हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लॉकडाउन के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन अधिकारियों की अपील आम लोगों द्वारा हवा हवाई करते हुए उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और ज्यादातर जगहों पर ऐसा लगता है कि लोगों की नजरों में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई अहमियत ही नहीं है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भी भयंकर बीमारी के संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।
Read More »फायर बिग्रेड की गाड़ियों से शहर को सेनेटाइज कराने का कार्य शुरू
डीएम, एसपी व पालिकाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी,लाॅकडाउन का पालन करें, घर में ही रहे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना महामारी को हराने व अपने शहर को बचाने के लिये मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आज शहर में सेनेटाइजिंग का कार्य अग्नि शमन विभाग व नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया और इसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर, पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शासन द्वारा भेजी गई दमकल गाड़ी को कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा भेजी गई अग्निशमन गाडी के माध्यम से पूरे शहर एवं आवश्यकता अनुसार जनपद हाथरस को सेनीटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य की पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाए जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाएं जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने मण्डी परिसर को अग्निशमन विभाग, ईओ नगर पंचायत सादाबाद, ईओ सासनी को सयुक्त रूप से सेनेटाइज कराने के निर्देश दिये।
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने चलाया डंडा, बनाया मुर्गा
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। गुरूवार को बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए डंडा चलाना पड़ा। कही जगहों पर पुलिस ने लोगों को मुर्गा बनाया। काफी देर बाद लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस प्रशासन की गाड़ी क्षेत्र में एलाउसंमेंट करती रही आप सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने में सहयोग करें। जिससे आप सभी लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।
Read More »हैंड सैनिटाइजर मिलने के स्थान व रेट प्रशासन किये फिक्स
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपर जिलाधिकारी जे.पी. सिंह ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस कोविड-के संक्रमण से बचाव हेतु बाजार में जन सामान्य को हैण्ड सेनिटाइजर की अनुपलब्धता के कारण जन सामान्य को सुलभता के साथ सस्ती दर पर स्टेण्डर्ड क्वालिटी का हैण्ड सेनिटाइजर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा ,कम्पनी मार्क का 200एमएल हैण्ड सेनिटाइजर जिसकी कीमत 100 रूपये अंकित है, गोयल मेडिकल एजेन्सी, नगर पालिका हाथरस होलसेलर्स के माध्यम से निम्नांकित मेडिकल स्टोर्स को जनसामान्य के लिये 55 रूपये में विक्री हेतु अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त हैन्ड सेनेटाइजर हाथरस ड्रग हाउस घण्टाघर, माॅ कैला मेडिकल स्टोर नवीपुर, मेडिसीन चैम्बर नयागंज, ओम मेडिकल स्टोर मधुगढ़ी, गोयल मेडिकल स्टोर मुरसान, अनिल मेडिकल स्टोर मुरसान, गुप्ता मेडिकल स्टोर मेनरोड सादाबाद, गाॅधी मेडिकल स्टोर सासनी, भगवती मेडिकल स्टोर सासनी, तरून मेडिकल स्टोर राठी चैराहा सिकन्द्राराऊ, दयाल मेडिकल स्टोर जीटी रोड सिकन्द्राराऊ, जनता मेडिकल स्टोर सहपऊ, गिर्राज मेडिकल स्टोर मैंडू, शिवा मेडिकल स्टोर मैण्डू, राकेश मेडिकल स्टोर, लाढ़पुर तथा लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, हाथरस जंक्शन पर उपलब्ध हैं।
सुभाष तिराहे पर डीएम, एसएसपी साथ में नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। गुरूवार को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सील किए क्षेत्र के इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों से भी एक दूसरे से बात करते नजर नहीं आए। एक ओर पुलिस क्षेत्रों में गश्त करती रही तो दूसरी ओर लोगों ने भी लॉक डाउन और सीलिंग का पूरी तरह पालन किया। वहीं सीलिंग एरिया में ना तो कोई बैंक खुली ना ही कोई दुकान।
सुहागनगरी में अब तक 11 कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं। इनको मेडिकल कालेज और एफएच मेडिकल कालेज टूंडला में आइसोलेट किया जा चुका है। क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ाते हुए प्रशासन ने पहले एक किमी का हिस्सा सील किया था। तब चार जमाती ही कोरोना संक्रमित मिले थे। इसलिए शीशग्रान मस्जिद, मोती मस्जिद इलाकों को सील किया था। इसके बाद तीन और मामले पाए जाने पर दुर्गेश नगर और शीशग्रान के उन इलाकों को भी सील कर दिया था। जहां संक्रमण फैल सकता था।
लाॅकडाउन का जमकर हो रहा उल्लंघन नहीं किसी की नजर
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को लाॅक डाउन के दौरान दी गई चार घंटे की छूट में लोग लाॅक डाउन का खुलकर उल्लंघन कर रहे है। इस ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मूक बधिक बने हुए हैं यदि यह बीमारी सासनी में अपने पैर पसार दे तो कौन जिम्मेदार होगा। यह बात किसी की समझ में नही आ रही है।
