Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अन्तर्गत कल रात लगभग 8 बजे के आस-पास ग्राम पंचायत बमरौली उपरहार में एक विवाहित महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसका नाम अफरीन पत्नी चाँद बावू उम्र लगभग 25 वर्ष के आस पास बतायी जा रही है। अफरीन के छोटे-छोटे तीन बच्चे है जिनकी उम्र 3 साल 2 साल एंव 6 महीने का दुध मुहां बच्चा है। यह घटना देखकर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद घर वालों ने इसकी सूचना धूमनगंज पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया एंव शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना के बारे में बमरौली पुलिस चौकी इन्चार्ज एस. के. चौरसिया से सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

विकास की आस को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी

समस्याओं को लेकर अनशन पर अड़े ग्रामीण, की नारेबाजी
क्लस्टर गांव रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीण कर रहे अनशन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो से वंचित ग्रामीणों का अनशन शनिवार को भी जारी रहा। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना मेेें शामिल किया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण नारकीय जीवन जी रहे हैं। विगत चार दिनों से ग्रामीण अनशन पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पंचायत का शहरीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए सौ करोड़ की धनराशि जारी की गई लेकिन इसके बाद भी गांव के हालात नहीं बदले। गंदगी रहने के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। मार्गो पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नई आबादी भक्ति गढ़ी रोड, स्वरूप नगर, नगला इस्माइल में नारकीय हालात हैं। रूधऊ जाने वाले मार्ग पर जलभराव बना रहता है। इस ओर उच्चाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जब तक पंचायत में विकास कार्य नहीं कराए जाएंगे तब तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों मेें रामप्रकाश कुशवाह, पूरन सिंह, राकेश कुमार, रामसेवक, जियाउद्दीन, शकील अहमद, अजीजुद्दीन, शहीद खां, नेत्रपाल, इंसाफी, आशा देवी, शारदा, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Read More »

दुर्गा पूजा पांडालों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और पुलिस को दिए निर्देश
मूर्ति विसर्जन के लिए गांव मौहम्मदाबाद में खुदवाए जाएंगे गड्ढे
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को एसडीएम ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और नगरवासियों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने मूूर्ति विसर्जन के लिए मौहम्मदाबाद में गड्ढे खुदवाए जाने की भी बात कही।
शनिवार दोपहर एसडीएम रामसूरत पांडे ने ठा. बीरी सिंह, विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला समेत अन्य स्थानों पर सजाई जा रहीं दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आयोजन मेें किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। अष्टमी और नवमीं को जीजीआईसी के सामने रूट डायवर्जन किया जाएगा।

Read More »

विशेष अभियान में बने विकलांगों के वोट

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज में विकलांग और महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विकलांग और महिला मतदाताओं के वोट बनाए गए। मतदाता अभियान को लेकर सुबह दस से शाम चार बजे तक बीएलओ को लगाया गया था। एसडीएम रामसूरत पांडे, तहसीलदार सत्यप्रकाश ने मौके पर जाकर वोट बढ़वाने आए मतदाताओं और बीएलओ से जानकारी ली। लेखपाल योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शिविर में छह विकलांग और 28 महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाए गए।

Read More »

एसीएम के घर में निकले सांप ने मचाई अफरा-तफरी

रेल कर्मचारियों ने सांप को निकाला बाहर, तब जाकर ली राहत की सांस
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। सहायक वाणिज्य प्रबंधक के विश्राम घर में निकले सांप ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। रेल कर्मचारियों ने किसर तरह सांप को बाहर निकाला। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
शनिवार दोपहर एसीएम टूंडला डाॅ. सुगंधा सिंह अपने घर पर कार्य में व्यस्त थीं। तभी उनकी नजर घर में घुसे सांप पर पड़ी। सांप को देखकर उन्होंने कर्मचारियों को बुलाया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेल कर्मचारी सांप को पकड़ने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद कर्मचारियों ने सांप को घर से बाहर निकाला। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। हिन्दू युवा वाहिनी महानगर फिरोजाबाद की साप्ताहिक बैठक वार्ड 62 नगला गूलरिया पर हुयी। जिसमें जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी गौरव यादव ने कहा कि जन-जन तक पहुंचाने के लिये महानगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर लोगों को सरकार की योजना से अवगत करायेंगे।
जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने सभी नगरवासियों से समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिये सभी को एकजुट होकर हिन्दू युवा वाहिनी में सक्रियता से भाग लेने की अपील की। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने की। संगठन को मजबूत करने के लिये वार्ड 62 नगला गूलरिया से राहुल बघेल को वार्ड संयोजक एवं वार्ड छह आजाद नगर से मुकेश बघेल को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संचालन महानगर महामंत्री सोनू शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अम्बर श्रोत्रिय, काली वर्मा, ब्रजेश वर्मा, दीपक यादव, अनुज बघेल, जुगल किशोर, सतीश, सुनील, सचिन, पवन आदि के साथ बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

