Sunday, November 17, 2024
Breaking News

डीडीएम कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अंर्तमहाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने राजनीति क्षेत्र में महिला की भागीदारी विषय पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का शुभारंभ शशी अग्रवाल, अध्यक्षा माला रस्तोगी, सचिव संदीप प्रकाश गोयल, प्रबंध समिति की सदस्या पूनम गुप्ता, प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, नील अग्रवाल, विजय शर्मा, मयंक शर्मा, डा. पंकज मिश्रा ने मां शारदे की प्रतिमा एवं एस. के. अग्रवाल, दाऊदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज ऋतुराज बसंत के आगमन पर फाग मास में खेले जाने वाली ब्रज की होली खेलते हुए राधा कृष्ण चरित्रों के माध्यम से छात्राओं ने सुंदर नृत्य का मंचन कर संपूर्ण वातावरण उल्लास उमंग व असीमित खुशियों से झूम उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति संगीत विभाग की अध्यक्षा डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता शर्मा एवं ऋषि कुमार के निर्देशन में किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’राजनीति के क्षेत्र में महिला नेतृत्व आज की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न जनपदों से आई कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्राओं ने विषय को ध्यान में रखकर पक्ष और विपक्ष में अपने उत्कृष्ट विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर ने कहा कि वर्तमान में आज की राजनीति को सुदृढ स्वस्थ व इमानदारी के गुणों से मण्डित करने के लिये आज की पढी लिखी युवा पीढी को आगे आना ही होगा। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डा. रेखा तिवारी ने महिलाओं को राजनीति में आने के लिये अपना समर्थन दिया। संगीत विभाग से डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता शर्मा एवं ऋषि का सहयोग रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन में आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके प्रदान कर स्वागत किया। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल में डा. नीता सक्सेना, डा. राम सनेही लाल शर्मा, तूलिका अग्रवाल एडवोकेट ने अपना अमूल्य निर्णय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय व्यक्तिगत रूप से प्रथम पुरूस्कार कोमल जैन को, द्वितीय अनुराधा गोयल एवं तृतीय काजल गर्ग रही। संयुक्त रूप से विजयी टीम महात्मा गांधी महाविद्यालय को अचल बैजन्ती प्रदान की गई।
कार्यक्रम में दाऊदयाल शिक्षण संस्थान के समस्त मेधावी छात्राओं को शील्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजन व संचालन डा. माधवी सिंह और सह संयोजिका डा. प्रेमलता ने किया। इस अवसर पर दाऊ दयाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. अंजुमा रियाज, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. अंजू गोयल, डा. रितु नारंग, डा. राजश्री भदौरिया, डा. निधी गुप्ता, इन्द्रपाल, डा. संध्या चतुर्वेदी, डा. अर्चना, शमा बी, डा. ज्योति अग्रवाल, मनोरमा शर्मा, नम्रता वर्मा, मुदस्सिर शालिनी सिंह, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

कानपुर: साउथ जोन मे चोर लुटेरो का आंतक, पुलिस चुनाव मे व्यस्त

ऑख मे मिर्ची जैसी चीज डालकर फैक्ट्री कर्मचारी को लूटा
फैक्ट्री का पैसा लेकर मालिक के घर पहुंचाने जा रहा था कर्मचारी
कानपुर दक्षिण। किदवईनगर थाना क्षेत्र के के ब्लाक निवासी एस. के. गुप्ता की लोहिया के पास स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री मे कार्ययत हरिशंकर फैक्ट्री मे सुपरविजन पद पर कार्ययत है।  हरिशंकर ने बताया कि बीती सात तारीख को देर रात फैक्ट्री का एक लाख छियालिस हजार रूपये लेकर किदवई नगर के के ब्लाक स्थित फैक्ट्री मालिक के घर पर पहुंचाने जा रहे थे।

Read More »

शादी,प्यार और धोखा पति ने पत्नी की पर्सनल मेमोरी को वायरल करने की दी धमकी

दहेज के लिये करते थे मारपीट-पत्नी
शादी के बाद बनाई पर्सनल फोटो और वीड़ियो-पत्नी
वायरल करने की दी धमकी.पत्नी पोर्न साईड पर एडिट कर डाली वीड़ियो-पत्नी
6 महिने मे पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही-पीड़िता

कानपुर दक्षिण।बर्रा निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी कोयला नगर निवासी युवक से वर्ष 2017मे हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीने पहले ही पिता नौकरी से रिटार्यड हुये थे।जिसकी जानकारी पति को होने पर मायके से पैसे और अन्य सामान लाने की डिमांड करने लगा ऐसा न करने पर पति व ससुरालीजन मारपीट करते थे। जिससे तंग आकर पीड़िता ने अपना ससुराल छोड़ दिया।व अपने मायकेआकर रहने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने शादी के बाद उसे विश्वास मे लेकर पीड़िता के कुछ पर्सनल फोटो वीड़ियो बनाये थे। मायके से वापस ससुराल न आने पर वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसके साथ.साथ उसकी भाभी व उसकी चाची की बेटी की भी फोटो को एडिट कर केएचए मास्टर नाम के पोर्न साईट पर पोस्ट कर दी। पीड़िता की बहनो की भी फोटो नम्बर सहित एडिट कर किया पोस्टपेड फोन आने पर चला पता। पीड़िता ने बताया की पति ने शादी के दौैरान ली गई परिवारिक फोटो से रिश्तेदारो की लड़कियों की फोटो निकाल कर एड़िट कर केएचए मास्टर नाम कीे पोर्न साईट व अन्य सोशल मीड़िया पर पोस्ट कर दिया। जिसपर उसका नम्बर भी डाल दिया।जिससे पीड़िता के पास अंजान लोगो के अश्लील फोन आने शुरू हो गये।
फोन आने पर लिया साइबर सेल का सहारा, डिलिट कराया वीड़ियो

