Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोर

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने वाहन चोरी की घटना करने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम लुहन्ना चौराहे के पास चैकिंग अभियान चला रही थी तभी कुछ अज्ञात लोग आते दिखे पुलिस ने अज्ञात लोगों से पूछताछ की तो उनको शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने शख्ती से पूछताछ की तो चोरों ने चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में बताया चोरों की निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने लाइन सफारी के पीछे जंगल से 19 बाइक बरामद की है। इस तरह से चोरों के पास से पुलिस को 21 बाइक बरामद हुई है पकड़े गए लुटेरों पर इटावा जनपद में लूट के कई मामले दर्ज है। पुलिस ने लुटेरों पर कार्यवाही करते हुए लुटेरों को जेल भेजा दिया। एसएसपी ने पुलिस को मिली सफलता के लियर 15 हजार का नगद पुरुष्कार भी दिया।

Read More »

शो-पीस बनी एयरपोर्ट के संपर्क मार्ग की लाइटें

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। जिन लाइट के सहारे हजारों लोग सुगम रूप से रात्रि की यात्रा करते है वही लाइट अब सो पीस बन कर रह गयी है।
प्रयागराज में कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में इन लाइट का बहुत बड़ा योगदान रहा जब लाखों की तादात में लोग हर रोज इन लाइट के सहारे यात्रा कर एक सहज और सुखद यात्रा का अनुभव करते थे आज वही रास्ते भयावने लग रहे है।
आपको बता दे एयरपोर्ट से जीटी रोड व कौशांबी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर कुंभ के समय दोनो ओर दूधिया लाइटों से सजाया गया था लेकिन कुंभ के समापन होते देर न लगी लाइटे खराब हो गयी।
विशेष बात तो यह है कि बमरौली एयरपोर्ट से हर रोज कोइ न कोई न कोई वीवीआईपी मंत्री जी का आना जाना लगा रहता है लेकिन उसके बाद भी किसी को ये बुझी लाइट नजर ही नहीं आती है और उससे भी दुखद यह है कि विघुत विभाग के जिम्मेदार भी अपनी आंख बंद किए है।
प्रयागराज में विद्युत विभाग किस तरह बेपरवाह और लापरवाह है उसके इस तरह के सैकड़ों उदाहरण मिल जायेगे। अब आगे देखना बाकी है कि कुछ दिनों में चुनाव का भी बहाना खत्म होने वाला है अब किस बहाने से आगे हीलाहवाली करेगे जिम्मेदार लोग।

Read More »

संदिग्ध साधु गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने सीकुर से एक संदिग्ध साधु को उसकी संदिग्धता के कारण पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है। साधु के बताए अनुसार वह गांव सीकुर का मूल निवासी हैं पूर्व में वह साधु हो गया अैर कई जगहों पर भ्रमण किया। मगर जब वह सन्यास आश्रम छोडकर आया और अपने परिजनों से अपने हिस्से की मांग की तो परिजनेां कोेतवाली में बंद कराने की धेांस दी। पीडित के भाई ने उसे उल्टा सीधा इल्जाम लगाकर कोतवाली में बद करा दिया।

Read More »

साहब मुझे देवर से बचाओ !

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली में एक महिला को देवर द्वारा पीटे जाने और परेशान करने की तहरीर दी है। शनिवार को दी तहरीर मे गांव खिटौली कौमरी निवासी महिला गायत्री देवी पत्नी रूप किशोर ने कहा है उसका पति दूसरे शहर में जाकर नौकरी करता है। उसका देवर पति के न रहने के कारण शराब पीकर काफी परेशान करता है। और उसके साथ मारपीट तथा घर के सामान की तोडफोड करता हैं जिससे वह काफी परेशान है। गायत्री ने कहा है कि शनिवार को उसके देवर ने शराब पी ली और उसके घर में रखे सामान को तोड दिया और उसे लात घूंसों से मारा पीटा गायत्री ने देवर के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस तहरीर के आधार पर देवर को तलाश कर रही है। दूसरी घटना में गांव ततारपुर मुहरिया निवासी रेखा ने कहा है कि उसका पति दो दिन कमाने जाता है, और चार दिन घर पडा रहता है। शराब का आदी होने के कारण शराब पीकर वह आए दिन उसके साथ मारपीट कर ता है। शादी के बारह वर्ष पूरे होने के बाद भी उसके घर में कोई बच्चा नहीं है, पीडिता ने पति के खिलाफ तहरीर देते हुए अपनी रक्षा की मांग की है।

Read More »

नाले ने निगली एक और जिंदगी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गंदे नाले से निकलती बदबू और जानलेवा गैस के कारण हुए बीमार एक और व्यक्ति की असमय मौत हो गई। जिससे व्यक्ति के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने शाम उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि अलीगढ से आकर सासनी होकर गुजर रहे गंदे नाले की बदबू और जहरीली गैस के कारण कई लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में शनिवार को नाले के निकट मोहल्ला छिपेटी निवासी चंद्रपाल पुत्र कन्हैया लाल की मौत हो गई वह काफी समय से बीमार था। बता दें कि अब तक इस लाने से निकली जहरीली गैस और बदबू के कारण करीब तीस लोगों की जान जा चुकी है। इसके लिए कई संस्थाओं पहल कर नाले की सफाई कराने के लिए राज्य सरकार से दो करोड सैतील लाख रूपये भी मजूरी मिल गई। मगर सफाई होने से यहां का जीवन और नरकीय हो गया। नाले से निकाली गई सिल्ट को वहीे ठेर कर दिया गया हैं जिससे गंदगी का साम्राज्य और भी विस्तृत हो गया है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण वाष्र्णेय ओर पूर्व महासचिव सासनी दीपक शर्मा राही फाउण्डेशन ने जब यह मामला मानबाधिकार मैं भी उठाया मगर सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हुई। जिससे गंदगी पसरती चली गई, और फिर एक व्यक्ति की जान चली गई।

