Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

2017-09-10-01 SSP- skcमहापुरूषों की प्रतिमा की सफाई कर दिया अच्छा संदेश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मानव उत्थान सेवा समिति के मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सदगुरू देव सतपाल महाराज के पावन जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत श्री हंस सत्संग मंदिर के निकट जिला मुख्यालय दबरई फिरोजाबाद में स्थानीय आश्रम प्रभारी साध्वी सुधावाई जी व अंकिताबाई के नेतृत्व में यूथ विंग टीम द्वारा शहर फिरोजाबाद में सार्वजनिक स्थानों व मुख्य मार्गो पर लगी महापुरूषांे की प्रतिमाओं स्व. शहीद चैक पर सफाई अभियान चलाया।
जिसमें यूथ विंग टीम के प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी युवा टीम के साथ सुभाष तिराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा एवं जैन मंदिर स्थित माथुर वैश्य स्तम्भ और अहिंसा स्तभ के बाद झलकारी बाई प्रतिमा, उसके बाद साहित्यिकार पं. बनारसीदास चतुर्वेदी और गांधी पार्क चैराहे पर विवेकानंद की प्रतिमा रामलीला चैराहे स्थित महाराजा अग्रसेन मूर्ति कोटला रोड स्थित माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के बाद रसूलपुर स्थित शहीद चैक और डाक बंगला स्थित कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा के बाद थाना रसूलपुर स्थित राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की मूर्ति के साथ शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर साफ सफाई व धुलाई के बाद माल्यार्पण किया गया।

Read More »

वकील नवी अफगानी ने दिया बसपा से इस्तीफा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बसपा के जिला प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व मुस्लिम समाज जिला अध्यक्ष, पूर्व सभासद तथा विभिन्न पदों पर रहे लगभग पार्टी के लिये 15 वर्षो से काम कर रहे वकील नबी अफगानी ने बहुजन समाज पार्टी से ये कहते हुये अपना इस्तीफा जिलाध्यक्ष को सौंप दिया कि जिस पार्टी के लिये वो काम कर रहे थे उस पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती उस धर्म को मानती हैं जिस धर्म के अनुयायियों ने वर्मा में बेकसूर मुसलमानों को कत्लेआम कराया है जिस पर मेरी पार्टी की मुखिया की कोई भी टिप्पणी ऐसी नहीं आई जिससे मुझे लगता है कि वो ऐसी घिनौनी हरकत के खिलाफ हैं।

Read More »

पुस्तकें भेंटकर स्वागत-सत्कार की पहल को सराहनीय पहल बताया

बांदा, शिव प्रसाद भारती। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी की तर्ज पर उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व म0प्र0 के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भी अपना स्वागत बुके या अन्य भेंट वस्तुओं के स्थान पर पुस्तकों से करने का निर्णय लिया है। यह अत्यन्त सराहनीय कदम है, राष्ट्रभाषा स्वाभिमान न्यास ने भारत के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस नये कदम का स्वागत किया है। इससे पुस्तक संस्कृति को निश्चय ही बढ़ावा मिलेगा और लोगों की पढ़ने-लिखने में रूचि बढ़ेगी।
राष्ट्रभाषा स्वाभिमान न्यास के बुन्देलखण्ड संयोजक ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने जो पुस्तकें भेंटकर स्वागत-सत्कार की पहल शुरू की है। उससे समाज में एक नया सन्देश गया है। लेखक, साहित्यकार, कवि, चिन्तक, बुद्धजीवी वर्ग सोचने लगा है कि शासन के मुखिया द्वारा उनकी बात को महत्व दिया जा रहा है, इससे वे समाज से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। अन्यथा वे अपने को अलग-थलग समझते थे। अब उनमें जीवन्तता आयेगी।

Read More »

