Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मजदूरी दिलाने में सिपाहियों ने खाया कमीशन!

⇒मामला फैलने पर किया वापस, मांगी माफी
कानपुर, अर्पण कश्यप। हर मामले में मदद की आस जिस विभाग से है वह है पुलिस विभाग। लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों की शर्मनाक कार्य शैली के कारण पूरे पुलिस विभाग को बदनामी के कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। हालांकि समय समय पर पुलिसकर्मियों पर आरोप लगते ही रहते है और एक मामला ऐसा ही प्रकाश में आया है जिसमें दो नाबालिग मजदूरों की मजदूरी दिलाने के नाम पर सिपाहियों ने कमीशन ले लिया।
जी हॉ एक मामला गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली क्षेत्र का है जहॉ प्रभाकर मिश्रा का सबमर्सिबल मोटर बाईडिंग का कारखाना चलता है जहॉ काफी संख्या में लड़के काम करते हैं व सीखते भी हैं जिसके एवज में उन्हे सेलरी भी मिलती है। पर वहॉ काम करने वाले दो नाबालिग लड़कों की मजदूरी न मिलने पर उन्होंने पुलिस का सहारा लिया कि शायद उन्हें उनकी मेहनत की कमाई मिल जाये। इसी लिए उन्होंने पुलिस के पास अपना दुखड़ा रोया। लेकिन खास बात यह रही कि मजदूरी दिलाने के बदले दो सिपाहियों पर कमीशन लेने का आरोप नाबालिक मजदूरों ने लगाया है। बर्रा विश्व बैंक के ई ब्लाॅक निवासी एक छात्र बीएससी की पढ़ाई करने के लिये नौकरी करता है क्योंकि उसका पिता प्राईवेट काम करता है। मजबूरी के आगे पढ़ाई कराने मे छात्र ने खुद काम करके पढ़ाई करने का मन बनाया।

Read More »

किसान कल्याण पंचायत के लिए बनी रणनीति

2017-09-02-SSP-bjp panchayatघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की बैठक किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमंे दिनांक 12 सितंबर को निर्मला गेस्ट हाउस रमईपुर में होने वाली किसान कल्याण पंचायत को कामयाब बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर दिलीप पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन के उर्जा मंत्री श्रीकांत वर्मा कानपुर नगर व ग्रामीण के सांसद विधायक जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रगतिशील उन्नतिशील किसानों व उद्यान विभाग कृषि विभाग से लाभान्वित किसानों को सम्मानित किया जाएगा ।

Read More »

गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम कुर्था में शुक्रवार सुबह चबूतरे पर गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से हुए पथराव की चपेट में आकर कई तमाशबीन घायल हो गए। पीड़िता संगीता कुरील पत्नी नंदू की शिकायत स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। दूसरी घटना भीतर गांव पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम उदईपुर में घटित हुई शुक्रवार दोपहर रास्ते में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। शुक्रवार दोपहर कानपुर रोड स्थित आईटीआई संस्थान के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घाटमपुर से ड्यूटी करके वापस लौट रही शिक्षिकाओं ने घायल युवक को लड़वाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Read More »

इलाज के लिए 1 दिन की बच्ची को लेकर भटकती रही महिला

कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर देहात से गम्भीर हालत में बच्ची को लेकर शहर पहुंची महिला उर्सला के डफरिन अस्पताल के बाहर घण्टों जमीन में बैठी रहीं। इस दौरान 1 दिन की बच्ची की सांस उखड़ रही थी। आनन फानन में मीडिया के दबाव में उस बच्ची को उर्सला डफरिन के एनआईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन वहां वेंटिलेटर न होने के बाद फिर उस बच्ची को हैलट के लिए रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेम राज की पत्नी अरुणा यादव 27 की दो बेटियां हैं। सन्दीप व सविता के मुताबिक, गुरुवार को अकबरपुर अस्पताल में अरुणा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान बच्ची ठीक ढंग से सांस नहीं ले पा रही थी जिसके बाद देहात के अस्पताल ने कानपुर नगर के हैलट अस्पताल के लिए बच्ची को रेफर कर दिया। शुक्रवार को बच्ची की मौसी और फूफा बच्ची को लेकर हैलेट अस्पताल पहुंचे।

Read More »

ठगी लूट करने वाले पांच गिरफ्तार, दो भाग गए

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता पुलिस ने पॉच शातिर लुटेरे व ठगी करने वाले युवकों को पकड़ा। बताया गया कि गिरोह के दो साथी भागने मे कामयाब हो गये जिन्हे पुलिस छापमारी कर तलाश कर रही है। इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
नौबस्ता पुलिस ने बीते दिन मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधियों को पकड़ने का सफल प्रयास किया। जिसमें पॉच युवक पकड़ में आये व दो अन्य भागने में सफल हो गये। पॉच युवकों के पास से काफी मात्रा में ए.टी.एम कार्ड, एक फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस, चार मोबाइल फोन व बीस हजार रूपये नगद बरामद होना बताया गया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवकों ने पूछतांछ में बताया कि ए.टी.एम से पैसे निकालने वाले बुजुर्ग लोगों को वो अपना शिकार बना कर ठगी करते थे।

Read More »

