Saturday, November 16, 2024
Breaking News

डीएम व एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने दी ईद-उल-फ़ितर की बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक राघेश्याम, सीडीओ केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं साहब लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद उल फितर की हार्दिक बधाई दी है।

 

Read More »

सत्ता की हनक और कानून व्यवस्था

कानपुर, ए. एच. इदरीसी। बहुमत का नशा और केन्द्र, सूबे, स्थानीय निकाय से लेकर पंचायत स्तर तक सत्ता के चलते एक पार्टी विशेष और उससे जुड़े संगठनों के लोग दिन ब दिन निरंकुश होते चले जा रहे हैं। जरा जरा सी बात पर चैकी थानों का घेराव, अनुचित कार्यों एवं अपराधों में लिप्त पकड़े गये अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिये चैकी इंचार्ज से लेकर एस. ओ., सी. ओ., एस. पी., डीआईजी लेवेल तक के पुलिस अधिकारियों से खुले आम बदतमीजी की जा रही है। जिसके चलते पुलिस सहित तमाम महकमों के अधिकारियों का काम करना दुश्वार होता जा रहा है।

Read More »

आधा देश पानी में और सरकार पढ़ रही है 19 का पहाड़ा

लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में रहने वाले केरलवासियों ने अपने प्रांत के बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 लाख रुपया भेजने और इस बार ओणम त्यौहार नहीं मनाने का ऐलान किया है, वहीं बकरीद पर कुर्बानी करने वालों से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपील की है कि वे अपने बजट का 10 फीसदी हिस्सा केरल के बाढ़ पीड़ितों को दें। इन पीड़ितों की मदद के लिए दुनिया भर से लोग सामने आ रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के कारोबारियों ने केरल को 12.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की, ऐसी ही मानवीय अपीलें और मदद के एलान लगातार हो रहे है। पिछले 20-25 दिनों की लगातार बारिश ने केरल को लगभग तबाह कर दिया है। वहां के मुख्यमंत्री के मुताबिक 20 हजार करोड़ से अधिक के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है। सैकड़ों मौतों में अकेले गुरूवार को 106 लोगों की जानें गईं हैं। जानवरों और वनस्पतियों का कोई आकलन नहीं है। अस्पतालों में जरूरी दवाईयों के साथ आक्सीजन तक नहीं हैं। पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल, डीजल भी नहीं है ऐसे में आवश्यक वस्तुओं का संकट गहरा गया है।

Read More »

माँ बारादेवी मंदिर के प्रांगण में भव्य विशाल शिव बारात का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर का प्रसिद्ध माँ बारादेवी मंदिर के प्रांगण से हर साल के भाँति इस वर्ष भी सावन मास में प्रांगण से भव्य विशाल शिव बारात का आयोजन किया गया जो चारों द्वार से घूमकर मंदिर प्रांगण में आती है जिसमें हजारों भक्तगण नाचते-झूमते जिसमे यातायात में कोई परेशानी न हो तो जूही थाना और किदवई नगर थाने का पूर्ण रूप से सहयोग रहता है यहाँ शिव बारात बारादेवी मंदिर कमेटी और क्षेत्रीय लोगों के पूरे सहयोग से की जाती है इस बारात में जगह-जगह अच्छे अच्छे नृत्य देखने को मिलते है इस अवसर पर राजा सैनी, राजू सैनी, पुष्कर मिश्रा, गप्पू तिवारी, पंकज मिश्रा, मयंक सैनी, अंकुर तिवारी, निखिल निगम, गोलू गुप्ता, शुभम तिवारी आदि बहुत से भक्तगण मौजूद रहते है।

Read More »

रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बाबा बागेश्वर कसौधन वैश्य महासभा द्वारा किदवई नगर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र कसौधन ने बताया कि बाबा बागेश्वर हमारे समाज के कुल देवता हैं तथा हमारे समाज के गुरू ऋषि कश्यप जी हैं उन्होंने इस समारोह में भारत के हर क्षेत्र से आए हुए लोगों को यह संदेश दिया कि समाज की एकजुटता के लिए ऐसा आयोजन का होना जरूरी है मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव कसौधन, विजय, रमेश अशोक कसौधन आदि उपस्थित रहे।

