Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अज्ञात बुजुर्ग के शव को कोतवाल टी पी वर्मा चौकी इंचार्ज इमरान फरीद ने दिया कंधा

इटावा। चैत्र नवरात्रों के पावन पर्व के अवसर पर काली वाहन मंदिर में परिसर में अज्ञात एक अज्ञात का शव पड़ा होने की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा मय फोर्स के काली वाहन मंदिर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने शव के लिए विधिवत रूप से इस्तेमाल होने वाले सामान को मंगवाया और शव वाहन को बुलाकर कोतवाल और टीटी चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने कंधा देकर शव को मृतक के घर एसडी फील्ड के लिए रवाना किया।
पुलिस ने मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ कुक्कू पुत्र रामस्वरूप कठेरिया निवासी एसडी फील्ड नौरंगाबाद थाना कोतवाली के रूप में हुई। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक के भाई पेशे से इंजीनियर हैं जो नोएडा में रहते है।

Read More »

कवि सम्मेलन में कवियों की रचनाओं पर बजीं तालियां

कानपुर। कल रामनवमी के शुभ पर्व पर नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था मानसरोवर के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित लक्ष्मी योग केंद्र में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार आदरणीय शिव कुमार सिंह ‘कुंवर’ द्वारा एवं संचालन जय राम ‘जय’ द्वारा किया गया। इस कवि संगमन में शिव कुमार सिंह ‘कुवॅंर’, नवगीत कार शैलेंद्र शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, राघवेंद्र भदौरिया, जयराम सिंह जय, मनीष त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी, डॉ अंजनी सरीन, मधु ‘मोहिल’ एवं डॉ मंजु लता श्रीवास्तव ने अपनी रचनायें प्रस्तुत की।

Read More »

पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेंट किये पेन

शाहजहांपुर। बलिया जनपद में नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के प्रकरण में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से पैदल मार्च करके जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान जिलेभर से आए सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधकारी उमेश प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार को पेन भी भेंट किए।
वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपनी चौनल की आईडी अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी को सौंपी और कहा की अब पत्रकारिता करना बड़ा ही दुष्कर हो गया है।
आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले सभी पत्रकार बंधु एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों के बीच में उपजा मनमुटाव को भी भुलाते हुए गांधी भवन में इकट्ठे हुए वहां से पैदल मार्च करते हुए थाना सदर बाजार खेलनी बाग चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने पत्रकारों के पास आकर ज्ञापन प्राप्त किया और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि अब शाहजहांपुर जिले में पत्रकारों पर कोई मुकदमा दर्ज होने से पहले उनकी जांच कराई जाएगी।

Read More »

जल संरक्षण के दावे खोखले:रेस्टोरेंट में सड़कों पर बहाया जा रहा हजारों लीटर पानी,अधिकारी नहीं करते निरीक्षण

≈गर्मी के मौसम में प्यास से तड़प रहे पशु-पक्षी और रेस्टोरेंट में बहाया जा रहा सैकड़ों लीटर पानी
≈बड़े रेस्टोरेंट से वसूला जाना चाहिए पानी का भी शुल्क, जल संरक्षण को तभी मिलेगी कामयाबी
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। “जल ही जीवन है” यह केवल एक मिशन बनकर ही रह गया है लोगों की जुबां पर तो यह बात हर ऐतिहासिक मौके पर दोहराई जाती है लेकिन हकीकत में लोग जल को जीवन न समझकर खिलवाड़ कर रहे हैं। शहरों में तो आज भी लोग शुद्ध पानी पीने के लिए घर में मशीनें लगा रखी हैं और जिनके पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है वह लोग शुद्ध पानी की बोतल को खरीद कर पी रहें हैं। ऐसे शहरों में लोग पानी की एक बूंद को भी बर्बाद करने की सोचते भी नहीं यहां तक कि वहां बच्चे भी जल के महत्व को समझते हैं। लेकिन गांवों में तालाब नहर,नलकूप, कुंआ आदि होने की वजह से आसानी से हर जगह पानी उपलब्ध हो जाता है इसलिए यहां लोग पानी को बेफिजूल खर्च करते रहते हैं।

