Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कारागार का किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मण्डल कारागार बांदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डल कारागार बांदा में निरीक्षण के दौरान बन्दी बैरिकों एवं पाकशाला/ भोजनालय कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बैरिकों को चेक किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की अवैध समाग्री नही पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को आवश्यक सतर्कता के साथ पाकशाला एवं शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपस्थित जेलर से जेल में निरूद्ध बन्दियों के सम्बन्ध में तथा कितने सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हुए हैं एवं उनके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया श्री राम जानकी विवाह महोत्सव

कानपुर। मोतीझील लॉन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी विवाह महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें कि कानपुर में पिछले 5 वर्षाे से श्री राम जानकी विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक अम्बे चौधरी ने बताया कि रामायण के अनुसार इस त्रेता युग में भगवान श्री राम माता सीता के विवाह को पर्व की तरह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर प्रमिला पाण्डेय, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक अजय कपूर, विपिन चौधरी, चन्दन भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में आयोजित हुआ

चन्दौली। चकिया विकास खण्ड चकिया परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 46 जोड़ों की शादी पूरी विधि विधान व मंत्रोचार के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें 2 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय से भी थे। दोनों जोड़ों का निकाह हुआ तथा बाकी जोड़ों का विवाह हिदू धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार हुआ।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से प्रति जोड़े के लिए रुपए 51 हजार जिसमें 35 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रुपए 6 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है।

Read More »

रोजगार बांटने के कसीदे पढ़ने वाले, नहीं खुलवा सके हैं बंद मीलों के ताले

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। यूं तो राष्ट्रवाद की नौका पर सवार होकर सन् 2014 से केंद्र सरकार के रूप में एवं सन् 2017 से उतर प्रदेश में राज्य सरकार के रूप में भारतीय जनता पार्टी राजगद्दी पर बैठी हुई है। जिसे यहां की जनता द्वारा इस देश और प्रदेश को चलाने की बागडोर सौंपी गई है। तमाम मसलों पर इस सरकार की कार्यशैली देश के नागरिकों की दृष्टि में खरी उतरी इस लिए देश की अधिकांश आबादी अपनी नजरों में भव्यता बरकरार रखे हुए है जबकि एक ऐसा मुद्दा देश के अंदर आज भी व्याप्त है जिसको लेकर इस देश की युवा पीढ़ी का एक हिस्सा सरकार की नीतियों का विरोध करता भी नजर आता है और वह मुद्दा है बेरोजगारी! वैसे तो सरकार का सक्रियता दिखाने वाला मंत्रिमंडल अक्सर देश के अंदर ‘रोजगार पहले के मुकाबले तीव्र गति से बढ़ाने का दम भर रहा है’ और युवाओं को आत्मनिर्भर का उपदेश देते हुए खुद का व्यापार करने के लिए सरकार प्रेरित और प्रोत्साहित कर रहा है। सरकार के द्वारा मुद्रा लोन जैसी तमाम योजनाओं का संचालन भी किया गया जिसकी वास्तविकता किसी से छुपी नहीं है। क्योंकि मुद्रा लोन योजना के प्रचार प्रसार में सरकार ने करोड़ों रुपए भी खर्च कर दिए पर उसका असर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है।
ऐसे में कानपुर की पहचान रहीं टेक्सटाइल मिलें, अपनी पहचान बचाने को लेकर संघर्ष करते करते थक सी चुकीं हैं। कभी देश का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में सूती और ऊनी कपड़ों की मिलों के अब सिर्फ निशान ही बचे हैं उसके अलावा यदि कुछ बचा है तो इन मिलों में काम कर रहे कर्मचारियों के अनशन की तस्वीरें जिन्हें लेकर आज सीपीएम जैसी पार्टी के नेता और पूर्व में मिलो में कार्यरत रहे मजदूर नेता यदाकदा अनशन के तौर पर मीलों के द्वार पर बैठे नजर आते हैं।
कानपुर के वीआईपी रोड के आस-पास लाल इमली की ईंटों की बनी हुई शानदार इमारत, उससे लगी हुई एक ऊंची क्लॉक टॉवर और इमारत के भीतर मशीनें और चिमनियां साफ देखी जा सकती हैं और ये सब न सिर्फ इस इमारत की बल्कि इस शहर की बुलंदियों की भी गवाह बनी हैं।

Read More »

मिशिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर

कानपुर। शिवकटरा क्षेत्र स्थित मिशिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने फ्री जांच शिविर लगाया। कैम्प का उद्घाटन राजीव महाना ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव महाना ने डाक्टर सुरेन्द्र पटेल व डाक्टर प्रावीना पटेल द्वारा मिशिका हास्पिटल के रूप में आम जन के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की। हास्पिटल के संचालक एनेस्थेटिक व क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट
डाक्टर सुरेन्द्र पटेल व व्यवस्था निदेशक मनोज मिश्रा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि हास्पिटल का उद्देश्य आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अगले तीन महीने तक हर सप्ताह फ्री स्वाथ्य शिविर लगा कर उन्हें लाभान्वित करने की योजना है।

