Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार मेले का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रोजगार दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनी(MNC) ग्रैजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित है यह भर्ती नोएडा उ0प्र0 के लिए की जा रही है। फिटर, टर्नर,मशीनिस्ट एवं ग्राइंडर के 60 पद रिक्त है। कंपनी के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को रहने हेतु हॉस्टल, हॉस्टल से कम्पनी तक आने जाने के बस सुविधा तथा वर्ष में दो बार गर्मी व सर्दी के वर्दी शूज तथा कंपनी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है। प्रशिक्षण के दौरान ₹11500 व अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए कंपनी के द्वारा चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।