Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निपथ योजना: एसडीएम और सीओ ने कोचिंग संचालकों से कहा छात्रों को समझाने का करें प्रयास

अग्निपथ योजना: एसडीएम और सीओ ने कोचिंग संचालकों से कहा छात्रों को समझाने का करें प्रयास

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सेना की भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे उपद्रव को देखते हुए सोमवार को उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा और सीओ अमित सिंह ने नगर में संचालित कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से कहा कि वह कोचिंग में आने वाले छात्रों से कहें कि वह किसी भी प्रकार की अराजकता से दूर रहें और अफवाहों से बचते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। अग्निपथ योजना को लेकर कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लोगो समझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा और सीओ अमित सिंह ने कस्बे के विभिन्न जगहों पर स्थित कोचिंग सेंटर संचालको को बुलाकर बैठक की है। इस दौरान सीओ अमित सिंह ने कहा कि बच्चो को मार्ग दर्शन देने में कोचिंग संचालको की भूमिका अहम होती है। उन्हें अग्निपथ योजना की सही जानकारी दे। छात्रों को बताए कि किसी के भी बहकावे में आकर किसी भी प्रकार की प्रदर्शन मे हिस्सा ना ले। नही तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सजंय त्यागी,कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार आदि लोग रहे।