अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से स्कूली बच्चे एमडीएम से वंचित
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये की वजह से अभी तक संदलपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय फरहदपुर में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की जिम्मेदारी अधर में लटकी है। इस विद्यालय में मात्र 47 बच्चे पंजीकृत हैं और उन्हें भी मध्यान भोजन दिए जाने में उस विद्यालय के शिक्षकों के हाथ-पांव फूल रहे हैं। इस विद्यालय में शिक्षकों में आपस में तनातनी चल रही है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इस विद्यालय में करीब 8 माह से एमडीएम नहीं बन रहा है। इस संदर्भ में जब नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय को जानकारी हुई तो उन्होंने उस विद्यालय का निरीक्षण किया और दोनों शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया और साथ ही एमडीएम की जिम्मेदारी मौखिक रूप में ग्राम प्रधान निधि कटियार को सौंपी। 8 अगस्त को ग्राम प्रधान ने एमडीएम बनाने से इंकार कर दिया और इस संदर्भ में जिलाधिकारी को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने अपने पत्र में विद्यालय संबंधी सभी समस्याओं का उल्लेख किया।
Read More »