जिलाधिकारी ने स्वयं के नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैदियों को उपलब्ध कराने का किया वादा
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को जिला कारागार में बिरला पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय की स्थापना बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिमटेक फाउंडेशन, ग्रेटर नोएडा एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड लाइब्रेरी डेवलपमेंट ग्रेटर नोएडा द्वारा की गयी है तथा प्रबंधन एवं संचालन भी इन्हीं संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। इस पूरे पुस्तकालय में प्रारम्भ में विभिन्न विषयों की 1200 पुस्तकें उपलब्ध हैं जिनमें आवश्यकतानुसार वृद्वि की जाएगी। पुस्तकों का पूरा व्यवस्थापन कंप्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा किया जाएगा तथा पूर्णतया बार कोडेड सिस्टम से पुस्तक आसानी से ट्रेस की जा सकेगी। इस अवसर पर जेल सुधार कार्यकर्ता प्रदीप रघुनंदन ने बंदियों द्वारा रचित निबंध संग्रह ‘‘बदलाव की ओर‘‘ की प्रति भेंट जिलाधिकारी को भेंट की।
जिलाधिकारी ने किया जेल की महिला बैरक का निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने किया जेल की महिला बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। उन्होने साफ-सफाई को सुनिश्चित करने तथा व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नियमित रूप से चेकिंग की जाये जिससे कोई भी आपत्तिजनक सामग्री न रख पाये।
Read More »अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के सफल आयोजन हेतु प्रमुख सचिव गृह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक
‘भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ के भव्य आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां समय से करायी जायें सुनिश्चित: प्रमुख सचिव गृृह
महोत्सव में भाग लेने वाले विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं ठहरने के चिन्हित स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कराते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थायें समय से करायी जायें सुनिश्चित: अरविन्द कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 05 से 08 अक्टूबर, 2018 के मध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ 2018 के चौथे सत्र के लखनऊ में भव्य आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु मुख्य आयोजन स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के अतिरिक्त प्रदर्शनी कार्यक्रम हेतु चिन्हित स्थलों के साथ-साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के ठहरने हेतु चिन्हित स्थानों अथवा भवनों की पर्याप्त सुरक्षा हेतु आवश्यक समुचित व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराने के निर्देष दियेे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना कतई घटित न होने पाये।
सपा ग्रामीण ने धरना देकर जताया विरोध
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर/ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के नेत्रत्व मेे गाँधी प्रतिमा फूलबाग पर वर्तमान सरकार के जनविरोधी कार्यों के विरोध में धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा वर्तमान सरकार आम जनमानस के लिये आतंक का पर्याय बन चुकी है। इस भाजपा सरकार में इनके विधायक मंत्री ही स्वयं वो कुकृत्य कर रहे है। जो अराजक तत्त्व करते है, इतनी भयंकर लूट मची हुयी है। इस सरकार में कही आम जनमानस के घर में दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल है। इस सरकार में कमर तोड़ मँहगाई सारी सीमाये तोड़ चुकी है। जिस कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आत्म हत्या करने का मजबूर है और गुंडागर्दी, लूट मार चरम पर पहुँच चुकी है। जिस कारण हम लोगो कही बहन बेटिया घर से बाहर निकलने में डरती है। क्योकि इस सरकार में महिलाये सुरक्षित नहीं है। महिलाओं पर जितना अत्याचार वर्तमान में हो रहा है। इसकी कल्पना महिलाओं ने कभी भी नहीं करी होगी छात्रों पर हो रहे अत्याचार भी किसी से छुपे नहीं है।
Read More »राष्ट्रीय लोक दल ने भारत बंद का किया समर्थन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय लोक दल के तत्वधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं धरना देकर जिताया विरोध जानकारी देते हुए मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जिस प्रकार से मंगाई आसमान छू रही है। केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल शादी हुई है और उसके बाद अपनी कमियों को छुपाने के लिए केंद्र बैठी मोदी सरकार जो कर रही है वह सभी के सामने है। मोदी सरकार को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता में लाई थी लेकिन उन उम्मीदों का सत्यानाश कर दिया है केंद्र बैठी मोदी सरकार ने सपा पूर्व नगर अध्यक्ष महमूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रही है और कुछ नहीं भारत लोकतांत्रिक देश है। और लोकतंत्र में अपनी बात कहने के लिए हर आदमी स्वतंत्र है। लेकिन यहां पर तो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आप विरोध नहीं कर सकते हैं। अगर आप विरोध करेंगे तो आपके ऊपर फर्जी मुकदमे लगवा दिए जाएंगे मुख्य रूप से उपस्थित फजल महमूद, मोहम्मद उस्मान, अश्वनी त्रिवेदी, जितेंद्र जायसवाल, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद नसीम, दीपक शर्मा, दीप चंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर वार्ता कर दी