युवा कांग्रेसियो ने गैस सिलेंडरों का लेकर नालबंदान चौराहे पर किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती हुई कीमतों और मंहगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में नालबंदान चैराहे पर गैस सिलेंडरों को लेकर युवक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुये सरकार विरोधी नारे लगाते हुये केंद्र सरकार के विरूद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेसी अध्यक्ष गुलाम जीलानी और हाजी नसीर अहमद ने कहा कि गैस सिलेंडर पर सरकार ने बेतहाशा दाम बढ़ाकर जन विरोधी कार्य किया है। सरकार के इस कदम से ग्रहणियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सरकार सिलेण्डर पर बढ़े हुये दाम तुरन्त वापस लेने चाहिये। चांद कुरैशी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से दिनोंदिन मंहगाई बढ़ रही है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है जनहित में सरकार को पेट्रोल के दाम 40 रूपये पर करने के प्रयास करने चाहिये। प्रदर्शन करने वालों में आजम इरफान, नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, सर्वपती शिवा सैनी, अंकुश गुप्ता, डा. कालीचरन, आरके चित्तौड़िया, मुहम्मद सलीम सिद्दीकी, अलीम खां, डा. कमरूल जमा बाॅबी, इमरान कुरैशी, आजम इरफान, हसन सिद्दीकी, इब्नेहसन अंसारी, मौहम्मद इसरार, कल्लू अंसारी, शकील कुरैशी, मौहम्मद आमिर, बली अख्तर, मौहम्मद अफसर खान, मौहम्मद आदिल, कमालुद्दीन, जाविद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Read More »

थाना रामगढ-दक्षिण में की गयी वालंटियरों की बैठक

जनता व पुलिस के साथ करायेगे संवाद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। थाना दक्षिण व रामगढ़ में शनिवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी डा. अरूण कुमार द्वारा डिजिटल वालंटियरों के साथ बैठकर पुलिस के साथ मित्रता का भाव, पुलिस की सहायता जनता के बीच सम्मान सम्बन्धित बातों को समझाने का कार्य किया गया।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया जो लोग अपराध मुक्त है। जनता के बीच जिनकी अच्छी पकड व पहचान है। ऐसे लोगों को पुलिस के साथ मित्रता का कार्य कराने के लिए मोटीवेट किया जा रहा है।

Read More »

लाइट एण्ड साउंड शो से महाराजा अग्रसेन की जीवन नाटिका पेश की

दिल्ली और मुम्बई के कलाकारों ने मतलब का संसार नृत्य नाटिका के माध्यम से बताया कि मृत्यु के बाद सभी लोग साथ छोड़कर चले जाते है
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को जैन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा लाइट एवं साउंड शो का आयोजन नगर निगम के पाॅलीवाल हाॅल में किया गया। मुम्बर्द और दिल्ली के कलाकारों द्वारा मतलब का संसार का दृश्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दिखाया।
एक मतलब का संसार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसमें संसार में समाज की स्थिति का दृश्य दिखाया।

Read More »

धडल्ले से चल रहे झोलाछाप चिकित्सालय 

छापेमारी के बाद भी नहीं की कार्रवाई स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़ 
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव व शहरों में झोलाछाप चिकित्सकों का धंधा काफी जोरो से फल फूल रहा हैं इन चिकित्सकों ने अपने क्लीनिकों को चिकित्सालय का रूप दे दिया हैं जिसमें मरीजों को भर्ती कर विभिन्न दवाओं को ड्रिप के माध्यम से चढाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे हैं एमओआईसी प्रदीप रावत द्वारा करीब दस दिन पूर्व कस्बा में छापे मारे गये थे। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गईं इससे इन चिकित्सकों के हौसले और बुलंद है। बता दें कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को लेकर सीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत ने 5 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कस्बा में झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की थी। जिससे इन चिकित्सकों में खलबली मच गई थी। कुछ चिकित्सक अपनी दुकानो को छोडकर भाग गये थे। तो कुछ ने अपने शटर गिरा दिए थे। इस दौरान करीब तीन झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी कर अनाधिकृत दवाओं को नमूना के लिए लिया था। तथा नोटिस देते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मगर आज तक इन चिकित्सकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं जिससे यह चिकित्सक बुलंद हौसलों के साथ क्लीनिक की जगह चिकित्सालय चलाते हुए लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे है। इस मामले में सीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत से फोन से बात करने की कोशिश तो उन्होंने फोन रिसीव करने की जेहमत नहीं उठाई।

Read More »