Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे में 1 दर्जन घायल

सड़क हादसे में 1 दर्जन घायल

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यहां शहर से सवारियां लेकर सिकन्द्राराऊ जा रहे एक मैजिक में सामने से तेज रफ्तार में आते एक ट्रक ने गांव वाहनपुर के पास टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार करीब 1 दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये और कई घायलों को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के तालाब चैराहा से आज दोपहर एक मैजिक सवारियों को लेकर सिकन्द्राराऊ जा रहा था और रास्ते में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर के पास मैजिक के पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार यात्रियों में भारी चीख पुकार मच गई और एक दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई तथा घायलों को पुलिस व राहगीरों ने उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया।
उक्त हादसे में घायल लोगों में पुष्पा देवी पत्नी सत्यप्रकाश यादव इसका पुत्र विकास यादव निवासी हुरयतगंज सिकन्द्राराऊ, छात्र सुनील पुत्र नेमपाल सिंह निवासी गांव दयानतपुर, प्रमोद पुत्र प्यारेलाल व इसका बहिन श्रीमती ऊषा पत्नी ज्ञानेश निवासीगण गांव छौंडा गडऊआ सासनी, शीला पत्नी प्रताप निवासी शीतलपुर एटा, रामवती पत्नी तेजपाल निवासी बस्तोई, दौजीराम पुत्र फूल सिंह निवासी रोहई चितावर चन्दपा, हुजेन्द्र पाल पुत्र देवेन्द्र पाल निवासी तिलौठी सासनी तथा एक अन्य करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति हैं। उक्त घायलों में से अज्ञात व्यक्ति सहित 3-4 घायलों को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।