Sunday, September 22, 2024
Breaking News

एनटीपीसी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्टेडियम परिसर में बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य भी ध्यान तथा योग कार्यक्रम में शामिल हुए। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने उपस्थित जनसमूह को योग के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान एवं योग को हम सभी को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। क्योंकि इस विधा से शरीर व मन न केवल स्वस्थ होते हैं बल्कि भाग-दौड़ की इस जिंदगी में मन में सहजता व शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है। श्री समैयार ने कहा कि भारत की इस पुरातन पद्धति को पूरी दुनिया में न केवल सराहना मिली है बल्कि दुनिया के अन्य देशों में योग के माध्यम से जीवन जीने की कला एवं असाध्य बीमारियों से मुक्त होने की स्वीकार्यता को संबल मिला है। यही भारत को विश्व गुरु बनने की ओर उन्मुख करता है।

Read More »

योग दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

कानपुरः प्रभात गुप्ता। स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनायें जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव-2022’’ व अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन भानु भास्कर द्वारा जनपद कानपुर आउटर रिजर्व पुलिस लाइन मेें पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भानु भास्कर ने शहरवासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने व उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया। यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये जितना योग करना जरूरी है उतना ही पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी जरूरी है।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमुख सचिव, डीएम व एसपी ने किया योगाभ्यास

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरु स्टेडियम रायबरेली में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक डाक्टर रवि प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा अन्य लोगों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया । योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली तथा प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण के साथ हजारों की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे ।

Read More »

योग दिवस पर ग्रीन पार्क में 4000 लोगों ने किया योग

कानपुरः प्रभात गुप्ता। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न पार्कों में गंगा के किनारे अटल घाट आदि घाटों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस पर विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गये। इसी क्रम में ग्रीन पार्क स्टेडियम में 4000 लोगों द्वारा योग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विश्व शांति के लिए गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया।

Read More »

अवैध देशी शराब में 2 गिरफ्तार

हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 20-20 क्वार्टर देशी शराब के साथ समीर पुत्र जलालुद्दीन व करूआ पुत्र लीलाधर निवासीगण तरफरा को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, एसआई दलवीर सिंह, रामपाल सिंह, है.कां. सुभाष चन्द्र, सिपाही दीपक कुमार, कपिल भाटी शामिल थे।

Read More »

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

सासनी। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सासनी में सतर्कता बरती जा रही है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न प्रान्तों और प्रदेश के कई जनपदों में हो रहे आन्दोलन को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीएम रमेश रंजन ने जहां हर प्रमुख स्थानों पर अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है, वहीं पुलिस टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। जनपद की सीमा में पड़ने वाले सभी स्टेशनों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। पुलिस और प्रशासन की नजर विशेषकर युवाओं पर है। पांच से अधिक युवा कहीं इकट्ठा न होने पाएं इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बस स्टैंड, बच्चा पार्क व शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों के साथ ही पूरे जनपद में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सक्रियता और चौकसी के कारण कहीं पर किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका।

Read More »

विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए उमड़ रही है दर्शकों की भारी भीड़

हाथरस। शहर के बागला इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मेला में मंच पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा धूम मचाई जा रही है और जनता मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का जमकर आनंद ले रही है। जबकि मेला में लगा मौत का कुआं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हाथरस जनपद में पहली बार मेला में बुलेट मोटर साइकिल पर कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। मेला में खरीददारी के साथ-साथ झूला, खेल तमाशे देखने के साथ ही लोग चटपटी चाट व हलवा पराठा, खजला का भी आनंद ले रहे हैं।

Read More »

अग्निपथ योजना: एसडीएम और सीओ ने कोचिंग संचालकों से कहा छात्रों को समझाने का करें प्रयास

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सेना की भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे उपद्रव को देखते हुए सोमवार को उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा और सीओ अमित सिंह ने नगर में संचालित कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से कहा कि वह कोचिंग में आने वाले छात्रों से कहें कि वह किसी भी प्रकार की अराजकता से दूर रहें और अफवाहों से बचते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। अग्निपथ योजना को लेकर कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लोगो समझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा और सीओ अमित सिंह ने कस्बे के विभिन्न जगहों पर स्थित कोचिंग सेंटर संचालको को बुलाकर बैठक की है। इस दौरान सीओ अमित सिंह ने कहा कि बच्चो को मार्ग दर्शन देने में कोचिंग संचालको की भूमिका अहम होती है। उन्हें अग्निपथ योजना की सही जानकारी दे।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रोजगार दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनी(MNC) ग्रैजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित है यह भर्ती नोएडा उ0प्र0 के लिए की जा रही है। फिटर, टर्नर,मशीनिस्ट एवं ग्राइंडर के 60 पद रिक्त है।

Read More »

30 लाख के खर्च पर दीवान तालाब का होने जा रहा सुंदरीकरण, चेयरमैन ने शुरू कराया कार्य

(जल संचयन की व्यवस्था,चारो ओर इंटरलॉकिंग पथ,स्ट्रीट लाइटें अर्थात बहुआयामी सरोवर के रूप में विकसित होगा प्राचीन तालाब-चेयरमैन प्रतिनिधि)
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे नगर ऊंचाहार की सीमा में स्थित प्राचीन दीवान तालाब के दिन बहुरने जा रहे हैं। नगर पंचायत इस तालाब का तीस लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कराने जा रही है।नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान ने दीवान तालाब के सुंदरीकरण के कार्य का शुभारंभ भी कर दिया है। इस तालाब का न सिर्फ सुंदरीकरण होगा अपितु इसे बहुआयामी सरोवर के रूप में विकसित करने की योजना है। शासन से स्वीकृत मिलने के बाद इस तालाब पर काम शुरू हो गया है। तालाब में जलसंचयन के लिए गहराई बनाई जाएगी। साथ ही तालाब के चारो ओर इंटर लाकिंग पथ भी बनाया जायेगा। जिस पर सुबह शाम नगर वासियों को टहलने के लिए सुगम मार्ग होगा। तालाब के चारो ओर प्रकाश की भी व्यवस्था होगी।ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर का यह प्राचीन तालाब है। राजमार्ग के किनारे और नगर के मध्य में स्थित होने के कारण इसकी काफी उपयोगिता है।

Read More »