Sunday, November 17, 2024
Breaking News

नलकूप के पानी को लेकर झगड़े दो घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव मुहरिया में दो प़क्ष आपस में नलकूल के पानी को लेकर भिड गये। जिसमें दोनो पक्षों के दो लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार पुलिस ने सीचसी में कराया है।
गांव मुहरिया निवासी सुनील के नलकूप पर भारत पाठक के परिवार का एक युवक शौचक्रिया हेतु पानी ले रहा था। बताते हैं कि इसका नलकूप स्वामी के परिवार से मौजूद युवक सुनील ने ऐसा करने को मना किया तो पानी ले रहा युवक बौखला गया और दोनों ओर से वाकयुद्ध और फिर मारपीट शुरू हो गई। इसकीजानकारी होते ही दोनों परिवारों के लोग नलकूप पर पहुंच गये और दोनो ओर से लाठी डंडे तन गये। दोना पक्ष एक दूसरे पर बार करते हुए प्रहार करने लगे। इस बीच भारत पाठक और सुनील घायल हो गये। दोनों के परिजन दोनों घायलांे को कोतवाली लेकर आए। जहां पुलिस उपचार के लिए सीएचसी ले गई। पुलिस ने दोनो घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है, वहीं समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

एसएन मिल्क प्रोडक्ट ने बांटा राशन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस से जहां पूरी दिुनियां लड रही है, वहीं सामाजिक कार्रकर्ता अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे है। एसएन मिल्क प्रोडक्ट अजरोई रोड द्वारा गरीबों को खाद्यान वितरित कर लोगों को राहत पहुचाई।
सोमवार को तहसीलदार निधि भारद्वाज के साथ खाद्यान वितरित करने गये रवि कुमार ने बताया कि सरकार जहां पूरे देश की जनता का ध्यान रखते हुए जो फौरी कार्रवाई की है, उससे हमारे देश में कोरोना पीडित कुछ ही लोग है। विदेशों में मरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। मारे प्रधानमंत्री जब देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो हमें समाज में रहते हुए अपने समाज में रह रहे मजदूर और मजलूमों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस स्थिति में हैं कि किसी के लिए कुछ कर सकते हैं तो उन्हें अवश्य करना चाहिए। अपने लिए तो सभी करते हैं मगर ऐसे वक्त में देश और समाज के काम आए तो कुछ और अच्छा संदेश दे सकते है। मिल्क प्रोडक्ट द्वारा लेागों का आटा दाल, चावल, तेल आदि खाद्यान सामिग्री बांटी गई। इस दौरान सुशील कुमार, एसके वर्मा, रतीराम, लोकेश गर्ग आदि मौजूद थे।

Read More »

नगर में चेयरमैन ने कराया सैनिटाइज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में कोरोना वायरस के दौरान लगाए गये लाॅक डाउन मंे चेयरमैन ने फिर से सेनेटाईज करायां जिसमें फायर सर्विस कर्मचारियों ने अपनी गाडी से शहर में सेनेटाईज किया। मगर हार्टस्पाॅट जगहों पर मोहल्लों को पूरी तरह सील करने के कारण सेनेटाइज नही हो सका।
बता दें कि मोहल्ला विष्णुपुरी, कस्साबान, जामुन मोहल्ला पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां वाहन तो क्या पैदल भी कोई व्यक्ति अंदर या बाहर नहीं जा सकता हैं सभी रास्तों को बल्लियां लगाकर तथा अन्य अवरोधक लगाकर सील कर दिया गया है। सभी लोगों को बाजार से सामान लाने भी परेशानी हो रही है। वहीं शहर में नगर पंचायत अध्यक्ष सेनाटाइज करा रहे हैं। चेयरमैन द्वारा कुछ खास जगहों पर ही सेनाटाइज कराया जा रहाहै। सील किए गये मोहल्लों में आवाजाही बंद होने के कारण इन जगहों पर सेनाटाईज नहीं करया जा रहा है। सोमवार का भी चेयरमैन तथा ईओ के नेतृत्व में शहर में दवाओं का छिडकाव किया गया। वहीं तीन दिन से बंद मोहल्लों को सेनाटाइज न कराए जाने के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों और चेयरमैन की क्या मंशा है, यह लोगों की समझ में नहीं आ रही है। हालांकि गांधी चैक, अयोध्या चैक, बस स्टेंण्ड, कमला बाजार जैसी जगहों पर सेनाटाइज दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है, मगर शहर में जहां मोहल्ले सील है, वहां तक सेनाटाइज क्यों नहीं कराया जा रहा। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।

Read More »

एओडीएचआर महासचिव से कोतवाल ने की अभद्रता

पदाधिकारियों ने दिया तहसीलदार को दिया ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट सासनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम हरीशंकर यादव के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सासनी सौंपा है। जिसमें एसोसियेशन के महासचिव से हाथरस कोतवाली प्रभारी द्वारा अभद्रता करने पर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम हरीशंकर के नाम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए ज्ञापन दिया है।
सोमवार को प्रेषित ज्ञापन में एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि, लॉक डाउन से लेकर अब तक उनकी संस्था हाथरस के सहयोग से सासनी में गरीब व असहय लोगों को सासनी शहर, बिजाहरी, बिजलीघर, जररिया, नगला भम्भू, आदि जगहों पर भोजन के पैकेट वितरण कर रही थी। लेकिन कोतवाली निरीक्षक हाथरस द्वारा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण वाष्र्णेय से अभद्रता पूर्वक किये गए व्यवहार के कारण संस्था के पदाधिकारी अब भोजन वितरित नही करेंगें। ज्ञापन में पदाधिकारियेां ने एक सूची सहित तहसीलदार निधी भारद्वाज को ज्ञान दिया हैं जिसमें प्रशासन से सलंग्न सूची के आधार पर गरीब व असहाय लोगो को भोजन अब शासन द्वारा पहुचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। ज्ञापन देने वालो में एसोसियेशन सासनी नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष क्रमल वार्ष्णेय, पूर्व सचिव दीपक शर्मा, आशुतोष पाठक, गौरव वर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