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु गठित समूह द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु प्रस्तुतिकरण में मुख्य सचिव ने दिये आवश्यक निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों के प्रतिरक्षण में अधिकतम बढ़ोत्तरी हेतु अधिकतम प्रयास सुनिश्चित कराये जाये। प्रदेश में जन-समुदाय को समय से आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु यथाशीघ्र ‘‘ड्रग कार्पोरेशन’’ स्थापित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हाई प्रायाॅरिटी 25 जनपदों सहित जेई/ए0ई0एस0 प्रभावित जनपदों में प्रशिक्षित चिकित्सक व पराचिकित्सक की तैनाती सुनिश्चित कराते हुये इन जनपदों में प्राथमिकता पर समस्त आवश्यक उपकरण व औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश सरकार एवं नीति आयोग के संयुक्त कार्यकारी दल द्वारा तैयार किये गये ‘‘एक्शन प्लान फाॅर उत्तर प्रदेश’’ के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु गठित समूह द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु प्रस्तुतिकरण में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्षय रोग, ए0ई0एस0 रोग व कालाबाजार रोग की रोकथाम के लिये प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आंकड़े अत्यधिक असंतोषजनक वाले प्रदेश के चिन्हित 25 जनपदों में गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, किशोर-किशोरियों हेतु चलाई जा रही योजनाओं का अधिक बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित एम्बुलेन्स सेवा (108, 102 व एडवांस लाइफ सपोर्ट) को और अधिक सुदृढ़ करते हुये एम्बुलेन्स के अनुश्रवण हेतु विशेष तकनीक विकसित की जाये ताकि सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित होने के साथ-साथ जन-समुदाय में एम्बुलेन्स की समय से पहुंच प्रत्येक दशा में संभव हो जाये। 

Read More »

बर्रा में छात्रा ने लगायी फॉसी, मौत

-कमरे में छोड़ा सुसाइड नोट
कानपुर, अर्पण कश्यप। अपनी ही नाकामी को वजह मान कर एक छात्रा ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन ये जानकारी न हो सकी आखिर किस काम में नाकामी से परेशान थी कोमल? हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली कोमल आखिर क्यों अपने आप को नाकाम समझ रही थी?
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी सन्तोष राठौर प्राईवेट जाब करते हैं व अक्सर बाहर ही रहते हैं। परिवार में पत्नी मुन्नी, बड़ी बेटी कोमल (22) कंचन (18) व कून्नू 5 वर्ष के एक साथ रहते है कोमल एस.एस.सी की तैयारी कर रही थी। वही कंचन भी बी.एस.सी की पढ़ाई कर रही है। मृतक के मामा ने बताया कि कोमल घर की बड़ी बेटी थी व बहुत समझदार थी। पूरा घर उसी की राय पर चलता था। सबकी दुलारी थी कोमल। कोमल की शादी यशोदा नगर में तय हो चुकी थी व नवम्बर में गोद भराई का कार्यक्रम होना था। पूरा परिवार बहुत खुश था। पर कोमल के मन में न जाने क्या था। शादी की खरीदारी करने के लिये कोमल के पिता जी कल ही छुट्टी लेकर घर आये थे। पर न जाने रात में ऐसा क्या हुआ कि जब कोमल के पिता व माता जी छत पर सो रहे थे सबके साथ सोने वाली कोमल सबको कमरे से भगा कर अकेले सो रही थी।

Read More »

सैनिक सम्मेलन में अच्छे कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी थानों / पुलिस लाइन /कार्यालयों से समस्या लेकर आये अधिकारियों / कर्मचारियों की समस्याओं को सुनए समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण से अवगत कराने को भी समबन्धित को निर्देशित किया। सम्मेलन के उपरान्त विगत माह मे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा माह अगस्त की अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नग के साथ.साथ क्षेत्राधिकारीगण समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचानाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के संबध में सर्व सम्बंधित को समुचित निर्देश दिये गये साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी।

Read More »

ई-एफआईआर व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेः मुख्य सचिव

⇒महिला उत्पीड़न तथा जघन्य अपराधों से सम्बन्धित लम्बित वादों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रथम चरण में 20 जनपदों में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापना कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायेंः राजीव कुमार
⇒प्रथम चरण में जनपद लखनऊ में प्रस्तावित एक महिला पुलिस बटालियन की स्थापना कराये जाने हेतु आवश्यकतानुसार भूमि का चिन्हांकन कर अवशेष कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायेंः मुख्य सचिव
2017.09.07. 032 sspnews mukhy sachivलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये रात्रिकालीन गश्त प्रारम्भ की जाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों की निष्पक्षता के साथ सुनवाई एवं यथाशीघ्र निराकरण कराने हेतु थानों में पर्याप्त महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आम नागरिकों को बेहतर यातायात उपलब्ध कराने हेतु आगामी 03 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जाम से जूझने वाले चैराहों एवं सड़कों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ-साथ मार्ग डायवर्जन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये, ताकि आम नागरिकों को जाम से न जूझना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर सक्षम स्तर से अनुमोदनोपरान्त नियुक्ति की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ नियमानुसार यथाशीघ्र सुनिश्चित कराते हुये आगामी दिसम्बर माह तक चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु कार्य योजना बना ली जाये।

Read More »