Read More »

दिनदहाड़े मकान के चटकाये ताले, लाखो का माल किया पार

फिरोजाबाद। दिनदहाड़े थाना नसीरपुर के एक गांव में चोरों द्वारा एक मकान के ताले तोड़कर हाथ साफ कर लिया गया। चोरों ने घर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला थाना नसीरपुर के नगला लोकमन का है। नगला लोकमन में भागवत कथा चल रही है।जहां परिवार भागवत कथा सुनने गया था। चोरों ने मकान में ताला लटका देख लिया। परिवार के सभी लोग भागवत कथा सुनने में मस्त थे, वही चोरों इधर अपने कार्य को अंजाम देकर हाथ साफ कर रहे थे। बताया जाता है कि चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी, 20-22 तोले सोने व ढाई किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

Read More »

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 13 को

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर 13 अप्रैल को लगाया जा रहा है। सीबी गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से लगने वाले शिविर में नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। अघ्यक्षा अनु बंसल ने कहा है कि कैंप में मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशन के साथ में मुफ्त दवा एवं चश्मा वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्षा अनु बंसल नेे दी है।

Read More »

चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच फरार

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पांच साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से वाहनों के इंजन व अन्य सामान बरामद किया। एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ नगला बरी चौराहा स्थित आफाक कबाड़े वाले के अहाते में छापा मारा। पुलिस को वहां कटी हुई ईको कार के इंजन व अन्य सामान मिला। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिसकर्मियो ने घेराबंदी कर सारिक को पकड़ लिया।

Read More »

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में आईआईटी जेई एवं नीट की कक्षाओं होंगी संचालित

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में आईआईटी जेई एवं नीट की कक्षाओं के संबंध में अभिभावक, मैनेजमेंट एवं मोशन एकेडमी के डायरेक्टर अरुण शर्मा, गजेंद्र सिंह (आईआईटीरुड़की), सोमेश चौबे (आईआईटी कानपुर), दीपक शर्मा (आईआईटी बीएचयू) के साथ मीटिंग रखी गई।आईवी इंटरनेशनल की डायरेक्टर पूजा सिकेरा ने सभी अभिभावकों को बताया कि बच्चों का हमेशा उत्साह वर्धन करते रहना चाहिए। जिससे वह कठिन कार्य भी आसानी से कर सकें। हमारे द्वारा कंपटीशन की तैयारी के लिए अच्छे से अच्छे अध्यापक लिए गए हैं जो आपके बच्चे को तैयारी कराएंगे।

Read More »

02 हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों रूपये की चल-अचल सम्पत्ति हुई कुर्क

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के आदेश के अनुपालन में दिनांक 09 अप्रैल 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी/शराब माफिया 1-अमन जायसवाल उर्फ शिवम पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिल एरिया रायबरेली, 2-कोमल जायसवाल उर्फ अंकित पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिल एरिया रायबरेली-द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी चल-अचल सम्पत्ति (दोनो मकानों की कुल कीमत लगभग 1,29,13,678 रुपये तथा जमीनों की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये नियमानुसार जब्त किया गया है।उपरोक्त अपराधी शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह (गैंग चार्ट संख्या 309/2021 माफिया गैंग नंबर एम0डी0-01/2020) के सरगना/सदस्य है जिसे प्रशासन ने चिन्हित किया है। प्रशासन ने बताया कि उनके द्वारा अपने तथा अपने साथियों के साथ आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्तियाँ क्रय/निर्मित की गयीं थीं।

Read More »

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार रायबरेली के निर्देशन में “मिशन-शक्ति” अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे, अभियान-मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद रायबरेली के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक हिदायत दी गयी। साथ ही साथ समस्त एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर, वीमेन पावर हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थानों के सीयूजी नम्बर के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Read More »