Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी

सिकन्द्राराऊ,हाथरस। प्रदेश में जहरीली शराब के चलते लोगों की हो रही मौतों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। कार्यवाही के चलते शराब माफियाओं में हड़कप मच गया। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से कस्बा में कई स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की । इस दौरान अधिकारियों ने शराब के ठेकों पर बेची जा रही शराब के कारोबार की गहनता से पड़ताल की। ठेकों की चेकिंग से शराब पीने वालों में खलबली मच गई। आगामी त्रिस्तरीय चुनाव एवं होली का त्यौहार के नजदीक होते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं।

Read More »

शराब पीकर किरायेदारों में चले लाठी-डंडे

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी में एक ही मकान में दो किराएदार रहते हैं अमित पुत्र श्रीपाल निवासी गूगल खेड़ा बलदेव मथुरा और अतुल निवासी हसायन के बीच शराब पीकर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विवाद हो गया| जिसमें दोनों के बीच लाठी डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की गई।

Read More »

शातिर को चाकू सहित पकड़ा

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को श्री राम हॉस्पिटल के सामने से पकड़ा है। जिसकी जामा तलाशी में एक छुरा व नगदी बरामद हुई। नगदी के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि मेरे द्वारा गत दिवस मां चामुंडा देवी से चोरी की गई थी उसी के पैसे हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया घनश्याम पुत्र लख्मीचंद निवासी गांव जोगिया को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा है।

Read More »

मोटर साइकिल नील गाय से टकराई, एक की मौत एक रेफर

हाथरस। आगरा अलीगढ़ हाईवे मार्ग स्थित गांव विसाना के पास बीती रात लगभग 10 बजे दो बाइक सवार एक नील गाय से टकरा गये। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई और एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे को उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सराय रहमान अलीगढ़ निवासी इमरान पुत्र असलम अपने साथी के साथ आगरा से लौटकर अलीगढ़ घर जा रहे थे कि गांव बिसाना के पास रात 10 बजे बाइक नील गाय से टकरा गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बागला जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस से भेजा। डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसका शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। इमरान को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ रेफर किया है। मृतक की शिनाख्त नही हो सकी थी।

Read More »

राजकीय उच्च विद्यालय में मनाया जल संरक्षण दिवस

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश। राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुर द्वारा के बच्चों द्वारा जल संरक्षण दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों से स्लोगन राइटिंग तथा पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। पेंटिंग में खुशबू पहले, संजना दूसरे और निक्ष्य तीसरे स्थान पर रहा और स्लोगन राइटिंग में शिखा पहले स्थान पर दूसरे पर पलक चौधरी तथा तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार रहा। मुख्य अध्यापक प्रवेश कुमार शर्मा ने जल संरक्षण का महत्व बताया तथा जल को कैसे सुरक्षित रखें इसके बारे में अपने विचार बच्चों के समक्ष रखें। जल संरक्षण दिवस मनाने में अन्य अध्यापक जैसे राजीव डोगरा,राकेश कुमार, ज्योति प्रकाश,प्रवीण लता,अमीचंद,रविंदर कुमार, सुनील कुमार सभी ने भरपूर सहयोग दिया।

Read More »

शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का शहादत दिवस गौरवपूर्ण ढंग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया

प्रयागराज। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिह स्मारक समिति के तत्वावधान में आजाद पार्क में मंगलवार को शहादत दिवस गौरवपूर्ण ढंग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति शेखर यादव, मण्डलायुक्त संजय गोयल, आईजी के0पी0 सिंह सहित अन्य लोगो ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर पुलिस सशस्त्र बल द्वारा 21 गनशाट फायर कर सम्मान गारद द्वारा सलामी एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने संस्था के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी स्व0 लल्लू मरकरी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। अमर शहीदों की याद में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।

Read More »

जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

चन्दौली। शहीद दिवस के अवसर पे नेशनल इंटीग्रेटेड एसोसिएशन (नीमा) चकिया चन्दौली एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सौजन्य से ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें करीब 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव सिंह ने किया। शिविर में अपर चिकित्साधिकारी डॉ डी के सिंह एवं डॉ भूपेंद्र द्विवेदी थे जिनका स्वागत नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी सिंह ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है जो लोगों का जीवन बचाने में बहुत ही आवश्यक माना जाता है, जो भी स्वस्थ इच्छुक व्यक्ति है कोविड-19 जांच करा रक्तदान कर सकते है।

Read More »

जल संचयन के अनेक तरीके, बस इच्छाशक्ति और धरातल पर हर नागरिक के क्रियान्वयन की जरूरत

वर्षा जल संचयन अभियान का शुभारंभ – 22 मार्च से 30 नवंबर 2021 तक प्री – मानसून और मानसून अवधि के दौरान लागू किया जाएगा
जल ही जीवन है, जल है तो कल है इत्यादि अनेक सच्चाई से जुड़े स्लोगन हमने बहुत सुने, पढ़े और देखे हैं परंतु इसकी हकीकत हमें अगर धरातल पर देखनी है तो हमें उन गांव व आंतरिक इलाकों में जाकर देखना होगा जहां एक घड़ा या बाल्टी पानी लाने के लिए दो चार किलोमीटर दूर या जिस तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कल जल दिवस पर दिखाया गया कि, किस तरह बच्चे एक बाल्टी पानी के लिए काफी दूर से आकर और पहाड़ी से नीचे उतर कर एक छोटी सी बाल्टी में गिलास से पानी भरकर बाल्टी में डाल रहे हैं वह भी पीने का पानी! यह है आज की हकीकत, कुछ उन इलाकों की।

Read More »

इन्द्रलता यादव की दावेदारी से अन्य प्रत्याशियों के समीकरण गड़बड़ाए

सुनासी सदस्य जिला पंचायत सीट
रसूलाबाद/कानपुर देहात। सुनासी सदस्य जिला पंचायत सीट के अनारक्षित महिला घोषित होते ही इस सीट पर कई लोगो ने चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस सीट से निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत इन्द्रलता यादव पत्नी अतुल यादव के पुनः चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिए जाने से अन्य उम्मीदवारों के राजनैतिक समीकरण शुरुवाती दौर में ही गड़बड़ाते देखे जाने लगे है। फिर भी चुनाव की असली स्पष्ट सूरत तो राजनैतिक दलों सपा बसपा व भाजपा के समर्थन से व क्षेत्रीय निर्दलीय कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करते है के बाद ही आएगी। लेकिन अभी से ही इन्द्रलता यादव के पति अतुल यादव के समर्थन में चल रही भारी भीड़ के कारण इतना तो तय है जो भी दमदारी से चुनाव लड़ेगा उसकी लड़ाई इन्द्रलता यादव से ही होगी। इन्द्रलता यादव को पिछड़े व कमजोर वर्ग के मिल रहे समर्थन के कारण फिलहाल सबके राजनैतिक समीकरण गड़बड़ाते देखे जा रहे है।

Read More »

जिला जज, DM, SP ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात। जिजा जज साधना रानी ठाकुर, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार द्वारा जिला कारागार कानपुर देहात का संयुक्त त्रेमासिक निरीक्षण किया गया। उक्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला/पुरूष सिद्धदोष, विचाराधीन बन्दियों से उनकी समस्याओं जैसे सरकारी वकील, तारीख पेशी एवं कारागार में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछतांछ की गयी। बन्दियों द्वारा जेल स्तर से सम्बन्धित कोई शिकायत नही की गयी।

Read More »