पीड़िता ने पुलिस पर भी लगाया कार्यवाही न करने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 मे दर्ज हुआ था, मुकदमा बावजुद इसके बर्रा थाने मे तैनात एक दारोगा ने आरोपी से मिलीभगत कर 6 महिने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की। जिसके बाद तंग आकर कर बीती 7.3.2022 को कानपुर दक्षिण डीसीपी रवीना त्यागी के आफिस के बाहर बैठी थी। जिनके आदेश पर बर्रा पुलिस ने पीड़िता को पुछताछ के लिये थाने बुलाया।

Read More »

दरिंदगी का शिकार हुई किशोरी,धमकी देकर भाग गया युवक

पुलिस का एक ही बहाना आरोपी की तलाश जारी है, क्यों नहीं दी जा रही ऐसे मामलों में दबिश
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन उजागर हो रही ऐसी घटनाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के एक गांव की किशोरी रात के अंधेरे में शौच के लिए बाहर गई हुई थी और घात लगाकर बैठे हुए युवक की दरिंदगी का शिकार हो गई। पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत कोतवाली ऊंचाहार में की है ।  मामला रविवार की रात का है। ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव निवासिनी रात में शौच के लिए घर से बाहर एकांत में गई थी। वहां पर पहले से मौजूद गांव के ही एक युवक ने उसे दबोच लिया और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।

Read More »

हाई टेंशन लाइन के लटके तार की चपेट में आने से झुलसा किशोर

⇒क्षेत्र के कई गांवों की गलियों में लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तार, अनजान बना बिजली विभाग

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। गांव-गांव बिजली लाइन के लटक रहे तार ग्रामीणों के जीवन के लिए खतरा बने हुए है। आज मंगलवार को एक गांव में लटक रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है । बता दें कि क्षेत्र के गंगौली गाँव निवासी श्रीपाल के दरवाजे से हाईटेंशन लाइन गई हुई है।

Read More »

दो पक्षों में हुई मारपीट, एक युवती समेत दो लोग घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पुरबार सवैया में खेत में बनी नाली से पानी जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक युवती समेत दो लोग घायल हो गये। परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सबसे पहले क्षेत्र की महिला ग्राम प्रधानों को मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खुर्रमपुर, पुरवारा, अरखा और रायपुर की महिला ग्राम प्रधानों ने भाग लिया और अपनी सफलता की कहानी को सबके साथ साझा किया। एनटीपीसी ऊंचाहार की महिला कर्मियों के लिए एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय ‘बैलेंस योर व्हील ऑफ लाइफ’ रहा। महिला कर्मियों ने इसमें बढ़चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Read More »

सिविल बार एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

सिकंदराराऊ। सिविल बार एसोसिएशन ने मंगलवार को विभिन्न अपराधिक मामलों में पीड़ित अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को न्याय दिलाने के संबंध में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी श्रीमती शीला शुक्ला की हत्या फर्जी अस्पताल संचालकों द्वारा धोखाधड़ी करके कर दी गई है। संबंधित थाना मड़ियावा की पुलिस द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सवा महीने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में पुलिस कमिश्नर लखनऊ के हस्तक्षेप से रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई।

Read More »

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया छात्राओं और अध्यापिकाओं का सम्मान

सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं के साथ महिला शिक्षकों को भी माथे पर रोली लगा अंग वस्त्र व पुष्प हार से कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना प्रत्येक पुरुष का कर्तव्य है। हमारे शास्त्रों में भी लिखा है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं ।श्री सिसोदिया ने कहा कि जहां देवता निवास करते हैं वहाँ किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ सकती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदयवीर सिंह यादव, टोडी सिंह गौतम, रिंकू यादव, संजीव चौहान,अजय चौहान,सुभाष कुमार,पंकज यादब,सर्वेश कुमार , कमलेश पुंढीर, अंजलि चौहान, प्रीति यादव, प्रीति कुमारी, सीमा शर्मा, ज्योति यादव, नेहा कुमारी , गुंजन आदि उपस्थित थे।

Read More »

48 क्रय केन्द्रों पर होगी गेहूँ खरीद-जिला खाद्य विपणन अधिकारी

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जनपद में रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद के लिये वर्तमान में 48 गेहूँ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है। इसमें क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग के 04, पी0सी0एफ0 के 43 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01, कुल 48 गेहूँ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ की खरीद दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ होगी। गेहूँ का समर्थन मूल्य रु0 2015 प्रति कुन्तल निर्धारित है।

Read More »