Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

किताबों के नाम पर अभिभावकों से मनमानी वसूली

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गम्भीर समस्याओं को लेकर सदर विधायक हरीशंकर माहौर से उनके आवास पर ज्ञापन लेकर मिले और समस्याओं से जनता को छुटकारा शीघ्र दिलाने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक हरीशंकर माहौर से कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने मूल्य पर पाठ्य सामिग्री बिकवायी जा रही है। जिससे स्कूल प्रशासन को अच्छा कमीशन प्राप्त हो रहा है। इन पाठ्य पुस्तकों की दुकानदार व स्कूल प्रशासन द्वारा कोई रसीद नहीं दी जाती है। इससे ऐसा लगता है कि यह सरकार के टैक्स की चोरी भारी मात्रा में कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के नाम पर भी अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
वहीं दूसरी समस्या कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताई कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जलकर, गृहकर भारी मात्रा में थोंपकर जनता को नोटिस दिये जा रहे हैं व कर वसूली का दवाब डाला जा रहा है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाये।

Read More »

सड़क हादसे में 1 दर्जन घायल

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यहां शहर से सवारियां लेकर सिकन्द्राराऊ जा रहे एक मैजिक में सामने से तेज रफ्तार में आते एक ट्रक ने गांव वाहनपुर के पास टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार करीब 1 दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये और कई घायलों को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के तालाब चैराहा से आज दोपहर एक मैजिक सवारियों को लेकर सिकन्द्राराऊ जा रहा था और रास्ते में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर के पास मैजिक के पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार यात्रियों में भारी चीख पुकार मच गई और एक दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई तथा घायलों को पुलिस व राहगीरों ने उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच ने निकाला जुलूस

2017.03.28.5 ssp nav varsh railiहाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय संस्कृति की नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसम्वत 2074 के अवसर पर आज हिन्दू जागरण मंच के सैकडों कार्यकर्ता एवं महिलायें सासनी गेट पर एकत्रित हुए और पूरे शहर में भगवा जुलूस निकाला।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए हि.जा.म. के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हमें उन अंग्रेजों की नववर्ष एक जनवरी को नहीं मनाना चाहिये क्योंकि अंग्रेजों ने 150 साल भारत को गुलाम बनाकर रखा और भारत के लोगों पर अत्याचार किये। हमें अपना नववर्ष मनाना चाहिये। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने कहा कि पूरी दुनिया में 150 करोड भारत के लोग रहते हैं यदि 150 करोड लोग नव सम्वत को मनायेंगे तो अपनी संस्कृति की विश्व में अलग पहचान बनेगी।
सासनी गेट से भारी संख्या में शामिल लोग व महिलायें सभा कार्यकर्ता प्रचार वाहन के साथ जुलूस के रूप में कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, पत्थर बाजार, सर्राफा, लोहट बाजार, रूई की मण्डी, नजिहाई, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचे जहां सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता के छविचित्र पर सैकडों दीपकों से महाआरती की जिसमें तालाब चैराहे पर से गुजरने वाले राहगीरों ने भी भाग लिया।

Read More »

नवसंवत्सर पर निकलीं मनमोहक झांकियां

2017.03.28.4 ssp nav varshसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कस्बा और देहातों में नवसंत्सर का जोरदार स्वागत किया गया। आरएसएस द्वारा शाखा लगाई गई तो विद्यालयों में हवन यज्ञ कर प्रभात फेरी निकाली गई। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे छात्र-छात्राओं ने माहौल को और भी सुंदरता प्रदान की।
नवसंवत्सर 2074 का जोरदार स्वागत किया गया। रामलीला मैदान में आरएसएस द्वारा शाखा लगाकर देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की कसम खाई गई। तथा नवसंवत्सर के बारे में जानकारी दी।संघ संचालक ओमप्रकाश जी ने अपने आशीष वचनों के जरिए बताया कि आरएसएस ऐसी संस्था हैं जिसका कण-कण भारत भूमि से जुडा है। नवसंवत्सर हिन्दू वर्ष का शुभारंभ हैं इसी से तारों, ग्रह नक्षत्रों की गणना संभव हो सकी है। अंग्रेजी कलेंडर में ऐसा कुछ नहीं है जो प्रकृति के बारे में बता सकें। श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों द्वारा रंगबिरंगी पोशाकें पहनकर प्रभात फेरी निकाली गई। जो शहर के विभिन्न बाजरों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां बच्चों केा स्वल्पहार दिया गया। प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा भारत की एकता अखंडता और अनुशानता के साथ रहते हुए विभिन्न झांकियों के साथ शांति का संदेश दिया।

Read More »

अधिकारियों की लापरवाही व गंदगी देख कमिश्नर हुए नाराज

2017.03.28.3 ssp comishner sasniअधिकारियों कर्मचारियो लगाई लताड, एडीओ पंचायत को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील का औचक निरीक्षण करने आए कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण तहसील में पसरी गंदगी और टूटे किबाड अलमारी आदि को देखकर नाराजगी जताई। एडीओ पंचायत को उनके कार्य में थिथिलता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी।
कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा जैसे ही तहसील परिसर में आए तो अधिकारियों और कर्मचारियों क हाथ पांव फूल गये। सभी अपने काम छोडकर आव भगत में लग गये। मगर कमिश्न ने तहसील का बारीकी से निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने विकास खंड परिसर का निरीक्षण किया जहां विकास खंड आफिस सामने पार्क में लगे नल को चलवाकर देखा कि पानी आ रहा हैं या नही। नल ठीक निकला मगर वहीं एक बना कमरा जिसे शौचालय का रूप दिया गया था। गंदगी पसरी होने के कारण नराजगी जताई वहीं एक कमरे में वर्षों से लगे ताले को देखकर तथा एक अन्य कमने में रखी शौचालयों की नई शीटों को देखकर नाराजगी जताई एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार से पूछा कि यह शीट प्रयोग में क्यों नहीं लाई गई तो जबाब नहीं दे सके। इसके साथ ही विकास खंड परिसर में बनी नालियां मिट्टी भर जाने से अट गई। उनकी सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम ओमवीर सिंह को निर्देश दिए कि इन्हें शीध्र साफकिया जाए। चाहे नगर पंचायत कर्मचारी ही क्यों न लगाने पडें गत वर्ष विकास खंड परिसर में जल भराव की निकासी के लिए बनाई गई नाली को मिट्टी से भरा देखकर नाराजगी जताई।