Read More »

असेण्ट स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में आज मातृ दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, तथा बच्चों को मातृ दिवस पर विस्तृत जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट गीत वह कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विद्यालय की छात्रा अदिति यादव ने मां के ऊपर सुंदर गीत प्रस्तुत किया विद्यालय की वरिष्ट छात्रा अस्फिया कुरेशी ने अपने भाषण से सबका मन मोहलिया अंत में विद्यालय की शिक्षिका स्वाति शुक्ला व संगीत शिक्षक अर्पित दीक्षित ने भी मातृ दिवस पर गीत प्रस्तुत किए इस मौके पर विद्यालय संस्था के चेयरमैन रमेश वर्मा, संदीप वर्मा मौजूद रहे। निदेशक मुकेश कुमार माथुर और प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने भावपूर्ण स्पीच देकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नृपेन्द्र, भूपेंद्र जेपी गुप्ता विकास शुक्ला प्रांजुल त्रिपाठी प्रवीण मिश्रा अर्तिका पांडे आदेश बाजपेई आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

Read More »

महिला शिक्षा मित्र के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने महिला शिक्षा मित्र के सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ली, और फरार हो गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़िता ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला बसंत विहार निवासी प्रशांत कुमार साहू नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी अमृता साहू ग्राम पुलन्दर जनपद कानपुर देहात में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को बताया कि घर में मेरा ममेरा भाई रमेश साहू अपनी पत्नी के साथ रहता है। दिनांक 10 मई को रमेश शाम लगभग 7:00 बजे अपने गांव सरगांव भूसा व गेहूं कटवाने गया था। रात में अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थिनी के सूने घर के मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद अलमारी व बक्सो आदि के भी ताले तोड़े गए तथा उनमें रखें सोने का हार सोने की चैन सोने की झुमकी चांदी की हाफपेटी, चांदी की पायल सोने का मंगलसूत्र सोने के टॉप्स सोने की मांगबेंदी, लेडीज तीनअंगूठी एक जेंस अंगूठी जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

Read More »

दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम घुरऊपुर में बीती तीस अप्रैल की शाम दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ दी। सजेती थाना पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी इलाज से इंकार कर दिया। पीड़िता सरकारी अस्पताल के सामने स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करवाकर जब आज वापस लौटी तो दबंगों ने पुनः पथराव कर उसके घर में तोड़फोड़ की जिसके चलते पत्थर लगने से महिला घायल हो गई है। साहब लाल की बेवा तिलका देवी ने बताया कि बीती 30 अप्रैल को कुत्ते के पिल्ले को लेकर गांव के ही कल्लू से उसका विवाद हो गया था। जिससे नाराज कल्लू उसकी पत्नी पुत्र पुष्प राज रजनीश अपने परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडा कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर मेरे घर में घुस आए और गाली गलौज के बाद घर में तोड़फोड़ करने लगे विरोध पर हमलावरों ने मेरे साथ भी मारपीट की जिससे मेरा हाथ व पसली टूट गई है।

Read More »

मातृ दिवस पर महिला शक्ति का किया गया सम्मान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मातृ दिवस पर महिला शक्ति का सम्मान किया गया। यह सम्मान आज नगर के प्रसिद्ध किड्स कोर्नर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर के द्वारा किया गया।
इस मौके पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की मातृ शक्तियों को आज सम्मानित किया गया है। क्योकि महिलायें समाज में बाहर आकर सेवा कार्य कर रही है। महिला शक्ति की अध्यक्षा वर्तिका जैन ने कहा कि हम अपने व्यस्थ जीवन में यदि हर दिन न सही तो कम से कमसाल में एक बार माॅ के प्रति पूर्ण समर्पित होकर मात् दिवस को उत्सव की तरह मना सकते है। निर्देशिका पूनम गुप्ता ने कहा कि हम अपने बुजुर्गो को यदि हर दिन एक घण्टा भी उनके साथ व्यतीत करें तो सह सर्वश्रेष्ट गिफ्ट होगा उनके लिए।वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने कहा कि माॅ के ऊपर अति सुन्दर प्रस्तुति देकर भाबुक नाटक दर्शको को मौह लिया। उनकी आॅखें खुशी से भर आयी। बच्चों कों अत्यन्त संस्कारी आत्मविश्वासी बनाने के लिए माॅ-पिता व टीचर की जिम्मदारी होती है। उन्होने मयंक भटनागर व रूपाली भटनागर की बहुत प्रशंसा की। इस मौके पर नीतू, गौरी, गुजंन, राखी, शीनू, कमलेश सचदेवा, कल्पना राजौरिया, निशा खुराना, अलका राखी यादव आदि उपस्थित थी।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नगला सिंघी क्षेत्र बनकट के समीप रेलवे लाइन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र बनकट के समीप आज सुबह एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक पर पडा मिला। सूचना पर पहुचे एसओ नगला सिंन्धी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि घटना किन परिस्थितियों में हुए है। इस बात की पुष्टी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकेगी। फिलहाल शव की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नही हो सकी थी।

Read More »