Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नौकरी दिलाने के नाम पर संविदा कर्मचारी के साथ चार लाख की हुई ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर संविदा कर्मचारी के साथ चार लाख की हुई ठगी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित टाइप प्रथम – 204 में रहने वाले सतीश कुमार मूल रूप से गांव हजौली थाना गढ़बार जनपद बलिया के रहने वाले हैं। वह एनटीपीसी की एक निजी कंपनी के संविदा कर्मचारी है। उनका कहना है कि एनटीपीसी चिकित्सालय में अपनी मां का इलाज कराने आने वाले एक अशोक कुमार यादव नाम के व्यक्ति से उनकी पहचान हो गई । वह खुद को सचिवालय में कर्मचारी बता रहा था। उसने पीड़ित को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो किस्तों में चार लाख रुपए ले लिए। पीड़ित का आरोप है कि काफी दिनों बाद जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो उसने उसको फोन किया । फोन पर वह पीड़ित को धमका रहा है। परेशान होकर पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही, मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।