बीमारी से ऊब कर दक्षिण क्षेत्र में दो ने लगायी फांसी मौत

2017.09.10 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कही गरीबी में बीमारी के चलते तो कही पैसा होने के बावजूद बीमारी ठीक न हो पाने के कारण कानपुर के दक्षिण इलाके में महिला सहित युवती ने फांसी लगा कर जान दे दी। कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के बर्रा 2 में किराये के मकान में रहने वाले विनोद सोनकर पेशे से ड्राईवरी करते है। परिवार में 4 बच्चे श्रुति 10, पवन 9, गौरी 6, प्राचि 3 व पत्नी पुष्पा व पुष्पा की माँ भी इन्ही के साथ रहती है। आज दोपहर पुष्पा ने किसी कारण कमरे में कुंडे से अंगोछे से खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे जैसे ही श्रुति कमरे में जाने लगी तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झाँकने पर माँ को कुंडे से लटके देखा तो रो के चीख निकल गयी चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग निकले पुष्पा की मॉ भी आस पड़ोस के घरो में काम करती थी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तब ईटो मार मार कर दरवाजा खोला गया व 100 नम्बर को सूचना दी गयी वही पूछताछ में पुष्पा की माँ ने बताया कि पुष्पा को दिमागी बीमारी थी। जिसका इलाज काफी समय से हैलट में चल रहा है। दवाईयों की वजह से पुष्पा को दिखाई देना भी बंद हो गया था पर इस वजह से इतना बड़ा कदम उठा लेगी ये अंदाजा किसी को नही था।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन

2017.09.10 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, श्यामू वर्मा। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन आज रविवार प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रामकृष्ण मिशन आश्रम, रामकृष्ण नगर, जी0टी0 रोड गुमटी नं0-5 कानपुर नगर में किया गया। रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला है। प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमे सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया प्रतिभागियों के हुनर को देख कर जज भी खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गए जिनमे से 15 प्रतिभागी चुने गये उन प्रतिभागियों को प्री-फिनाले में जगह मिलेगी, जो 22 अक्टूबर 2017 को होगा 

Read More »

देश में न्याय की उम्मीद जगाते हाल के फैसले

Untitled-1 copyअभी हाल ही में भारत में कोर्ट द्वारा जिस प्रकार से फैसले दिए जा रहे हैं वो देश में निश्चित ही एक सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहे हैं। 24 साल पुराने मुम्बई बम धमाकों के लिए अबु सलेम को आजीवन कारावास का फैसला हो या 16 महीने के भीतर ही बिहार के हाई प्रोफाइल गया रोडरेज केस में आरोपियों को दिया गया उम्र कैद का फैसला हो , देश भर में लाखों अनुनाईयों और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम का केस हो या फिर देश के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े तीन तलाक का मुकदमा हो। इन सभी में कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों ने देश के लोगों के मन में न्याय की धुंधली होती तस्वीर के ऊपर चढ़ती धुंध को कुछ कम करने का काम किया है। देश के जिस आम आदमी के मन में अबतक यह धारणा बनती जा रही थी कि कोर्ट कचहरी से न्याय की आस में जूते चप्पल घिसते हुए पूरी जिंदगी निकाल कर अपनी भावी पीढ़ी को भी इसी गर्त में डालने से अच्छा है कि कोर्ट के बाहर ही कुछ ले दे कर समझौता कर लिया जाए। वो आम आदमी जो लड़ने से पहले ही अपनी हार स्वीकार करने के लिए मजबूर था आज एक बार फिर से अपने हक और न्याय की आस लगाने लगा है। जिस प्रकार आज उसके पास उम्मीद रखने के लिए कोर्ट के हाल के फैसले हैं इसी प्रकार कल उसके पास उम्मीद खोने के भी ठोस कारण थे। 

Read More »

भारत विरोध की बढ़ती प्रवृत्ति

Pankaj k singhबांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां तथा आतंकवाद की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने पिछले कुछ समय में चटगांव के पहाड़ी क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध हथियारों तथा गोला-बारूद के साथ अनेक जेहादियों तथा कट्टरपंथी आतंकियों को समय-समय पर गिरफ्तार किया है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए’ को भी इस आशय की सूचनाएं निरंतर मिलती रही हैं कि बांग्लादेश के चटगांव स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में कट्टर आतंकी गुटों तथा जेहादी संगठनों द्वारा आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं।
‘एनआईए’ द्वारा इस प्रकार की सूचनाओं को बांग्लादेश रैपिड बटालियन के साथ साझा कर समय-समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाती रही है। इन आतंकवाद निरोधी अभियानों में समय-समय पर भारी मात्रा में राइफल, पिस्तौल, आधुनिक आग्नेयास्त्र, विस्फोटक सामग्री तथा कारतूस इत्यादि जब्त किए जाते रहे हैं। 

Read More »