चौ० कुलदीप सिंह यादव ने क्षेत्र पंचायत निधि से 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का सहायता चेक दिया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में राहत कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात जोगिन्दर सिंह को ब्लाक प्रमुख रसूलाबाद चौ० कुलदीप सिंह यादव ने 11 लाख 11 हजार 111 रुपये क्षेत्र पंचायत निधि से सहायता का चेक दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और घरों से न निकले।
शासन प्रशासन के समझाने के बाद भी लोग फिजिकल डिस्टेंस के निमयों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की कि कोरोना के खतरे के बारे में भी लोगों को बताया सरकार व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें और समाज को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अपने आस-पास रहने वाले गरीब, मजदूर असहाय लोगों की मद्द करें।

Read More »

भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष ने अंबेडकर जयंती के 6 महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने अपने सभी जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि लॉकडाउन के कारण पार्टी ने भारत रत्न डॉ0 बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लेने के साथ ही 6 महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए हैं।
1. सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर ही डॉ अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे और इसका सोशल मीडिया में प्रसार करेंगे।
2. सभी मंडल अध्यक्ष (हाइजीन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए) Feed The Needy के अंतर्गत कम से कम 2 गरीब बस्तियों के सभी घरों में राशन किट बाटेंगे व wear face cover stay safe के अंतर्गत घर में बनाए गए मास्क बाटेंगे।
3. हर गरीब बस्ती में मेरी बस्ती कोरोना मुक्त बस्ती का संकल्प दिलाएं तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
4. श्रद्धेय डॉ अंबेडकर, संविधान, सामाजिक समानता एवं समरसता जैसे विषयों पर लेख लिखवाए व इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
5. संविधान सरकार के सभी निर्देशों का पालन करने व करुणा से लड़ने के प्रति संकल्प दिलाए।
6. गरीब समाज के स्वाभिमान व उन्नत के लिए सरकार, पार्टी नेतृत्व के द्वारा चलाये गए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार.प्रसार सोशल मीडिया में करें।

Read More »

गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से करें सम्पर्क: डीएम

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खरीद में क्रय केन्द्रों पर कृषकों की अनावश्यक न रहे भीड, कृषक आॅनलाइन टोकन व्यवस्था का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खरीद में क्रय केन्द्रों पर कृषकों की अनावश्यक भीड़ न हो इस हेतु ऑनलाइन टोकन व्यवस्था का पालन किया जाये। गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क कर अथवा उन्हें फोन पर अपना कृषक पंजीकरण नम्बर बताकर क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु सम्भावित दिनांक का अनुरोध करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर उसका ऑनलाइन टोकन जनरेट कर दिया जायेगा, जो एस0एम0एस0 के माध्यम से किसान के पंजीकरण प्रपत्र पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर कृषक की जानकारी हेतु भेजा जायेगा। क्रय केन्द्र प्रभारियों का जनपदवार/संस्थावार नाम और उनका फोन नम्बर खाद्य विभाग के पोर्टल पर खरीद सारांश के लिंक पर गेहूँ क्रय केन्द्रों का विवरण में उपलब्ध नहीं है तो वह जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05111-271444 पर फोन कर अथवा मोबाइल नम्बर-7839564985 पर व्हाट्सएप मैसेज कर केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। कृषक अपने नियत तिथि पर अपनी उपज को अपने कृषक पंजीयन प्रपत्र के साथ अपना आधार कार्ड/बैंक पासबुक व अन्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर क्रय केन्द्र पर जायेंगे। कृषक अपना चेहरा मास्क अथवा गमछा से अनिवार्य रूप से ढकेंगे। गेहूँ क्रय केन्द्र पर सेनेटाइजर/साबुन, पानी इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग व कोविड-19 के सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

”आरोग्य सेतु“ एप के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु किया जाये उपयोग: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वर्तमान में कोरोना महामारी देश/प्रदेश में फैली हुई है। इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा ”आरोग्य सेतु“ नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जोकि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त मोबाइल ऐप। दोनों तरह के मोबाइल आपरेटिंग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है।

Read More »

डीएम को कोरोना महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु भेंट की गई सहयोग राशि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष कृष्णा द्विवेदी ने अपने निजी खाते से 11000 रुपए की सहायता चेक संगठन की ओर से जिला सद्भावना सहयोग समिति में दिये तथा इसी प्रकार ईट भट्टा  लालपुर संचालक उमेश गुप्ता द्वारा 51000 की जिला सद्भावना सहयोग समिति में चेक भेंट की। इसी प्रकार भाजपा नेता धर्मपाल भदौरिया 1,51,000 ने चेक व 4 गत्ता डिटोल के पैकेट भेंट किये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईट भट्टा जिलाध्यक्ष भोगनीपुर अनिल बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, भाजपा नेता डॉ विवेक द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रीति द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों को किया जाये दर्ज: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की गंभीर समस्या के दृष्टिगत जनपद स्तर पर एवं जनपद के विकास खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियंत्रण कक्ष विवरण नियंत्रण कक्ष संख्या 213 विकास भवन में बनाया गया है। जिसमें प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार गुप्त 8765536003 तथा सह प्रभारी पंकज कुमार सहायक अभियन्ता जल निगम 7007988551 व सम्बन्धित लिपिक आदित्य 9559557737 को बनाया गया है।

Read More »