Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटरी क्लब कर रहा मजलूमों की सेवा

रोटरी क्लब कर रहा मजलूमों की सेवा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के तहत लगे लाॅक डाउन में मजदूरों और मजलूमों तक राशन सामिग्री पहुंचाने के लिए रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारी कडी मेहनत के साथ जुटें है। रोटेरियंस लोगों तक राशन आदि प्रशासन को देकर उन तक पहुंचा रहे है।
बुधवार की देर शाम रोटरी क्लब ने अपने पांचवे चरण में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर रोटरी क्लब सासनी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामिग्री के पैकेट्स वितरित किये गये। गया, जिसमे 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, आदि के 50 पैकेट्स बांटे गये, यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया और समस्त छेत्र वासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। वहीं सचिव विकास सिंह ने कहा क्लब पदाधिकारियों का प्रयास रहेगा कि इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर करते हुए लोगों को लाॅक डाउन महसूस न होने दिया जाए। इस दौरान लालता प्रसाद माहौर, उत्तम वाष्र्णेय, अम्बुज जैन, अंजय जैन, विकास अग्रवाल, विमल शर्मा, अंकुर जैन आदि रोटेरियन्स मौजूद रहे।