Read More »

श्रीमद्द भागवत कथा का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के अशर्फाबाद गांव में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ । इस आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। जिसमें करीब 61 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर गांव के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंची। कलश यात्रा की शुरुआत प्रसिद्ध मठ अशर्फाबाद पहरेमऊ से हुई। जिसमें यजमान प्रेमा सिंह एवं उनके पति देव नारायण सिंह ने भी कलश यात्रा में शामिल हुए और नंगे पैर मंदिर पहुंचे । आयोजक डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भी शुभारंभ हुआ है। कथा 28 नवम्बर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से प्रभु की इच्छा तक निरंतर चलेगी। सोमवार 5 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भागवत् प्रसाद (ब्रह्मभोज ) का भी आयोजन किया गया है। डॉ. एमपी सिंह ने बताया कथा वाचक पंडित नरेश चंद्र शास्त्री (उन्नाव) के मुुुखारबिंद से सभी भक्त श्रवण करेंगेे।

Read More »

पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

रायबरेली। यातायात माह के अंतर्गत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर, प्रमुख चौराहों, तिराहों , कस्बों, बाजार तथा आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर आज शाम भ्रमण करते हुए पैदल तथा गरुड़ वाहिनी दस्ते के साथ गश्त की गई। इसी क्रम में डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया। साथ ही आवश्यक कार्यवाही भी की गई ।

Read More »

नौकरी दिलाने के नाम पर संविदा कर्मचारी के साथ चार लाख की हुई ठगी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित टाइप प्रथम – 204 में रहने वाले सतीश कुमार मूल रूप से गांव हजौली थाना गढ़बार जनपद बलिया के रहने वाले हैं। वह एनटीपीसी की एक निजी कंपनी के संविदा कर्मचारी है। उनका कहना है कि एनटीपीसी चिकित्सालय में अपनी मां का इलाज कराने आने वाले एक अशोक कुमार यादव नाम के व्यक्ति से उनकी पहचान हो गई । वह खुद को सचिवालय में कर्मचारी बता रहा था। उसने पीड़ित को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो किस्तों में चार लाख रुपए ले लिए। पीड़ित का आरोप है कि काफी दिनों बाद जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो उसने उसको फोन किया । फोन पर वह पीड़ित को धमका रहा है। परेशान होकर पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।

Read More »

शहर में युवक की मौत से परिजनों में शोक

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे पहरेमऊ गांव के व्यक्ति की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
शिव कुमार यादव कापासेड़ा बॉर्डर दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दीपावली की छुट्टी में घर आए शिव कुमार यादव अभी 20 दिन पूर्व ही अपने निवास स्थान लाला का पुरवा से कापासेड़ा बॉर्डर दिल्ली रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए थे। शुक्रवार की शाम को घर वालों को सूचना मिली कि शिवकुमार पुत्र रामसेवक उम्र 38 वर्ष कि किन्ही कारणों से वहां मौत हो गई। शिवकुमार ने कापासेड़ा बॉर्डर पर ही किराए पर कमरा ले रखा था। पिछले 3 दिनों से कमरा ना खुलने की वजह से आस पड़ोस वालों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर कापासेड़ा बॉर्डर की पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शिवकुमार फंदे से लटके हुए मृत पाए गए थे। दिल्ली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवा दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। परिजनों द्वारा किसी पर किसी प्रकार का आरोप न लगाने की वजह से शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जैसे ही मृतक शिव कुमार यादव का शव उनके निवास स्थान ग्राम लाला का पुरवा मजरे पहरेमऊ में पहुंचा परिजनों सहित ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिव कुमार यादव काफी मिलनसार स्वभाव के थे और व्यावहारिक थे।

Read More »

महात्मा ज्योतिबा राव फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

महराजगंज, रायबरेली। अंबेडकर महाविद्यालय में अंबेडकर ग्रुप ऑफ स्कूल के कार्यकारी प्रबंधक सुनील की माता सुमित्रा देवी एवं महात्मा ज्योतिबा राव फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कार्यकारी प्रबंधक सुनील ने एक बेटे और बेटी के सर्वांगीण विकास में एक माँ का क्या योगदान होता है के विषय में अवगत कराया । परिनिर्वाण दिवस के इस अवसर पर अंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य रामकुमार गौड, सहायक वरिष्ठ आचार्य हरि गोविंद पटेल, सहदेव प्रसाद, पूजा यादव, सर्वेश कुमार, अमरेश कुमार एवं समस्त छात्राओं की उपस्थिति रही एवं अपने विचार व्यक्त किया।

Read More »