Saturday, November 30, 2024
Breaking News

संदिग्ध अवस्था में युवक की ससुराल में हुई मौत, परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या का लगाया आरोप

फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधना पुरवा मजरे सधियापुर गांव में एक युवक की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अजइपुर गाँव निवासी भदई का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार जो ट्रक चालक था। वह अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के बुधना का पुरवा मजरे सधियापुर गाँव गया हुआ था। जहाँ उसकी सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Read More »

डम्पर की टक्कर से बाइक पर सवार बृद्ध हुआ घायल

फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव के समीप डम्पर की टक्कर लगने से बाइक पर सवार वृद्ध रोड पर गिरकर घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। चोट गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटखेरवा गाँव निवासी राम भरोसे का 70 वर्षीय पुत्र घनश्याम व राम सूचित गाँव निवासी दुलारे की बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा गाँव अंतिम संस्कार में सामिल होने जा रहे थे। जब वह हरदो गाँव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे डम्पर से टकरा कर रोड पर गिर गए।

Read More »

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

मैथा, कानपुर देहात। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के निर्देशन पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेन्द्र कुमार पाल की अगुवाई में विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों व सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था। इसी के साथ आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Read More »

ग्राम प्रधान ने पर्यावरण संरक्षण के लिये किया प्रेरित

सन्दलपुर, कानपुर देहात। मॉडल ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान निधि कटियार ने अमृत महोत्सव के अमृतकाल में मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा को पूर्ण करने के लिये प्रतिमा चौहान एंव ग्रामीण जनों के साथ मिलकर तालाब के किनारे सुन्दर रंगीन आकर्षक रंगोली बनाई। जिसको खण्ड विकास अधिकारी डीपी यादव ने देखकर उनकी प्रशंसा की। वहीं ग्राम प्रधान निधि कटियार ने ग्रामीण जनों को जल संरक्षण, वन संरक्षण एंव पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल, जंगल और जमीन को सुरिक्षत करने के लिये प्रेरित

Read More »

‘हर घर, हर घाट तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने दुर्वासा ऋषि आश्रम में किया वृक्षारोपण

कानपुर देहात। ‘हर घर, हर घाट तिरंगा’ अभियान दिनांक 13 से 15 अगस्त तक, राज्य गंगा मिशन के देशव्यापी आह्वान पर आज महर्षि दुर्वासा ऋषि के आश्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में सिंगुर नदी के घाट पर रंगोली, गंगाशपथ, का आयोजन किया गया

Read More »

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिये अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को किया याद

रसूलाबाद, कानपुर देहात। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र की गदाईपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश की स्थापना की गई व उसमें मिट्टी एकत्रित की गई। रसूलाबाद क्षेत्र के गदाईपुर गांव में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के वीर सपूतों को याद किया गया। उनकी स्मृति में पंचायत में शीलाफलकम यानी स्मारक पत्रिका स्थापित की गई।

Read More »

टीवी मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता फैलाई गई। टीवी से बचाव के उपाय बताए गए और विभिन्न जानकारियां दी गईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर में डॉक्टर सौरभ शाक्य की अध्यक्षता में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अरविंद कुमार एवं लैब टेक्नीशियन ब्रजकिशोर व्यास ने अस्पताल आए मरीजों व तीमारदारों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया। टीबी रोग के चिन्हित मरीजों की बलगम जांच की गई और उपचार किया गया।

Read More »

सदस्यता अभियान समीक्षा के साथ अटेवा जिलाकार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न

⇒20 अगस्त को सांसदों को दिया जाएगा पेंशन बहाली का ज्ञापन
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर कठिन संघर्ष को प्रतिबद्ध अटेवा कानपुर देहात की मासिक बैठक जिला कार्यालय अकबरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला संरक्षक आत्मप्रकाश मिश्रा द्वारा की गई। अटेवा कानपुर देहात और कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में 20 अगस्त को सांसदों के यहाँ ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भारी संख्या में लोंगो के पहुँचने का आवाहन किया गया है। पेंशन की लड़ाई में हर पेंशनविहीन को लड़ाई के हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ा होने का आवाहन किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ने सोशलमीडिया में सक्रियता बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर को दिल्ली रामलीला मैदान में भारी संख्या में पहुंचने का आवाहन किया है।

Read More »

विद्यालय में किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

मिर्जापुर, कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त, रविवार को प्रदेश के सभी विद्यालयों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी, सेमिनार, समूह चर्चा, निबंध-लेखन प्रतियोगिताओं, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, नाटक प्रतियोगिताओं में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने और विभिन्न गतिविधियों में रैलियां, जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और छात्रों को उनमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके अंतर्गत रविवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर ब्लॉक डेरापुर जनपद कानपुर देहात में ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत अमित कुमार मिश्रा (प्र० ई०) द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Read More »

कृषि एवं औद्यानिक फसलों में निर्यात की संभावनाओं के सम्बन्ध में बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कृषि एवं औद्यानिक फसलों में निर्यात की संभावनाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है। उत्तर प्रदेश में निर्यात की असीम संभावनायें हैं। उत्तर प्रदेश में निर्यात क्षमता को और बढ़ाने की जरूरत है। निर्यात बढ़ने से किसानों की आय कई गुना बढ़ने के साथ ही प्रदेश की जी0डी0पी0 में भी वृद्धि होगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने उद्यान विभाग को वर्ष 2024 में आम के निर्यात को 12 गुना तक बढ़ाने के लिये 15 दिन में रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आईसीएआर-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान का सहयोग लिया जा सकता है।

Read More »