Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ठाकुर बांके बिहारी जी को महिलाएं भेज रही रक्षा सूत्र

⇒डाक, पोस्ट और दान पेटी में अर्पित कर रहीं राखी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भगवान को भाव की डोरी से ही बांधा जा सकता है। जगप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिदिन आ रही सैकड़ों राखियां कुछ ऐसा ही संकेत कर रही है। देशभर की बहने जन जन के आराध्य को आस्था के बंधन में बांध कर अपनी सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांग रही है। राखियों के साथ आने वाले पत्रों में कोई बहन अपनी व्यथा लिख रही है। कोई अपनी खुशहाली का बखान कर रही है। प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के कार्यालय में रक्षाबंधन पर्व से हफ्ते भर पहले से सैकड़ों की संख्या में राखी के लिफाफे आने शुरू हो जाते है।

Read More »

जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सौंपी जांच

मथुरा। नौहझील में मथुरा रोड़ स्थित बरौठ चौकी पर सरकारी राशन के शक में पकड़े गये कैंटर में लदे राशन की जांच जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष यादव करेंगे। जो व्यक्ति इस राशन को अपना बता रहा है उसके बार-बार अनुरोध के बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी। हालांकि पकडे गये राशन को जब्त कर लिया गया है। गेहूं इसी वर्ष के राशन के बोरों में भरा हुआ था। सूचना पर नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा भी मौके पर पहुंच गईं। गेहूं की जांच के लिए उपजिलाधिकारी प्रीती जैन भी मौके पर पहुंच गई थीं। जांच पूरी न होने के चलते गेहूं को जब्त कर राशन डीलर चुन्नीलाल की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। खाद्य वितरण विभाग के अधिकारियों ने इनपुट पर शुक्रवार को एक कैंटर को पकडा था। इसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। थाने पर लंबी जद्दोजहद हुई।

Read More »

राशन डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। छाता कस्बे के चन्द्र कुण्ड पर स्थित राशन डीलर पर लोगों ने मनमानी आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि राशन डीलर महीने के 20 तारीख के बाद राशन की पर्ची काटता है। जिससे सरकार के रिकॉर्ड में राशन वितरण का पूरा रिकॉर्ड ऊपर चढ़ जाता है। उसके तीन चार तीन बाद राशन वितरण करता है। जिसके कारण डीलर की दुकान पर एक साथ भीड़ लग जाती है। डीलर की दुकान पर 1171 पात्र गृहस्थी और 24 अन्त्योदय राशन कार्ड है। लोगों का कहना है कि वह सुबह से ही लाइनों में कई कई घंटो तक लगे रहते हैं फिर भी उन्हें राशन नहीं मिल पाता है।

Read More »

जल संरक्षण जागरूकता व पॉलीथीन हटाओ का चला अभियान

फतेहपुर। जिले में ‘जल संरक्षण जागरूकता’ एवं ‘पॉलीथीन क्यों हटाओ ?’ के अभियान के तहत शहर के एक इंटर कॉलेज में आयोजित हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी ने मां सरस्वती के प्रतिमा में माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कॉलेज की प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान तभी सफल होगा। जब हम लोग हर प्रकार से पानी की बर्बादी को रोकने का काम करेंगे।

Read More »

मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर जीते पदक

खागा, फतेहपुर। जनपद कौशांबी के टेवा स्टेडियम में मंडल स्तरीय बास्केटबॉल व ताइक्वांडो क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद फतेहपुर विजयीपुर विकास खण्ड के शिक्षा क्षेत्र परिषदीय कंपोजिट विद्यालय शिवपुरी के छात्रों ने 2 गोल्ड व 1 सिल्वर पदक जीत कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत शिवपुरी कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत सिंह ने बताया कि कौशांबी जनपद के टेवा स्पोर्ट स्टेडियम में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां पर विद्यालय के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर दो छात्रों ने गोल्ड मेडल व एक छात्र ने सिल्वर पदक जीत कर विद्यालय सहित जनपद का नाम रोशन किया है।

Read More »

सिलेन्डर से लगने वाली आग से बचाव के लिये दिया प्रशिक्षण

सिकंदरा, कानपुर देहात। फायर स्टेशन सिकंदरा के द्वारा विद्यालय में आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें गैस सिलेंडर में लगने वाली आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया और प्राथमिक उपचार भी बताया। समय-समय पर अग्निशमन विभाग के द्वारा विद्यालयों में आग से बचने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता रहा है। उसी क्रम में फायर स्टेशन सिकंदरा के प्रभारी मुकेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल सिकंदरा में दिया गया। जिसमें घरेलू सिलेंडर में आग लगने से बचाव के बारे में बताया कि गीला बोरा एवं बाल्टी के द्वारा आग को बुझाया जा सकता है।

Read More »

समाधान दिवस के अवसर पर थाना रनियां में सुनी शिकायत, दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनियां में पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर जनशिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को रनिया थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर जन शिकायतें सुनी। एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि विसायकपुर स्थित दिलीप सैनी का बेटा मनीष सैनी 20 जुलाई घर से निकल कही चला गया था।

Read More »

शिवली में थाना समाधान दिवस में आयी 5 शिकायतें, एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें मात्र 5 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिन्हें एसडीएम जितेंद्र कटियार व तहसीलदार पवन कुमार एवं कोतवाल शिव नारायण सिंह ने सुना। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। जिम्मेदारों ने जल्द शिकायतों के निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान कानूनगो सुरेन्द्र सिंह, सुरेश यादव, नन्द किशोर, लेखपाल अटल त्रिपाठी, उत्कर्ष, सर्वेश पाल मौजूद रहे।

Read More »

अधिकारियों ने नहीं ली सुध, तो अब शुरू हुई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

चंदौली। तहसील मुख्यालय चकिया के गांधी पार्क में आठ दिनों तक चली अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के बाद भी जब अधिकारियों ने सुध नहीं ली तो आज से पीड़िता के पति लालचंद सिंह एड० अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। बता दें कि क्षेत्र के डोड़ापुर सलैया मौजे में पीड़िता मधुबाला देवी पत्नी लालचंद सिंह एडवोकेट की भूमि धरी भूमि है। जिस पर आरोप है कि बगल के काश्तकार द्वारा कास्त करने से रोका जा रहा है। हालांकि विगत दिनों पीड़िता द्वारा जमीन के अधिकांश भागों पर धान की रोपाई करवा दी गई थी। लेकिन कुछ भूभाग पर विपक्षियों के दबाव में आकर उन्हें रोपाई बंद करनी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता भूख हड़ताल पर बैठ गई।

Read More »

राखी के धागों की अहमियत बरकरार, डाकघरों से देश के साथ-साथ विदेशों में भी भाईयों के लिए बहनें भेज रही राखियाँ

वाराणसी। रेशम के धागों ने सोशल मीडिया पर चल रही वर्चुअल राखियों को बौना साबित कर दिया है। वाट्सएप, फेसबुक, स्काइप, टेलीग्राम जैसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को छोडकर बहनें, भाईयों की कलाइयाँ सजाने के लिए डाक से रंग-बिरंगी राखियाँ भेजना पसंद कर रही हैं। डाक विभाग भी इसके लिए मुस्तैद है और तमाम तैयारियाँ किए हुये है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से अब तक 75 हजार से ज्यादा राखियाँ विभिन्न डाकघरों से देश-विदेश में भेजी गईं। रक्षाबंधन के दिन भी डाक वितरण के विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।

Read More »