Monday, September 23, 2024
Breaking News

पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना काल में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आय किया गया था।अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की काजल राठौर एवं जोया, द्वितीय स्थान याशिका, राजकीय बालिका विद्यालय टूंडला की तनु एवं डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की शुभी एवं तृतीय स्थान राजकीय हाईस्कूल करहरा की छात्रा प्रियंका ,श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की अल्शिफा जुल्फिकर, साहिबा जावेद एवं रेवती देवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की छात्रा कल्पना सिंह ने प्राप्त किया था। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन प्रशांत कुमार जैन, सतवीर सिंह एवं अंजय जैन द्वारा किया गया था।

Read More »

विधवा को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र फुलरई में एक विधवा को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालोें के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मक्खनपुर क्षेत्र गंाव फुलरई निवासी बबली पत्नी स्व. संजय एक परचून की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रही है। जिसको उधारी के रूपयों को लेकर पडोस के ही सतेन्द्र, सुनील से मारपीट हो गयी।

Read More »

तीन लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर तीन लोगो ने आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शिकोहाबाद क्षेत्र रामनगर निवासी 22 वर्षीय सरस्वती पत्नी ललितेश की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के परिजनों ने बताया कि सरस्वती की शादी विगत अप्रैल माह में हुई थी।

Read More »

20 साल बाद हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बनारस में पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी

फिरोजाबाद। 20 साल पहले हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस से बचने के लिए खड़गपुर में रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। वह अलीगढ़ में बेटी की शादी करने आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2000 में मृतक अनवार पुत्र मुख्तार निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ फिरोजाबाद की हत्या के सम्बन्ध में मुख्तार पुत्र इम्तियाज निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ पर अतीक उर्फ अतुआ पुत्र रफीक निवासी करीमगंज थाना रामगढ, अबरार पुत्र नूर इस्लाम निवासी गली नंबर 5 रामगढ रोड थाना रामगढ और छोटे उर्फ भाटिया पुत्र अली मौहम्मद निवासी करीमगंज थाना रामगढ फिरोजाबाद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

Read More »

पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी का 129 वां जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मना

साहित्यकार, पत्रकार व समाजसेवी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी के 129 वें जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों, साहित्यकारों तथा समाजसेवियों ने गांधी पार्क चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी का 129 वां जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा पर साहित्यकार, पत्रकार व समाजसेवी ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि दादा जी ने विकासशील भारत में पत्रकारिता करते हुए पत्रकारिता के नए मापदंडों को स्थापित किया।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती पर 75 किलो का केक काटकर होगा प्रतिमा का लोकार्पण

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा मेडीकल कालेज प्रांगण में बने अटल पार्क में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट लम्बी और दो टन वजन वाली प्रतिमा पार्क मंे स्थापित कराई गई। जिसका लोकार्पण शनिवार को उनकी जन्म जयंती पर 75 किलो का केक काटकर किया जायेगा।अमृत योजना के अन्तर्गत 1.80 करोड की धनराशि से बनकर तैयार हुए अटल पार्क में शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 70 लाख रूपये कीमत और दो टन वजन की प्रतिमा स्थापित कराई गई है। मेयर नूतन राठौर एवं नगर विधायक मनीष असीजा ने प्रतिमा स्थापित कार्य अपनी देखरेख में कराया।

Read More »

रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जिसमें 12 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।मेले में 759 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और अंतिम रूप से 231 प्रशिक्षार्थियो का चयन किया गया।संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने चयनित प्रशिक्षार्थियो का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर कार्य करने की प्रेरणा दी और आगे भी इसी प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन का अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Read More »

हार जीत की बाजी लगा रहे हैं 7 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

राघवेंद्र सिंह, कानपुर। काकादेव पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ कर अपराध पर अंकुश लगाने का काम जोरो से कर रही है। कुछ दिनों पूर्व गली मोहल्ला मीटिंग में आम जनता से मुखातिब हुए आला अधिकारियों ने क्षेत्र में हो रहे छोटे बड़े अपराधों के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की थी। जिसका असर देखने को मिल रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस को मदद मिल रही और पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़कर अपराध पर अंकुश लगाने का काम कर रही है।पुलिस ने काकादेव थाने के पीछे रामचरण की मड़ैया में हार जीत की बाजी लगा रहे 7 जुआरियों को ताश की गड्डी सहित पकड़ा है। पुलिस को जुए के फड़ से 2540 रुपए भी बरामद हुए हैं।

Read More »

बैंकों व ऑर्डनेंस फैक्ट्री निजीकरण के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राघवेंद्र सिंह, कानपुर। समाजवादी युवजन सभा कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार की पूंजीवादी नीति और वर्तमान प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश की राष्ट्रीयकृत बैंको का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे बैंक कर्मचारी आहत में हैं व बैंकों के निजीकरण से लाखों कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा बन गया है। जिससे आये दिन बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहा है। जनजीवन अस्त व्यस्त है तथा बैंकों से लेन.देन प्रभावित हो रहा है व देश की सभी 41 आर्डिनेन्स फैक्ट्रियों का निगमीकरण कर सात आयुध निगमों में बांट दिया गया है। जिससे सभी आर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को पूंजीपतियों को बेचा जा सके। जबकि आर्डिनेन्स फैक्ट्रियों का 220 वर्ष पुराना इतिहास है और इन्हीं आर्डिनेन्स फैक्ट्रियों ने वर्ष 1965, 1967, 1971 और 1999 की कारगिल की लड़ाई के दौरान भारत की सेना को समय.समय पर सभी तरह का सैन्य साजो समान व रक्षा सामग्री उपलब्ध कराकर देश की सीमाओं व स्वाभिमान की रक्षा करी थी।

Read More »

अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद तथा बनाने के उपकरणों सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

महाराजगंज/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । अवैध देशी तमंचा बनाने की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है बताते हैं कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बहुत बड़ा है जिससे महाराजगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 24 दिसंबर 2021 को थाना महाराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त दीपक कुमार गोस्वामी निवासी तालेवंत सिंह का पुरवा नहर की पटरी के किनारे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

Read More »