Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

रोहनियाँ, रायबरेली,  एंबुलेंस आपातकाल में लोगों की हरसंभव मदद के लिए पहुंचती है। लेकिन अब तो एंबुलेंस की खास बात यह है कि उसमें मौजूद कर्मियों की सूझ बूझ से ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से मार्ग में विषम परिस्थिति होने पर वह एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव तक करा देते जाते हैं जिससे कि उनकी यह सूझ बूझ मरीजों के लिए जीवनदान साबित होती है। बता दें कि आज पिपरी गांव निवासी धीरेंद्र की पत्नी अनीता को प्रसव पीड़ा होने पर रोहनिया ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद मरीज के परिजनों के द्वारा 108 एम्बुलेंस पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस (यूपी ३२ बिजी ९८२९) में मरीज को शिफ्ट किया गया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। जिला अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में सूची गांव के पास अचानक प्रसूता को पीड़ा उठी, तभी एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी शिवम श्रीवास्तव पायलट रामगोपाल और आशा बहू उर्मिला देवी के सहयोग से एंबुलेंस में महिला की सुरक्षित प्रसव हुई। उसके बाद मरीज को नजदीकी एएनएम सेंटर सूची में भर्ती कराया गया। महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया जहां पर तैनात एएनएम अर्चना तिवारी ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ० एम० के० शर्मा ने बताया कि प्रसूता के बेहतर इलाज और जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था।