Friday, November 15, 2024
Breaking News

सपा सरकार ही है गरीबों की हितैशी- मो0 इलियास

रायबरेलीः राहुल यादव। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन के प्रचार जन सम्पर्क हेतु नगर क्षेत्र में आधा दर्जन टीमें गठित की गयी हैं, जो अलग-अलग वार्डो में घर-घर जाकर सम्पर्क कर रही है और पार्टी प्रत्याशी नसरीन के लिए 29 तारीख को साईकिल चुनाव निशान पर अपना वोट देने की अपील की। नसरीन के समर्थन में निवर्तान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मो0 इलियास ने सर्मथकों के साथ प्रभू टाऊन मोहल्ले में घर-घर जाकर अपनी प्रत्याशी नसरीन के लिए वोट माँगा। उन्होनें अपने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि सपा सरकार ने ही गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों व महिलाओं को समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन देकर उनका आर्थिक, सामाजिक, उत्थान किया, इसी तरह मैंने भी अपने पाच वर्षो के कार्यकाल में नागरिकों के लिए स्वच्छ पीने के पानी के लिए मुहल्लेवार टंकिया लगवायी, सड़कों की मरम्मत करवायी और महापुरूषेां की स्मृतियों को संजोया।
मो0 इलियास ने कहा कि इस बार भी आपके आशीर्वाद से प्रत्याशी नसरीन की जीत के साथ ही नगर के विकास की नयी रूप रेखा तैयार की जायेगी और अधूरे विकास कार्य पूरे किये जायेंगे। नगर का कायाकल्प कर नगर की तस्वीर बदलना हमारी प्राथमिकता होगी।

Read More »

मुझ पर कटाक्ष करने वालों को देगी जनता जबाब-रामवीर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन मेें विशाल जनसभा का आयोजन बीती रात्रि को शहर की शान घण्टाघर पर किया गया। जनसभा की अध्यक्षता पूसी बौहरे ने व संचालन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया। जनसभा में ब्रज प्रदेश सारस्वत सेवा समिति, गौतम ब्राह्मण महासभा, हाथरस गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन, हाथरस परचून व मिनी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन, दाऊजी महाराज सेवा समिति व शिखा दालसेव स्टोर द्वारा 51-51 किलो की माला व चाॅदी के मुकुट व दुपटटा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनसभा में उमडी भीड से बसपा नेता गदगद दिखे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जो लोग मेरे बारे में अर्नगल बातें कर रहे है, उनकी बातों का जवाब मेरे हाथरस की जनता आगामी 22 नवम्बर को होने वाले मतदान में देगी। मैंने हमेशा सर्वसमाज की सेवा की है और जब तक सांसे चलेगी आप सभी के सेवा में तत्पर रहूंगा। मेरे व मेरे परिवार के ऊपर कई बार व्यक्तिगत व शारीरिक हमले हुये परन्तु जनता के आशीर्वाद व सहयोग के कारण विरोधियों को हमेशा मुॅह की खानी पडी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हाथरस के सर्व समाज के मतदाता इस चुनाव में मुझे हमेशा की भाॅति अपना आशीर्वाद देंगे।

Read More »

मि. एण्ड मिस ग्लैमर्स इंडिया का आयोजन

आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, बोदला रोड, मारूति स्टेट, आगरा में मि. एण्ड मिस ग्लैमर्स इंडिया-2018 एवं डान्स कम्पीशन का बड़ी भव्यता के साथ आयोजन किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में ही मम्मी – पापा, किड्स सीनियर – जूनियर के लिए ऑडीशन भी लिए गये। इस कार्यक्रम में 120 डांसर व 45 मॉडल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्याथिति हृदेश चौधरी, अनुराधा शर्मा, रौनक सोलंकी रहे व कार्यक्रम में लव कपूर, भरत पाण्डेय, तरून, राहुल उपाध्याय, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार), शिवम् उपस्थित रहे।

Read More »

अफसोस ! आज शिक्षा व्यापार बनकर रह गईः अंकुर गुप्ता

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्काई क्लासेस कोचिंग में रानी लक्ष्मी बाई जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती एवं रानी लक्ष्मी बाई की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग प्रमुख डा. तुषार बाजपेई ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बडा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्रहित के लिये कार्य करता है। आज इस जयंती पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि अपने अंदर राष्ट्रभक्ति पैदा कर देश की सेवा करना है।
जिला प्रमुख जुगुल किशोर गुप्ता ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को काशी में हुआ था। बचपन में इनका नाम मणिकर्णिका था लेकिन लोग इन्हें प्यार से मनु बुलाते थे 1850 में इनका विवाह राजा गंगाधर राव से हो गया । 1851 में इन्हें एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जो चार माह बाद स्वर्गवासी हो गया। इस सदमे को राजा साहब सहन न कर पाये और 1853 में स्वर्गवासी हो गये। इस तरह इतने दुख में भी रानी ने अपने झाँसी और देश की रक्षा अँग्रेजो से की और अपने देश की सेवा करते हुवे वीरगति को प्राप्त हुई।

