दुकानदारों के काटे गये चालानः हिदायतः हड़कम्प
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार द्वारा पाॅलीथिन पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से बाजार में जहां भारी असमंजस बना हुआ है वहीं आज एसडीएम सदर ने पालिका की टीम को लेकर कई बाजारों में छापेमारी की गई और पाॅलीथिन जब्त कर उनके चालान भी काटे गये। छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में भारी हडकम्प व खलबली मच गई तथा अधिकारियों द्वारा उन्हें हिदायत भी दी गई।
शहरों व कस्बों तथा गांवों में बढते प्रदूषण व ठप्प होते सीवेज सिस्टम आदि को देखकर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने वाले प्लास्टिक व पाॅलीथिन को शासन द्वारा गत 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में जहां प्रतिबंधित कर दिया गया है वहीं पाॅलीथिन पर रोक लगाने को प्रशासनिक कार्यवाही व चैकिंग अभियान शुरू हो गया है लेकिन अभी निर्णय लागू होते ही क्या व्यापारी और क्या आम आदमी असमंजस में हैं कि 50 माइक्रोन से कम की पाॅलीथिन कौन सी है और दूसरा यह कि लोगों को अभी पुरानी आदत छोडने में थोडा वक्त लगेगा।
अस्पताल में जेब साफ करते दबोचा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल में आज अपने बच्चे को दवा दिलाने आये एक व्यक्ति की जेब साफ करते में एक जेबकट को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।
बताया जाता है शहर के सीयलखेडा निवासी दिनेश कुमार पुत्र किशनलाल आज अपने बच्चे को दवा दिलाने के लिये बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल लेकर आया था तथा अस्पताल की ओपीडी में मरीजों व तीमारदारों की भारी भीड होने पर एक शातिर ने उसकी जेब साफ करने की कोशिश की लेकिन उसने उसे लोगों की मदद से रंगेहाथ पकड लिया तथा भीड ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी वहीं सूचना पाकर थाना हाथरस गेट पुलिस आ गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पकडा गया युवक कांशीराम कालौनी का बताया जाता है।
पाॅलीथिन प्रतिबंध में व्यापारी भ्रमितः स्पष्ट करें
पालिकाध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्रः स्पष्ट से पहले न हो कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पाॅलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले से जहां आमजन खुश हैं वहीं व्यापारी संगठनों व अन्य संगठनों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए समर्थन किया है लेकिन सरकार के निर्णय के बाद से व्यापारी समाज थोडा असमंजस होने के साथ भ्रमित हो रहा है और आज इसी को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि द्वारा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर स्थिति को स्पष्ट किये जाने की मांग की है।
वरिष्ठ नागरिकों व विधवाओं की सेवा के लिये केन्द्र का शुभारंभ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वरिष्ठ नागरिक व विधवाओं की सेवाओं के लिए सामाजिक संस्था भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति पूरी तरह से कृत संकल्पित है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए शहर में चार मदद पंजीयन केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके अन्तर्गत आज शाम पहले केन्द्र का शुभारंभ सर्राफा बाजार में हो गया।
तालाब चैराहा राम मंदिर के पास स्थित संस्था कार्यालय पर आयोजित बैठक में समिति के केंद्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने कानून नियम, शासनादेश, नालसा स्कीम तथा सुप्रीम कोर्ट के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त एनसीसी अधिकारी तथा पेंशनर्स एसोशियेशन के संरक्षक जी.डी. वर्मा ने सीएमओ व डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में बताया।
भाजपा जुमलेबाजों की सरकार बन गई है
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आंधीवाल गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव श्यौराज जीवन व विनयचन्द्र ओसवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में केन्द्र सरकार की पोल खोल अभियान के अन्तर्गत जनता के बीच में सात ब्लाक अध्यक्षों द्वारा जो कार्यक्रम सफलता से किया गया, उनका भी स्वागत किया गया और सन 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिये रणनीति बनाई गई। पालिका द्वारा हाथरस की जनता पर जो अधिक हाउस टैक्स व वाटर टैक्स थोपा गया है उसको पुरानी दर पर लाने के लिये उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा शहर में बरसात का पानी भरने से गन्दगी का साम्राज्य छाया हुआ है उसका भी निदान कराया जायेगा।
पाॅलीथिन का प्रयोग व परिवहन न करने का लिया संकल्प
