Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चक्की चलाकर पीस रहे मुफ्त अनाज

चक्की चलाकर पीस रहे मुफ्त अनाज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोराना वायरस का आक्रमण किस पर हो जाए और कौन इसके हमले का शिकार हो जाए, जिसके चलते लगाए गये लाॅक डाउन के दौरान गांव छौंडा में युग करवट कमेटी के सदस्य गांव के लोगों को मुफ्त में अनाज पीसकर दे रहे है।
गुरूवार को गांव छौंडा में जब खबरचियों की टीम लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने गई तो उन्हें बताया गया कि गांव छोंडा गडउआ में जवाहर लाल पाठक चक्की जो कि युग करवट कमेटी के पदाधिकारी है वह चक्की चलाकर फ्री में अनाज पीस रहे है। इससे ग्रामीणों को बाजार जाने की आवश्यकता ही नहीं है। जबाहरलाल से बात करने पर बताया कि जब सरकार जनता के लिए खरबों रूपये खर्च कर सकती है तो प्रत्येक देशवासी को चाहिए कि वह इस आपातकाल में यथा संभव अपनी हैसियत के चलते लोगों का सहयोग करें। इसी प्रेरणा के साथ वह अपनी कमेटी के लोगों को घर-घर भेजकर पता करते हैं कि किसके यहां आटा समाप्त हो गया। जिसके यहांआटा नहीं होता तो उसके अनाज को फ्री में पीसकर राहत पहुंचा रहे है। उनके साथ इस कार्र में राहुल पाठक तथा समस्त युग करवट कमेटी के पदाधिकारी जुटे है।