आतंकवाद के विरुद्ध आधी-अधूरी लड़ाई

Pankaj k singhआतंकवाद के अनेक खौफनाक विवरणों और उनके बढ़ते दायरे की दास्तानों के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि वे इतने सक्षम हो गए हैं कि संपूर्ण विश्व की शासन व्यवस्था को अपने हाथों में ले सकें। मुठ्ठीभर आतंकी केवल इसलिए अपनी शक्ति और दायरे को बढ़ा सके हैं, क्योंकि वैश्विक महाशक्तियों द्वारा निहित स्वार्थों के कारण उनको हथियारों से लेकर समस्त अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। बहरहाल अब यह सिद्ध हो गया है कि ‘अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद’ में अंतर का सिद्धांत पूरी तरह विफल रहा है। अपनी शक्ति और सामर्थ्य बढ़ाने के बाद यह आतंकी संगठन अंततः किसी के भी नियंत्रण में नहीं रह जाते हैं और यह संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए घातक सिद्ध होते हैं। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि इस प्रकार के अनुभवों के बाद वैश्विक महाशक्तियों को यह ज्ञान अवश्य हो गया होगा कि इस प्रकार की घातक रणनीति अंततः उनके लिए भी विनाशकारी सिद्ध होती है। वैसे भी वैश्विक महाशक्तियों का यह दायित्व बनता है कि वह संपूर्ण विश्व और मानव सभ्यता की सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व और जिम्मेदारियों को न केवल ठीक से समझें, वरन पूरी ईमानदारी के साथ उसका अनुसरण भी करें।

Read More »

भाजपा सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैः केशव

2017-09-09-11 SSP- keshav 1कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसान देश का बहुत महत्वपूर्ण कृषि उत्पादक हैं। वह हमारा अन्न दाता भी हैं। वर्तमान सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। किसान अच्छी चीजे पैदा कर दूसरों का पेट भरते हैं। हमारी सरकार का प्रयास हैं कि किसानों को भी अच्छा भोजन एवं बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो। किसानों को चाहिए कि वह अपने खेत की मिट्टी का मृदा परीक्षण अवश्य कराये जिससे उनकी फसल उत्पादन बढ़ने के साथ लागत भी कम आयेगी। प्रत्येक स्थिति में 2022 तक किसानो को आय दुगना करना हैं।
उक्त अभिव्यक्ति प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीएसए प्रांगण में आयोजित फसल ऋण मोचन योजना के प्रथम चरण में 5000 किसानों को एक लाख तक का फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा हैं साथ है विश्वाश हैं, हो रहा विकास हैं। उन्होंने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं जिसके अन्तर्गत किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने हेतु वर्तमान सरकार ने जो वादा किया था उसे आज पूरा करते हुए सरकार अपना संकल्प पूरा कर रही हैं।
श्री मौर्य जी ने कहा कि सीमा पर जय जवान तथा गांव गांव में जय किसान का नारा बुलन्द हो रहा है उन्होंने किसानों से अपील की कि हमारी सरकार भृष्टाचार समाप्त करने के लिए संकल्पित है और किसानों को चाहिए कि उन्हें जो भी सुविधाए सरकार दे रही हैं वह भ्रटाचार मुक्त हैं यदि आप से कोई भी सरकारी योजनाओं में पैसा मांगता हैं तो आप मुझे ध्जनप्रतिनिधियी ध्जिलाप्रशासन को आवश्य अवगत कराये ताकि आप को मिलने वाला लाभ मिल सकें।

Read More »

लखनऊ में पे्ररकों पर लाठीचार्ज की निंदा

2017-09-09-10 SSP- nc2सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक संसाधन केन्द्र जूनियर हाईस्कूल परिसर में ब्लाक स्तरीय कार्रकारिणी प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें लखनऊ में प्रेरकों पर पुलिस की बर्वता पूर्वक लाठीचार्ज करने पर रोष प्रकट करते हुए प्रदेश और केन्द्र सरकार के विरूद्ध काली पट्टीबांधकर और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
बैठक में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों का आरोप था कि साक्षर भारत के अंतर्गत प्रेरक मात्र 2000 हजार रूपये प्रतिमाह अल्प मानदेय पर ग्राम प्रचायत स्तर पर निरक्ष्ज्ञरता को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं, उसके अलावा बीएलओ स्वच्छता अभियान सर्वे पल्स पोलियां, पेंशन सर्वे आदि कई कार्यों को करते है। फिर भी अपनी आवाजा को उठाने के लिए उनके प्रति सरकार द्वारा इस प्रकार का बर्वता पूर्ण व्यवहार अमल में लाया जाता है। प्रेरकों द्वारा 5 सितंबर केा चारबाग लखनऊ में अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरने के दौरान हुई बर्वता की घोर निंदा की गई। प्रेरकों का आरोप था कि आज प्रेरक भूखमरी के कगार पर आ गये है।

Read More »