Read More »

परिवार ज्वेलर्स द्वारा डायमंड रिंग दिया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 24 मार्च 2018 को मोतीझील में कार्यक्रम हुआ था जिसमे आए हुए लोगों का कूपन दिया गया था जिसे एक व्यक्ति को परिवार ज्वेलर्स द्वारा इनाम रखा गया था आज ड़्रा में जिसका नाम आया दीप सिंह को सिंगर गुम्तास व परिवार ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर बलवंत माखी के द्वारा रिंग दिया गया इस अवसर पर अमरजीत सिंह(पम्मी), हरप्रीत सिंह, बूसन चावला, तवी गांधी, उपस्थित रहे।

Read More »

पौधे वह लगाएं जिन से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन निकलती हो

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बाबू पुरवा कॉलोनी आश्रम पार्क में वृक्षारोपण व बुजुर्गों का सम्मान नीत कुमार नितिन द्वारा किया गया एक सवाल पूछे जाने पर नीत कुमार ने कहा पौधे वह लगाएं जिन से अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन निकलती हो इस अवसर पर अमित शर्मा, अशोक सिंह (झब्बू), अनुज शर्मा, अवधेश शर्मा, प्रवेश सिंह चैहान, हरिशंकर गुप्ता पार्षद, आदि उपस्थित रहे।

Read More »

पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
जिसमें थाना रसूलपुर पुलिस के उ0नि0 सर्वेश कुमार मय हमराहीगण द्वारा पैदल गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान वकीलपुर मण्डी से अभियुक्तगण कामराज पुत्र सारिक नि0 ग्राम व थाना रसूलपुरए 2. हाजीनदीम पुत्र हाजीसलीम नि0 मोती मस्जिद वाली गली थाना रसूलपुरए 3.फरमान पुत्र जहर नि0 नालबन्द चौराहा थाना रसूलपुरए 4.शंशूल पुत्र ईब्राहसन नि0 मौ0 शीशग्राम थाना रसूलपुर को सार्वजनिक स्थान् पर जूआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है । अभियुक्तगण से 52 ताश पत्ता व 4100 रूपये मौके से नाजायज बरामद किये । इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 618ध्18 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

Read More »

बच्चा ने होने पर विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नेहरू नगर में एक विवाहिता को उसके पति, ससुराल के लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने थाने में पति सहित ससुराल के कई लोगो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी सन्जू की 20 वर्षीय पत्नी सत्यरानी ने थाना दक्षिण में पहुच कर पति सहित ससुराल के कई लोगो के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी। पीड़ित को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सत्यरानी ने बताया कि उसका पति अतिरिक्त दहेज की माॅग करते हुए मारपीट करता है। वही बताया कि उसकी शादी के बाद आज तक कोई बच्चा नही हुआ है। जिसके कारण ससुराल के सभी लोगा मारने पर उतारू है। जिससे की अपने पुत्र की दूसरी शादी कर सके। पीड़ित महिला ने रो-रोकर बताया कि बच्चा न होने उसके लिए अभिषाप बना हुआ है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय योगेश पुत्र ओमप्रकाश को उसके ही सगे चाचा प्रमोद कुमार ने जमीनी विवाद के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। घायल योगेश ने चाचा के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण उपचार कराया। घायल की माने तो उसका चाचा उसकी जमीन पर कब्जा करना चहाता है। घर का बटबारा न होने पर आये दिन मारपीट कर देता है। दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश की मोबाइल की दुकान है। जहां पडोस का ही दीपू-जीतू दोनो भाई मोबाइल रिचार्ज के रूपये उधार कर गये थे। जिसको लेकर दोनो लोगो में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। जिसमें दुकान स्वामी अजय घायल हो गया। जिसने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देदी।

Read More »