है जहाँ भौतिकवाद अपने चरम पर है। इस युग में हर चीज का कृत्रिम उत्पादन हो रहा है। ये वो दौर है जिसमें ईश्वर की बनाई दुनिया से इतर मनुष्य ने एक नई दुनिया का ही अविष्कार कर लिया है यानी कि वर्चुअल वर्ल्ड। इतना ही नहीं बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशल इनटेलीजेंस ने भी इस युग में अपनी क्रांतिकारी आमद दर्ज कर दी है। ऐसे दौर में सौंदर्य कैसे अछूता रह सकता था। इसलिए आज सुंदरता एक नैसर्गिक गुण नहीं रह गया है अपितु यह करोड़ों के कॉस्मेटिक उद्योग के बाज़रवाद का परिणाम बन चुका है। कॉस्मेटिक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी ने सौंदर्य की प्राकृतिक दुनिया पर कब्ज़ा कर लिया है। आज नारी को यह बताया जा रहा है कि सुंदरता वो नहीं है जो उसके पास है। बल्कि आज सुदंरता के नए मापदंड हैं और जो स्त्री इन पर खरी नहीं उतरती वो सुंदर नहीं है। परिणामस्वरूप आज की नारी इस पुरुष प्रधान समाज द्वारा तय किए गए खूबसूरती के मानकों पर खरा उतरने के लिए अपने शरीर के साथ भूखा रहने से लेकर और न जाने कितने अत्याचार कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है। सबसे बड़ी विडम्बना तो यह है कि खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं उन ब्यूटी पार्लरस में जाती हैं जिनका संचालन करने वाली महिलाओं का सुंदरता अथवा सौंदर्य के इन मानकों से दूर दूर तक कोई नाता ही नहीं होता।

Read More »

एक मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

पहले 25 अप्रैल को बदला जाना था ट्रांसफार्मर
घाटमपुर/कानपुर, देहात, शिराजी। विद्युत आपूर्ति क्षमता में वृद्धि के लिए स्थानीय विद्युत सब स्टेशन में दोगुनी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई जा रही है। विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि आर ए पी डी आर पी टाउन के अंतर्गत 33 / 11 के वी विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि पांच एम वी ए से बढ़ाकर 10 एम वी ए का कार्य दिनांक 1 मई दिन बुधवार को कराया जा रहा है। जिसके चलते घाटमपुर नगर के दोनों पोषको को घाटमपुर पोषक प्रथम व द्वितीय की विद्युत आपूर्ति दिनांक 1 मई बुधवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता जेएन कौशल ने बताया कि पहले 25 अप्रैल को ट्रांसफार्मर बदला जाना था। लेकिन चुनाव प्रक्रिया के चलते डेट आगे बढ़ाई गई है।

Read More »

चाकू से वृद्ध पर हमला कर किया घायल

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय सिकन्दरपुर बांडेपर सोमवार की दोपहर सब्जी व्यवसायी लालचन्द्र नामक 65 वर्षीय वृद्ध को एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि लालचन्द्र पास के ही गांव जलालपुर के निवासी है जो दस वर्षो से बांडेपर नामक स्थान पर सब्जी की दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की दोपहर पास के ही सिकन्दरपुर निवासी अर्जुन 28 वर्ष जो नशे में धूत बताया गया वह किसी बात को लेकर सब्जी व्यवसायी लालचन्द्र से उलझ गया तथा देखते ही देखते वृद्ध सब्जी व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया।यह वाकया देख अगल बगल के लोग तुरन्त उस नव युवक को पकड़ लिए तथा पुलिस को इस घटना की सूचना दिये। जिस पर पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर थाने लायी। इधर घायल सब्जी व्यवसायी को आस पास के लोगों व परिजनों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चाकू से घायल वृद्ध का इलाज किया जा रहा है। चाकू वृद्ध के गर्दन में लगने के कारण काफी ज्यादा खून का रिसाव हो रहा था।खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही चल रही थी।

Read More »