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनहित में सरकार द्वारा पाॅलीथिन के प्रयोग न करने के आव्हान पर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के सभी ट्रांसपोर्टरों ने पाॅलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि हम पाॅलीथिन का परिवहन भी नहीं करेंगे।
संकल्प लेने वालों में अध्यक्ष किशनलाल शर्मा, हरीश गुलाठी, अमित बंसल, दीपक शर्मा, लक्की बाबू, नवीन शर्मा, रविन्द्र कुमार बाबा, सतीश राना, ओमी वर्मा, रोहिताश राघव, राकेश शर्मा, नरेन्द्र वर्मा, रोहित गिरधर, साहब सिंह, हरी बर्मन, इन्द्रमोहन वाष्र्णेय, सुरेश मलिक, अरूण जैन, प्रदीप सारस्त, राजू मलिक, नवजीत शर्मा, गोलू पंति, सौरभ अरोरा आदि थे।
दो दिन बाद भी किशोरी के न मिलने पर फरिहा में हुआ बाजार बन्द
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दो दिन पूर्व फरिहा कस्वा से एक किशोरी को विशेष समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया था। उक्त मामले में भाजपा नेताओं के साथ हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने में पहुंच कर हंगामा किया। अभियोग दर्ज कर युवक के परिजनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उक्त मामले में सोमवार को व्यापारियो ने बाजार बन्द कर विरोध प्रकाट किया।
शनिवार की सुबह थाना फरिहा क्षेत्र मन्दिर गयी एक किशारी को विशेष समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भाग ले गया था। किशोरी घर नही आयी तो परिजनों ने उसका खोजा, खोजने पर पता चला कि किशारी को मुस्लिम युवक ले गया है। घटना की जानकारी होने पर हिन्दू संगठनों के लोगो के साथ भाजपा के नेता थाने पहुंच गये। मौके पर जसराना सीओ ने पहुंच कर अभियोग दर्ज करने के बाद युवक के परिजनों को हिरासत में ले लिया। वही तनाब को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया। सोमवार तक किशोरी का कहीं पता नही चला तो कस्बा के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद करने के बाद थाने पहुंच कर विरोध प्रकाट किया। व्यापारियों के थाने पर पहुंचने की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी जसराना प्रेमप्रकाश यादव थाने पहुच कर आक्रोशित लोगो को समझाने लगे कि किशोरी को जल्द ही बरामद किया जायेगा।
Read More »
पत्नी के प्रेमी ने गोलीमार की कि थी युवक की हत्या
एसएसपी ने हत्यारोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार तमंचा बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन थाना नारखी के गांव कछपुरा में संदिग्ध हालत में युवक की पत्नी के साथ सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में आज एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने अनावरण करते हुए हत्या करने वाले युवक का असहाल सहित दबोच लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिनद्र पटेल ने बताया कि थाना नारखी के गांव कछपुरा निवासी योगेश कुमार पुत्र पूरनसिंह की घर में सोते समय संदिग्ध हालत में अज्ञात लोगो ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू किया आज मुखबिर की सूचना पर कछपुरा धर्मकाॅटे के समीप से एक युवक को दबोच लिया। जिसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया 315 बोर का तंमचा भी बरामद किया। पकडे गये अभियुक्त अपना नाम विजय कुमार पुत्र मानपाल निवासी कछपुरा बताया। विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी से उसके अवैध सम्बन्ध चल रहे थे। जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी, विवाद की स्थिति पैदा होने पर उसको पत्नी के सहयोग से हत्या कर दी। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नारखी प्रवेन्द्र कुमार सिंह उ0नि0 रविन्द्र सिंह, उ0नि0 आदित्य सिंह, उ0नि0 अंकित कूुमार, है0 का0 प्रेमसिंह, का0 हरीशचन्द्र आदि थे।
Read More »
शहर में किसी भी कीमत पर प्रयोग नहीं होने दी जायेगी पाॅलीथिन-मेयर
नगर निगम ने सुभाष चौराहा से सदर बाजार तक चलाया चैकिंग अभियान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। 15 जुलाई से 50 माईक्रोन से पतली पाॅलीथिन के उपयोग को प्रदेश में पूर्णतः प्रतिबंध शुरू हो गया है। सोमवार को दूसरे दिन नगर निगम की टीम द्वारा सुभाष चैराहा से लेेकर सदर बाजार तक अभियान चलाकर पाॅलीथिन बंद कराने के लिए अभियान चलाया। टीम को देख दुकानदार अपनी दुकान में रखी पाॅलीथिन को छुपाते नजर आये। चाय व हथठेल के दुकानदार पाॅलीथिन को इधर -उधर छुपा रहे थे। काफी लोगो को पकड़ने के बाद माल का जप्त कर लिया गया।
अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के एफ एच मेडिकल कालेज के समीप युवक का शव मिलने से हडकम्प मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र एफ एच मैडिकल कालेज के समीप लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। भीड में से ही किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।