Read More »

प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह कर दी विदाई

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो । न्यू बिजलीघर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गंगाशरण गुप्ता का सोमवार को माॅ केला देवी मैरिजहोम के सभागार में प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं की ओर से विदाई एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें व्लाक के समस्त न्याय पंचायतों के विद्यालयों के शिक्षक एंव शिक्षकाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जयप्रकाश नारायण शास्त्री दाऊजी जिला मथुरा द्वारा सुंदर कांड के संगीतमय पाठ से हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने गंगाशरण गुप्ता के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। मुख्य अतिथि के रुप में वित्त एंव लेखाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए शिक्षक को राष्ट्र के भविष्य का निर्माता बताया। विशिष्ट अतिथि एबीएसए अखिलेश यादव ने कहा कि अशिक्षा समाज का कंलक है इसे मिटाने के लिए घर घर ज्ञान का उजाला करने को शिक्षा का दीप जलाएं।

Read More »

चेटीचंद जयंती पर खुले रहेंगे मुख्य कोषागार, उपकोषागार

portal head web news2कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2016-17 समाप्त होने वाला है वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभिन्न विभागांे को अपने से संबंधित वित्तीय स्वीकृतियां शासन से प्राप्त होती है तथा उनमें त्वरित कार्यवाही की जानी होती है। 31 मार्च में मात्र 3 दिन शेष है। 29 मार्च को चेटीचंद जयंती की सार्वजनिक अवकाश हो जाने के कारण कार्य करने का समय और कम हो जायेगा। अतः मुख्य कोषाधिकारी समस्त मुख्य कोषागार के साथ ही समस्त उपकोषागार को 29 मार्च अवकाश के दिन खोले जाने के निर्देश दिये है। यह निर्देश जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मुख्य कोषाधिकारी सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व व प्रशासन, समस्त एसडीएम आदि अधिकारियों को दिये है कि वे नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Read More »

व्यापारियों की समस्याएं सुन दिए निराकरण के आदेश

2017.03.28.2 ssp comishnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। व्यापारियों की सुविधा के लिये व्यापार कर कार्यालय में ऊपरी मंजिलो में जाने के लिये शीघ्र ही लिफ्ट लगाई जाये। जनपद की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाएगा जिन स्थानों में हैण्डपम्प काम नहीं कर रहे हैं वहां पेयजल आपूर्ति के लिये समरसेबल पम्प लगाये जाये। पुलिस समस्या के निदान के लिये व्यापारियों के साथ बैठके शीघ्र ही आयोजन करें। मण्डी समिति की दीवाल को ऊँची कराकर मरम्मत करायी जाये ताकि चोरी आदि रोकी जा सके। व्यापार कर अधिकारी व्यापारियों से समन्वय बढ़ाये ताकि व्यापारी वर्ग उन्हें अपना समझे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय व्यापार बंधू की बैठक में दिये। व्यापारियों द्वारा ई रिक्शा एवं अतिक्रमण की समस्या बताने पर अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर इस समस्या को दूर कराये इसके साथ ही केस्को से सम्पर्क कर जो खम्बे सड़क पर है उनको भी हटवाये।

Read More »

‘योगी के अपराध मुक्त सपनों का यूपी बना सकते हैं सूर्य कुमार’

2017.03.28.1 ssp surya kumarडीजीपी के रूप में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में कारगर साबित होंगे।
एम. अफसर खां सागर
जिसका ओढ़ना-बिछौना ही पुलिसिंग है। जो दिन रात पुलिस महकमा को आमजन के दुख-दर्द को बांटने वाला बनाने के लिए लगा रहता हो। जिसकी छवि बेदाग व ईमानदार के साथ मिलनसार भी है। जिसे कम्यूनिटी पुलिसिंग में महारत हासिल है। यह नाम है डा0 सूर्य कुमार का। यूपी कैडर के 1982 बैच के वरिष्ठतम् आईपीएस डा0 सूर्य कुमार को इनकी बहादुरी और सूझ-बूझ के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अनेक बार सम्मान किया जा चुका है। इन्होने पुलिस विज्ञान में शोध किया है। अनेक ग्रंथो के रचयिता सूर्य कुमार कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। अपराध नियंत्रण व सटीक निशानदेही में इन्हे महारत हासिल है। आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक को अपनाते हुए ये पुलिस महकमे को अपराध नियंत्रण के काबिल बनाने में कारगर सबित होंगे।
प्रखर राष्ट्रवादी डा0 सूर्य कुमार वर्तमान में पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत हैं। ये लगातार अपराधियों के खिलाफ बेहतर पैरवी करावा कर तथा गवाहों को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराकर भारी संख्या में मुल्जिमों को सजा कराने में विगत वर्षों में सफल हुए हैं। नियमित कार्यशाला का आयोजन कर पूरे प्रदेश भर में अभियोजन विभाग के सथा आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है।

Read More »

पल्स पोलियो जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 30 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में दो अप्रैल से लेकर चार अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जनपदस्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की बैठक 30 मार्च को 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हैं। यह जानकारी सीएमओ ने दी है।

Read More »