पेड़ से लटकता युवक का मिला शव

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पुल के पास वन विभाग के बन्द हो चुके पौधशालय में सागौन के पेड़ से लटकता एक शव को पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर शिनाख्त करवायी तो पता चला कि शव रघुनाथपुर निवासी सत्यप्रकाश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रणजीत का है। बताया गया कि रणजीत अपने घर से तीन दिन से गायब था जिसे परिजन खोज रहे थे। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी लोग भाग कर मौके पर आये, जहां रो-रो कर उनका बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर खड़ी मृतक की बाइक भी बरामद कर ली, लोगों के अनुसार मृतक के बाड़ी से दुर्गंध आ रही थी जिससे यह आभास हो रहा था कि मृतक की मौत एक दो दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया है।

Read More »

एसडीओ बमरौली के भ्रष्ट व दोहरे मापदंड से जनता में आक्रोश

एसडीओ धर्म विशेष के लोगों के घरों की करा रहे जाँच
जाँच के नाम पर हो रही है अवैध वसूली
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार के शासन में उन्ही के समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है जिससे जनता में बमरौली विधुत विभाग के एसडीओ और संविदाकर्मियों के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि हमे जाँच के नाम पर डराया व धमकाया जा रहा जिससे मनमानी वसूली की जा सके इस बारे में जब जनता ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के प्रतिनिधि चंद्रमा यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता राबिन साहू महानगर प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी को बताया तो उन्होने एसडीओ से इस बारे में बात की जिसमे एसडीओ उनको भी गोलमोल जवाब देकर मामले को रफादफा करने की कोशिश करते नजर आये।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में फर्नीचर व्यवसाई गंभीर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर फर्नीचर व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के मूसानगर कस्बा निवासी शहीद कुरैशी का पुत्र दानिश कुरेशी एडवोकेट 28 वर्ष फर्नीचर व्यवसाई है सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे दानिश बुलेट मोटरसाइकिल से मूसानगर से कानपुर जा रहा था। घाटमपुर कस्बा स्थित गजनेर तिराहे पर बाइक खड़ी कर हेलमेट ठीक करने के दौरान पीछे से आए अनियंत्रित ट्रक ने दानिश की बुलेट मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, सड़क में काफी दूर तक घिसटने से दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भतीजे के साथ स्कूटी से लौट रही युवती पुलिस वेरी केटिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी पप्पू गोस्वामी की पुत्री प्रिया 18 वर्ष जहानाबाद स्थित अपने मामा के यहां गई थी। 28 अप्रैल को अपराहन प्रिया भतीजे आशीष 25 वर्ष के साथ स्कूटी से वापस घाटमपुर आ रही थी। कुआं खेड़ा पुलिस चौकी के सामने लगी पुलिस वेरी केटिंग से ट्रक से बचने के चक्कर में स्कूटी टकरा गई। जिससे प्रिया को गंभीर चोट आई है। सजेती पुलिस ने घायल प्रिया को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। भतीजे आशीष को मामूली चोटे आई है।

Read More »

जमकर हुआ मतदान, युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। पाँच वर्ष का महापर्व में लोगों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। वही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में हुआ कैद। मतगणना होने तक प्रत्याशियों के धड़कन में रहेगी तेजी। आप को बता दे जहां एक ओर युवाओं में वोट डालने की दिलचस्पी देखी गयी वही बुजुर्ग भी किसी से कम नहीं दिखे। जिला प्रशासन की शत प्रतिशत वोटिंग के सपने को बीएलओ पलीता लगाते दिखे। कही कही मतदातो वोट डालने के लिए दर दर भटकते भी नजर आए। कुछ बिना वोट दिए मतदान स्थल से वापस चले गए। शिवली के बूथ सख्या 166 की बात करे तो सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सुरक्षा कर्मी मतदाताओं से अपशब्द बोलते नजर आए वही मतदाताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से इसकी शिकायत की। मैथा ब्लॉक के तीन जगह ईवीएम मशीन खराब पाई गई जिसके कारण वोटिंग लगभग 1ः30 घण्टे खराब रही जिसकी वजह से वोट डालने आये मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की।

Read More »