Saturday, November 16, 2024
Breaking News

दबंग ने हमला कर ग्रामीण का सर फोड़ा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नंदना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आगापुर निवासी मेंहंदी हसन के पुत्र अल्लादीन ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव के दबंग राजा ने आज सुबह हमला कर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आगापुर निवासी अल्लादीन ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च की शाम करीब 7:00 बजे गांव के ही राजा से उसका वाद विवाद हो गया था। आज सुबह करीब 7:30 बजे पीड़ित शौच के लिए खेतों की ओर जा रहा था। गांव के किनारे नाले के पास पीछे से आए ग्राम आग़ापुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राजा सिंह ने कुल्हाड़ी के बट से उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख राजा सिंह मौके से भाग निकला राजा सिंह की मारपीट से अल्लादीन के शरीर पर काफी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

पुरानी खुन्नस में महिला के साथ मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम परास निवासी रमेश प्रजापति की पत्नी रूबी देवी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि बीती 5 मार्च की दोपहर पीड़िता अपने खेत में बरसीम काटने जा रही थी तभी वहां पहले से मौजूद बेलनवा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम परास पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विरोध पर हमलावर ने पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर लातों,घूसों से मारा पीटा। किसी तरह से जान बचाकर भागी पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को आप बीती बताई तब तक हमलावर अपने पारिवारिक जनों के साथ उसके दरवाजे पर चढ़ आया और अभद्र गालियां बकते हुए पीड़िता को मारने पीटने लगा बचाने दौड़े ससुर बैजनाथ के ऊपर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़िता ने चिकित्सा कराने व आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Read More »

एसडीएम से प्लॉट पर कब्जे की शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर बसंत विहार निवासी आलोक कुमार पाण्डे ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि दबंग भूमाफिया भीतरगांव रोड सरकारी सिंचाई विभाग के सामने स्थित घाटा संख्या 106 पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध पर जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया की दबंग इसके पूर्व भी सरकारी जमीनों पर पक्के भवन बना कर कब्जे कर चुका है। जिसमें कुछ कर्मचारी व अन्य का उनको वर्धस्व प्राप्त है। पीड़ित ने अपनी जमीन दबंग के कब्जे से मुक्त कराए जाने की शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।

Read More »

अवैध असलहा बनाने का कारखाना, 24 असलहों के साथ एक गिरफ्तार

मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायन यादव। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्यास नगर के एक खण्डहरनुमा मकान से बीती रात मुखबिर की सूचना पर असलहा बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों जिले में अवैध असलहों की बिक्री करने वालो की धरपकड़ के आदेश दिये गये थे जिस पर मुगलसराय पुलिस ने अपने सूचना तंत्र पर विश्वास करते हुए रात में व्यास नगर में छापा मारकर एक खण्डहरनुमा मकान से एक व्यक्ति को पकड़ कर वहां से 24 अर्ध निर्मित व निर्मित असलहों के साथ प्रतिबन्धित बोर के कारतूसों सहित 19खोंखे बरामद हुए साथ ही ड्रिल मशीन, लोहे का बाका, हाफ वर्मा, निहाई, हथौड़ा, हथौड़ी, प्लास, जमूटा, आरी, रेती, तिकोना रेती सहित असलहों के कई निर्मित व अर्ध निर्मित पार्ट बरामद किये। पकडा गया व्यक्ति संजय शर्मा बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव का बताया गया है, उसने बताया कि कुछ दिनों से वह यहा आकर असलहा बनाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्र के आलावा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Read More »

सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल को शुरू होगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल, 2019 को शुरू होगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उद्घाटन संबोधन देंगी। सम्मेलन के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में वरिष्ठ कमांडर सेना की व्‍यवस्‍थाओं और संपूर्ण सेना के विशिष्ट मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, वे हैं-मौजूदा सुरक्षा डायनामिक्‍स का प्रबंधन, आगामी सुरक्षा खतरों से निपटना और संभावित विरोधियों के मुकाबले लड़ाकू क्षमता बढ़ाना। इनके अलावा योजना बनाने और उसके कार्यान्‍वयन के लिए उत्तरी सीमाओं पर क्षमता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास, रणनीतिक रेलवे लाइनों की समीक्षा, महत्वपूर्ण गोला-बारूद की कमी को दूर करने के लिए सीमित बजट का अधिकतम उपयोग, सीमा सड़क संगठन परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों, ईसीएचएस और संचालन, प्रशासन तथा सैनिकों के कल्याण से जुड़े अन्‍य मामलों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सेनाध्‍यक्ष की अध्‍यक्षता में कॉलेजिएट विचार विमर्श के माध्यम से महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय के लिए सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह भारतीय सेना की योजना और कार्यान्‍वयन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने देशभर में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश भर में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी देशवासियों को नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि नव वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य आए। हमारा देश उन्नति की राह पर और तेज गति से अग्रसर हो।
सभी को उगादी की बधाई! इस शुभ अवसर मैं प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के मनोरथ पूरे हों। सभी के लिए खुशी और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
साजिबू नोंग्मा पानबा चिरोबा के अवसर पर मणिपुर के शानदार लोगों को बधाई। आशा करता हूं कि इस विशेष त्योहार से हमारे समाज में प्रसन्‍नता और सद्भाव की भावना और बढ़ें।
नवरेह मुबारक! प्रार्थना करता हूं कि आपका पूरा वर्ष खुशियों से भरा रहें। आने वाले समय में सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। कश्मीरी पंडितों की संस्कृति वास्तव में विशेष है। इस समुदाय में असीम साहस और आत्मीयता की भावना रहती है।

Read More »

निर्वाचन हेतु फोर्स के रहने की सारी व्यवस्थायें करें पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु फोर्स के अवस्थान के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी ईओ, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आदि को निर्देश दिये कि कुछ ही दिनों में जनपद में पुलिस और पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स मतदान केंद्रों पर लगाई जाने हेतु जनपद में आयेगी जिसके लिए उनके ठहरने, खाने, पीने, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था तथा क्रियाशील दशा में होना आवश्यक है ताकि अर्द्धसैनिक बलों को असुविधा न हो इस हेतु सारी व्यवस्थायें दुरस्त कर ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु फोर्स के ठहरने हेतु 57 आवासीय व्यवस्था हेतु चयनित स्थान/भवन को मतदान की समाप्ति तक के लिए निर्वाचन कार्य हेतु लिया गया है।

Read More »

समस्त वाहनों की फिटनेस की रसीद कटेगी ऑनलाइन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिवहन आयुक्त के निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0) सहदेव पाल ने बताया कि समस्त वाहनों की फिटनेश की रसीद दिनांक 10 अप्रैल 2019 से ऑनलाइन के माध्यम से कटेंगी एवं वाहनों के स्थायी लाइसेंस दिनांक 7 अप्रैल 2019 से कार्यालय परिवहन आयुक्त लखनऊ से जारी होकर सीधे आवेदक के स्थायी पते पर भेजे जायेंगे।

Read More »

गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जलकर खाक

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम काशीपुर बरेठा मरियाडीह (बमरौली) में अचानक आग लगने से गेहूं की तैयार फसल लगभग सवा बीघा जलकर खाक हो गई जिसका आराजी संख्या 156 है। जब ग्रामीणों के माध्यम से खेत मालिक को पता चला तो भाग कर अपने खेत पर पहुंच वही पर स्थित ट्यूबवेल से पानी चला कर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था यह खेत चार भाइयों के बीच में हैं जिनका नाम निहाल अख्तर, अल्ताफ, आफताब, मेहताब पुत्र स्व0 बुद्धा निवासी काशीपुर बरेठा मरियाडीह है। इनके खेत के बगल में राशिद पुत्र मन्नान का भी 5 विश्वा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। पीड़ित किसानों का कहना है कि साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती अब हम लोगों के सामने बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो गई है।

Read More »

गंगा बैराज में अवैध तरीके से हो रहा मछलियों का शिकार

कानपुर में गंगा में मछलियों का शिकार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां खुद पुलिस अपनी मौजूदगी में मछलियों का शिकार करवा रही है या यूं कहें कि बैराज समेत कई स्थानों पर स्थानीय पुलिस की शह पर मछलियों का शिकार किया जा रहा है।
कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र स्थित गंगा बैराज पर एनजीटी के आदेशों को दरकिनार कर शिकारी मछलियों का शिकार कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस की शह पर पूरे मामले को अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल ये मछली शिकारी रोज दर्जनों नावों में सवार होकर सुबह से शाम तक मछलियों का शिकार करते हैं। आपको बता दें कि बैराज से चंद क़दमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थित है फिर भी मछली शिकारी धड़ल्ले से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। चौकाने वाली बात ये है कि ये मछली शिकारी पुलिस के सामने मछलियों का शिकार करते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार ये शिकारी स्थानीय पुलिस को शिकार करने के एवज में हर हफ्ते मोटा नजराना भेंट कर रहे हैं।

Read More »