जानकारी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मोहर्रम का पर्व 11 सितंबर से आराम हो रहा है इस सिलसिले में तंजीम अलपैक कासिदे हुसैन के तत्वाधान में काफिल अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए काफिल अहमद कुरेशी ने बताया कि खलीफा अच्छे माने मीटिंग में मौजूद लोगों को बताया की निशानी पेग जुलूस वर्षों से हो रही परंपरा के अनुसार ही निकाला जाएगा जिन मार्गो से एवं जिन स्थानों पर पूर्व परंपरा के अनुसार निशान जाता रहा है उन्ही परंपराओं का पालन किया जाए कोई नई परंपरा नहीं की जाएगी बैठक में मौजूद तंजीम के संरक्षक नूर मोहम्मद ने तमाम लोगों से मशवरा करने के बाद बताया की वर्षों से परंपरागत नगर की तन्जीम अलपैक कासिदे हुसैन के तत्वाधान में निशान पेग जुलूस परंपरागत तरीके से संचालित कर निकाला जाएगा फौजियों के खलीफा मोहम्मद अच्छे मियां ने इस वर्ष पैगियों को नियंत्रित करने के लिए एवं गैर पैगियों कि अराजकता पर अंकुश लगाने के लिए पैगियों का पंजीकरण करने का फैसला किया गया है पत्रकार वार्ता में काफिल अहमद कुरेशी, मौलाना हम्माद अनवर, मौलाना शहाबुद्दीन, अब्दुल हलीम, मौलाना अली अकबर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अरमान आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में डीएम को दिया ज्ञापन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया अशोक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर एफआईआर में अव्युक्त को तत्काल गिरफ्तारी वह पीड़ित किसान को मिलने वाली सरकारी सहायता तत्काल दिलाने की मांग की गरीब किसानों की मृत्यु के बाद 5 लाख रुपए देने का प्रावधान है गरीब किसान को आर्थिक सहायता देने के लिए वित्त विभाग के स्टेनो हरगोविंद द्वारा एक लाख रुपए मांगे जाने का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन द्वारा हुआ हैं। अशोक कुमार ने बताया कि वित्त विभाग के दोषी अधिकारीयों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए मुख्य रुप से उपस्थित अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, अशोक वर्मा, संतोष शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »मुईन खान की अध्यक्षता में भारत बंद का समर्थन कर किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी नगर के तत्वधान में नगर अध्यक्ष मुईन खान की अध्यक्षता में भारत बंद का समर्थन में विरोध जताया गया जानकारी देते वरुण मिश्रा ने बताया कि महंगाई जैसे आसमान छू रही है आम जनता मरी जा रहे हैं लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है तो सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति करती है विधायक अमिताभ बाजपेई कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां हमेशा ही जनता के विरोध में रही हैं इन्होंने काम तो कभी कोई नहीं किया सिर्फ जनता को मूर्ख बनाया है आम जनता के घर का बजट किस तरह से बिगड़ गया है यह एक आम आदमी ही जानता है लेकिन इन कोई आम जनता का यह दर्द नहीं दिखता है मुख्य रुप से उपस्थित मुईन खान, इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, आशू खान, वरुण मिश्रा नंदलाल जायसवाल संजय सिंह पटेल अनवर मंसूरी नीलम रोमिला सिंह, मिंटू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »दो गुटों में दिखी आज सपा नगर
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारत बंद के लिए जहां सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार को अपनी एकता का संदेश दिया तो वही सपा नगर आपस राजनीति में राजनीति करती कुछ दिखी आज जहां एक तरफ सपा नगर अध्यक्ष मुईन खान विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ सरकार को घेर ने का काम कर रही थी तो वही पूर्व नगर अध्यक्ष फजल महमूद विधायक इरफान सोलंकी के साथ अपनी ताकत का एहसास करा रहे थे लेकिन सीधे-सीधे दिख रहा था कि सफा नगर कार्यकर्ता दो गुटों में अलग अलग दिख रहे थे अब इसे क्या कहा जाए जहां लोकसभा चुनाव को जोड़कर इस विरोध को देखा जा रहा है अगर विरोध इस तरह से गुट बाजी के साथ हो रहा है तो लोकसभा चुनाव में तो भगवान ही मालिक होगा इस समाजवादी पार्टी का जब आप अपने कार्यकर्ता को ही अपने साथ नहीं कर पा रहे हैं तो जनता को अपने साथ कैसे कर पाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या होगा लोकसभा चुनाव का और क्या यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या होगा लोकसभा चुनाव का और क्या होगा इस सपा नगर का।
Read More »प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग रखी
जीएसटी में पेट्रोल अधिकतम 43 रुपये और डीजल 41 रुपये में मिलेगा-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में किदवई नगर गौशाला चौराहे पे थाली बजाओ बात कान तक पहुंचाओ के नारों के साथ पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और जीएसटी कॉउंसिल से मांग रखी की पेट्रोल डीजल को जनहित में आगामी जीएसटी कॉउंसिल की बैठक में जीएसटी में लाया जाए जिससे की देश के व्यापारियों और नागरिकों को राहत मिल सके। नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के कहा की व्यापारियों ने थाली बजाकर केंद्र सरकार से देश पे रहम की अपील करते हुए पेट्रोल डीजल को जीएसटी के तहत बेचकर असल दाम लेने की मांग करी और महंगाई को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की भी मांग की। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो अब पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में होना चाहिए ताकि यह सरकार के मुनाफा कमाने का जरिया बनकर न रह जाए।