Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त शहर में 3 दिन रहेगी सप्लाई बाधित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा दी जाने वाली पानी की सप्लाई कल सुबह से तीन दिन के लिए शहर के करीब 7 वार्डो में बाधित रहेगी और लोगों की तीन दिन बाद ही सुचारू रूप से पानी की सप्लाई मिल सकेगी। उक्त समस्या पानी की पाइप की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण खडी हुई है।
उक्त सम्बंध में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि घास की मण्डी स्थित पानी की टंकी के नीचे पानी की सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे पानी का भारी मात्रा में रिसाव शुरू हो गया है और शहर के वार्ड सं. 10, 8, 6, 18, 14, 2 व 4 में पानी की सप्लाई कल सुबह से अगले तीन दिनों के लिए बाधित रहेगी। उन्होंने उक्त वार्डो की जनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि पालिका प्रशासन को पानी की सप्लाई तीन दिन न हो पाने के लिए खेद है और कल से पाइप लाइन का मरम्मत कार्य शुरू हो जायेगा तथा जनता को तीन दिन बाद पुनः पानी की सप्लाई मिलना शुरू हो जायेगी।

Read More »

विनोद उपाध्याय फिर से बने जिला पंचायत अध्यक्ष, 1 वोट से जीत दर्ज

ओमवती यादव को मिले 12 वोटःकड़ा रहा मुकाबलाःसमर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजीःस्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सबसे बडी पंचायत जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में आज जबरदस्त कडा मुकाबला देखने को मिला और दोनों ही खेमा द्वारा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई थी और मात्र एक वोट से पूर्व ऊर्जा मंत्री अनुज विनोद उपाध्याय विजयश्री प्राप्त कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो गये हैं। चुनाव में तीन सदस्यों द्वारा क्रास वोटिंग किये जाने से चुनाव बेहद रोमांचक हो गया था और चुनाव मतदान कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया था तथा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था तथा जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित जिले के आला अधिकारी व कई थानों की फोर्स मौजूद थी जबकि दोनों ही पक्षों के हजारों समर्थक कलेक्ट्रेट के बाहर जमे हुए थे तथा विनोद उपाध्याय के विजयश्री प्राप्त करने पर समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।

Read More »

स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज का पूजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शाखा सह श्री गुरूपूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में आये स्वयंसेवकों को चंदन तिलक लगाया गया। स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज का पूजन किया एवं पुष्प अर्पित किये।
नवग्रह मंदिर पर आयोजित श्री गुरू पूजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जितेन्द्र ने उपस्थित स्वयंसेवकों को श्री गुरूपूजन के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ ने परम् पवित्र भगवा ध्वज को गुरू माना है, किसी मनुष्य को गुरू नहीं माना है। उन्होंने कहा कि किसी मनुष्य में गुरू रहते हुए अपने शिष्यों के प्रति भेदभाव की भावना आ सकती है लेकिन परम पवित्र भगवा ध्वज के लिये सभी शिष्य समान ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वंयसेवक में समर्पण की भावना होनी चहिये। हमें तन, मन एवं न्याय पूर्वक कमाये गये धन को समाज के सत्कर्म में लगाना चहिये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जातिवाद और भेदभाव से हटकर राष्ट्र के विकास में निरन्तर कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए श्रेष्ठ नायक होना जरूरी है, इसके अलावा संस्कारवान भी होना चाहिए तभी राष्ट्र का उद्धार हो सकता है।

Read More »

नेकी की दुकान ने किया वृक्षारोपण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाये रखने के लिए सामाजिक संस्था नेकी की दुकान के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाते हुए वृक्षारोपण किया गया। नेकी की दुकान के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगरा रोड पर विभिन्न तरह के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष महेन्द्र लांबा ने कहा कि सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में अवगत कराया। वृक्षारोपण अभियान में अध्यक्ष दीपक शर्मा, विक्की शर्मा, योगेश कुमार, शांतनु, वेदांश आदि शामिल थे।

Read More »

 शांतिभंग में तीन बंद 

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अलग-अलग स्थानों से झगडा करने पर शांतिभंग के आरोप में बंद किया है। एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार गांव बसगोई से रविन्द्र पुत्र भूप सिह तथा वीरी सिंह पुत्र हरचरन सिंह को आपसी झगडा करने पर शांतिभंग के आरोप में बंद किया है। वहीं शराब पीकर गालियां देने पर जोगेन्द्र पुत्र सोनपाल निवासी सहजपुरा को शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