Read More »

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया यातायात जागरुकता अभियान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। यातायात नवंबर माह के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर नरौना चौराहा पर जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि जनता को जागरुक करने के लिए यह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को बताया गया है कि यातायात नियम आम जनता के हितों के लिए होते हैं। उनकी सुविधा के लिए होते हैं यातायात नियमो का सभी को पालन करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया है कि अगर बगैर हेलमेट पहनकर कोई वाहन सवार अगर वाहन चलाता है तो और दुर्घटना हो जाती है। दुर्घटना में उसकी मौत भी हो सकती है उसके बाद किस प्रकार उसका परिवार परेशानियों का सामना करता है। इसी क्रम में यातायात नवंबर माह के क्रम में वाहन चेकिंग भी अभियान चलाया गया।

Read More »

हाथरस के विकास के लिए लगा दूंगा जी-जानः रवि चौहान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो: नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व युवा समाजसेवी रवि चौहान भट्टा वालों ने आज सैकडों समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर जहां घर-घर जाकर वोट मांगे व आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी उमा चैहान ने मोर्चा संभालते हुए दर्जनों महिलाओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे और बुजुर्गो से पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उक्त दोनों का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।
पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं युवा समाजसेवी रवि चौहान भट्टा वालों ने आज शहर के मौहल्ला गढ्ढा, विभव नगर, नगला भोजा, नगला टीका आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से वोट व आशीर्वाद मांगा। इस दौरान लोगों ने रवि चैहान का भारी गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया और इस दौरान लोगों ने कहा कि रवि चैहान ने बिना जाति धर्म और बिना छोटे-बडे के फर्क किये सर्वसमाज की सेवा की है और कर रहे हैं ऐसे व्यक्ति को जनता पूर्ण आशीर्वाद दे।

Read More »

अब व्यवस्था परिवर्तन होनी चाहिए-काबीना मंत्री बघेल

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की नुक्कड सभा क्रांति चैक सासनी गेट पर भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा आयोजित हुई। इस विशाल जनसभा में भाजपा उ.प्र. के कबीना मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल व सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी आशीष शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस विशाल जनसभा में जनता ने पूर्ण रूप से आशीष शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया।
विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कबीना मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि एक तरफ परिवारवाद, दूसरी तरफ समाजवाद खडा है। इन दोनों दलों से मैं पूरी तरह से परिचित हूं। ऊपर से लेकर नीचे तक यह पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार के घेरे में खडी है। इन दोनों ने ही पूरे उ.प्र. को लूटा है। दोनों पार्टी के पास अपने घर के अलावा कोई बाहर का विश्वासपात्र व्यक्ति ही नहीं है। भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है। इसमें सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। इसका सीधा साधा उदाहरण अलीगढ के मेयर सीट पर भाजपा ने अपना एक गरीब कार्यकर्ता को खडा किया है।

Read More »

गौतम ब्राह्मण महासभा ऋतु को दिलायेगी विजय

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पालिकाध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के लिये अब महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा भी घर-घर जाकर वोट मांगेगी और उन्हें जिताने के लिये पूरी जी जान लगा देगी।
महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक आज महर्षि गौतम आश्रम पर आयोजित की गई। जिसमें पूरे समाज के लोगों ने कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने सर्वसमाज के लोगों के लिये बिना भेदभाव के सेवा की है तथा शहर के विकास के लिये बसपा द्वारा पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय की पत्नी श्रीमती ऋतु उपाध्याय को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। वक्ताओं ने कहा कि महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के लिये शत-प्रतिशत वोट मांगकर उन्हें विजयश्री दिलायेगी।

Read More »

सपा ही करा सकती है शहर का विकास-देवेन्द्र

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर की प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ने विजयश्री मिलने पर शहर में विकास कार्य कराये जाने को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है और चहुंमुखी विकास कराये जाने को प्रतिबद्ध हैं।
पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत आज शहर के मौहल्ला विष्णुपुरी, खंदारी गढी, त्रिवेदी नगर, गंगा नगर, प्रकाश टैक्सटाइल, लेवर कालौनी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्होंने बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया तथा इस दौरान जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। सपा प्रत्याशी के साथ उमड़े जनसैलाव से वह भारी गदगद दिखी।

Read More »

भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना 2 दिसंबर को

कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामलों में कार्यवाही ना होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में हुई बैठक में विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग स्वावलंबन योजना के तहत हुए स्वास्थ बीमा में करोड़ों का घोटाला हुआ है। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा खोखला साबित हुआ है। सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की बजाय दिव्यांग स्वावलंबन योजना के तहत बीमा की स्कीम बंद कर दी है जिस से दिव्यांगजनों को इलाज में दिक्कत हो रही है।

Read More »