बता दें कि चार दिन पूर्व सासनी को सील कर दिया गया था। मगर जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की परेशानी को समझते हुए सील में थोडी ढील दे दी। जिससे लोग सब्जी आदि की खरीदारी करने के लिए बिना उचित दूरी बनाए एक दूसरे से चिपकते हुए भीड जुटाकर सामान खरीदने लग जाते है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के परिणामों को भी व्यक्ति समझने की कोशिश नहीं कर रहा है। ऐसे में अधिकारी भी खुले बाजारों की ओर चक्कर लगाने नहीं आते। वहीं बैंकों में भी लोगों की उमड़ती भीड़ कोरोना वायरस के फेैलने का भय बढाने में पीछे नहीं है। यदि भीड़ में कोई अनजान कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति आ जाए तो यह वायरस लोगों को असमय लोगों को मौत के मुंह में ले जा सकता है। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।
रोटरी क्लब कर रहा मजलूमों की सेवा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के तहत लगे लाॅक डाउन में मजदूरों और मजलूमों तक राशन सामिग्री पहुंचाने के लिए रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारी कडी मेहनत के साथ जुटें है। रोटेरियंस लोगों तक राशन आदि प्रशासन को देकर उन तक पहुंचा रहे है।
बुधवार की देर शाम रोटरी क्लब ने अपने पांचवे चरण में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर रोटरी क्लब सासनी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामिग्री के पैकेट्स वितरित किये गये। गया, जिसमे 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, आदि के 50 पैकेट्स बांटे गये, यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया और समस्त छेत्र वासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। वहीं सचिव विकास सिंह ने कहा क्लब पदाधिकारियों का प्रयास रहेगा कि इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर करते हुए लोगों को लाॅक डाउन महसूस न होने दिया जाए। इस दौरान लालता प्रसाद माहौर, उत्तम वाष्र्णेय, अम्बुज जैन, अंजय जैन, विकास अग्रवाल, विमल शर्मा, अंकुर जैन आदि रोटेरियन्स मौजूद रहे।
चक्की चलाकर पीस रहे मुफ्त अनाज
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोराना वायरस का आक्रमण किस पर हो जाए और कौन इसके हमले का शिकार हो जाए, जिसके चलते लगाए गये लाॅक डाउन के दौरान गांव छौंडा में युग करवट कमेटी के सदस्य गांव के लोगों को मुफ्त में अनाज पीसकर दे रहे है।
गुरूवार को गांव छौंडा में जब खबरचियों की टीम लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने गई तो उन्हें बताया गया कि गांव छोंडा गडउआ में जवाहर लाल पाठक चक्की जो कि युग करवट कमेटी के पदाधिकारी है वह चक्की चलाकर फ्री में अनाज पीस रहे है। इससे ग्रामीणों को बाजार जाने की आवश्यकता ही नहीं है। जबाहरलाल से बात करने पर बताया कि जब सरकार जनता के लिए खरबों रूपये खर्च कर सकती है तो प्रत्येक देशवासी को चाहिए कि वह इस आपातकाल में यथा संभव अपनी हैसियत के चलते लोगों का सहयोग करें। इसी प्रेरणा के साथ वह अपनी कमेटी के लोगों को घर-घर भेजकर पता करते हैं कि किसके यहां आटा समाप्त हो गया। जिसके यहांआटा नहीं होता तो उसके अनाज को फ्री में पीसकर राहत पहुंचा रहे है। उनके साथ इस कार्र में राहुल पाठक तथा समस्त युग करवट कमेटी के पदाधिकारी जुटे है।
लंबी बीमारी के चलते होमगार्ड की मौत
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बिलखोरा खुर्द के होमगार्ड की लंबी बीमारी के चलते मौत होने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव बिलखौरा कलां निवासी 52 वर्षीय होमगार्ड चंद्रपाल पुत्र सोहन सिंह थाना सासनी कंपनी 7 के तहत हाथरस में एक जनवरी को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जहां उसकी छह जनवरी को ड्यूटी पर तबियात खराब होने के कारण घर चला गया। चंद्रपाल का उपचार जयपुर के एसएमएस हाॅस्पीटल में उपचार चल रहा था। उपचार के चलते चद्रपाल की मौत हो गई। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना होमगार्ड अधिकारियों को दे दी है। चंद्रपाल ने अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्री एवं एक पुत्र को बिलखते छोडा है।
दो माह पूर्व गायब विशाल का मिला खेतों में कंकाल
– कंकाल मिलने से परिजनों में मचा कोहराम
– दो माह पूर्व पिता ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बरसे के खेतों में सात वर्षीय किशोर का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के अस्थिपंजरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गांव बरसे निवासी मुकेश का सात वर्षीय पुत्र विशाल 27 फरबरी दिन गुरूवार को घर से गायब हो गया था। जिसे काफी तलाशा गया मगर कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। मुकेश ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। मगर पुलिस को भी अपने काम में कोई सफलता हासिल नहीं हुई। तभी दो माह बाद मुकेश को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निकट ही गेहूं के एक खेत में एक बच्चे का कंकाल पडा है। जिसे देखने जब परिजन गये तो परिजनों ने कपडों के आधार पर विशाल की पहचान कर ली। विशाल के कंकाल के पहचान होते ही परिजनेां में कोहराम मच गया, और गांव में मातम छा गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक विशाल के कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसका देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। विशाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।