शराब पीने से मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लढौटा में एक युवक की शराब पीने से मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी अनुसार गांव लढौटा निवासी शिव कुमार उर्फ लल्लू शराब पीने का आदी था। बताते हैं कि सुबह से ही वह शराब पीता था। काफी समय पूर्व परिजनों ने नशामुक्ति केन्द्र भी भर्ती कराया था। मगर फिर वह शराब पीने लगा। इतवार की देर शाम भी शिव कुमार ने शराब पी जिससे उसकी मौत हो गई। शिवकुमार की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनो ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

के एल जैन में कट रहे हरे पेड़ एसडीएम को दिया ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने के एल जैन इंटर कालेज में हरे पेड काटे जाने से आक्रोशित होकर हरे पेडों की कटान को रूकवाने हेतु एसडीएम हरीशंकर को एक ज्ञापन दिया है। सोमवार को प्रेषित ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि के एल जै इंटर कालेज फार्म हाउस में करीब 400 हरे पेड हैं। जिन्हें प्रधानाचार्य ने कटवाने का ठेका दिया है। इन पेडों को ठेकेदार के मजदूरों द्वारा काटा जा रहा है। जिससे पर्यावरण काफी प्रभावित हो सकता है। जब कि सरकार द्वारा पौधारोपण के लिए जोर दिया जा रहा है। वहीं प्रधानाचार्य द्वारा पौधारोपण की जगह उन्हें कटवाया जा रहा है। लगभग दो दर्जन से अधिक पेड काटे भी जा चुके है। पदाधिकारियों ने एसडीएम से ज्ञापन में कहा है कि बाकी बचे पेडों को काटने से रोका जाए और पर्यावरण की रक्षा की जाए। वहीं एसडीएम ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को पेड काटने के बारे में जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि पेडों का कटान अवैध रूप से हो रहा है या नही।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया।
थाना नारखी के गांव खैरिया खुर्द निवासी 22 वर्षीय कु0 नीरज पुत्र श्रीनिवास, 24 वर्षीय कु0 लक्ष्मी पुत्री श्रीनिवास को पुरानी रंजिश को लेकर पडोस के ही देवेन्द्र , तेजवीर सिंह आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण कराया। दूसरी घटना में इसी थाना क्षेत्र गांव सिकन्दरपुर निवासी 14 वर्षीय रैनू पुत्र श्यामवीरसिंह, उसकी बहन 16 वर्षीय कविता को भी पडोस के लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

मटसैना क्षेत्र के जंगल में मिला उन्नाव के व्यक्ति का शव

परिजनो ने बताया कि व्यक्ति दिमाग से था बीमार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र दोकैली-सरगंवा के बीच जंगलों में एक पडे पर व्यक्ति का शव लटका देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने व्यक्ति की शिनाख्त उन्नाव निवासी हरीशंकर के रूप में की है।
बताते चले कि थाना मटसैना क्षेत्र दोकैली -सरगंवा गांव के जंगलों के बीचों बीच एक व्यक्ति का शव लोगो ने पेड पर लटका देखा। कुछ ही देर में मौके पर लोगो को हुजूम लग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पेड से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। थानध्यक्ष उमर फारूख ने बताया कि मृतक के पास मिले फोन से बात करने के बाद उसकी शिनाख्त उन्नाव के थाना बीगापुर क्षेत्र रिजाइबीगापुर निवासी 45 वर्षीय हरीशंकर पुत्र स्व0 बालाप्रसाद के रूप में की गयी। परिजनों ने बताया कि व्यक्ति दीमाग की बीमारी से परेशान था जिसका कानपुर से उपचार भी चल रहा था। दो -तीन दिन से घर से गायब हो गया था। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि मृतक दो दिन से गांव में रस्सी लेकर घूम रहा था। पूछने पर लोगो को बताया कि किसी काम से यहाॅ आया हूॅ।

Read More »

संदिग्ध हालत में बच्ची झुलसी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के जाटवपुरी पर एक बच्ची संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको परिजनों ने उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी निवासी हाजीइस्लाम की 12 वर्षीय पुत्री कु0 करीना अपने घर पर कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में वह झुलस गयी। जिसको बचाते हुए परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया। परिजनों ने बच्ची के जलने के बारे में कोई जबाब नही दिया।

Read More »