कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यो को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाये जाने हेतु विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर में दिनांक 14 अगस्त, 2022 तक विशेष अभियान चलाते हुये गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
आयुक्त कानपुर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक की गई
कानपुर नगर। उद्यमियों की विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु डॉ. राज शेखर आयुक्त कानपुर मंडल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आज आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण, अपर श्रमायुक्त, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता(का0क्षे0) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर देहात, जोनल अधिकारी नगर निगम, प्रतिनिधि सी०एफ०ओ कानपुर नगर, जिला अग्रणी प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर व कानपुर देहात क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, वरिष्ठ प्रबंधक यूपीसीडा, हरेन्द्र मूरजानी लघु उद्योग भारती, हरदीप सिंह राखरा, बृजेश अवस्थी, दिनेश बरसिया अध्यक्ष आई0आई0ए0, प्रवीण शर्मा पी0आई0ए0, ज्ञानेन्द्र अवस्थी, आलोक कुमार जैन मण्डलीय अध्यक्ष आई0आई0ए0 आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
Read More »मंदिर ट्रस्ट की जमीन को कूट रचित पेपर बना कर मुख्तार बाबा को बेचा
कानपुर नगर। कानपुर हिंसा मामले में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा जेल में बंद है। जिस जमीन पर बाबा बाबा बिरयानी की दुकान बनी है। वह राम जानकी ट्रस्ट के नाम पर थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कानपुर बार एसोसिएशन के वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा।
Read More »कानपुर कैंट स्थित ब्रिगेड हेडक्वार्टर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
कानपुर नगर। देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था।
इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए ’विजय दिवस’ मनाया जाता है। आज का दिन ’ऑपरेशन विजय’ की सफलता का प्रतीक माना जाता है। साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था…
अधिकार सेना कानपुर नगर जिला कार्यकारिणी का गठन
कानपुर नगर। अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पार्टी के कानपुर नगर के जिला ईकाई का गठन किया है. कार्यकारिणी में कुल 20 सदस्य रखे गए हैं।
प्रदेश सरकार के रिटायर्ड सरकारी अफसर नीलम के सिंह को अधिकार सेना का कानपुर नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मेंटर सत्यप्रकाश चौहान तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता विक्रांत पाण्डेय को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अधिवक्ता सूर्य वाजपेयी को महासचिव, अधिवक्ता आशीष निगम को महामंत्री तथा अधिवक्ता सौरभ भदौरिया को मंत्री बनाया गया है. पत्रकार अवनीश कुमार को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है।
महंगे रेस्टोरेंट में भी संभल कर ही खाएं,खाने में निकल सकते हैं कीड़े
लखनऊ/रायबरेली। खाने-पीने के शौकीन लोगों को महंगे रेस्टोरेंट में कुछ भी खाते समय इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वहां भी उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। यह बात हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि बीते दिन की शाम को कुछ ऐसा ही खिलवाड़ लखनऊ शहर में खुले नैवेद्यम रेस्टोरेंट पहुंचे ग्राहक के साथ किया गया। हालांकि यह कोई जानबूझकर नहीं करता है, लेकिन फिर भी ग्राहक ऐसे रेस्टोरेंट में केवल वहां की साफ सफाई और वस्तुओं में शुद्धता को देखकर ही जाना पसंद करते हैं। ताजा मामला लखनऊ से रायबरेली रोड पर(निकट एसजीपीजीआई) स्थित नैवेद्यम रेस्टोरेंट का है वहां की चकाचौंध और आकर्षक सजावटों को देखकर ग्राहक को लगा कि उन्हें यहां पर जो कुछ भी खाने के लिए मिलेगा उसकी शुद्धता ,गुणवत्ता और साफ सफाई अन्य जगह से बेहतर होगी और तो और यहां के खाने में उनके सेहत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ । बता दें कि एक
Read More »ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ विचार विमर्श
सिकंदराराऊ।अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शीलेंद्र पुंडीर, सत्य प्रकाश यादव, ओंकार सिंह, ढाल सिंह, मनवीर शर्मा , शिव सिंह, रूम सिंह, मनपाल सिंह , अमित पुंडीर, भरत सिंह, सोनू , राजपाल सिंह , अनु कुमार , राजेश कुमार, सीपी सिंह, रिकेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »उप जिलाधिकारी ने बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सकों के यहां की छापेमारी
सिकंदराराऊ। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने सोमवार को एक बार फिर नगर में नर्सिंग होम एवं क्लिनिकों पर छापेमारी की । इस दौरान एक चिकित्सक के चेंबर को सील कर दिया गया। छापामार कार्रवाई के विरोध में नगर के बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सक एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए नियम विरुद्ध बताया है।
Read More »प्रशासन की छापामार कार्रवाई के विरोध में बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सिकंदराराऊ।उपजिलाधिकारी द्वारा सिकंदराराऊ में बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों के क्लीनिक व नर्सिंग होम पर छापामार कार्यवाही के विरोध में नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने बैठक करके अपने क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद कर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।चिकित्सक नेता एवं भारतीय चिकित्सा परिषद उ प्र के सदस्य डॉ जाहिद हुसैन ने कहा किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों को लगातार अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जबकि सभी चिकित्सक अपनी पैथी में तथा शासनादेश 2015 के अनुसार ही चिकित्सा कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों का तानाशाही रवैया अब सहन नहीं किया जाएगा। जब तक नियम विरुद्ध तरीके से क्लीनिक और नर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाही नहीं रुकेगी तब तक क्लीनिक और नर्सिंग होम अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।
कार्यवाही के विरोध में शिफा क्लीनिक, ललित नर्सिंग होम, लिब्रा क्लीनिक, बंदना क्लीनिक, भावना क्लीनिक, स्वामी क्लीनिक, विजय गुप्ता क्लीनिक, डॉ फौजी क्लीनिक, पवन क्लीनिक, खान क्लीनिक पुरदिलनगर आदि बंद रहे।
Read More »
व्यापारियों की दबंगई कर रहे सड़क पर बालू-चंबल भंडारण, कार्रवाई शून्य
हाथरस। जिले में व्यापारियों द्वारा बेखौफ होकर बालू, मोरंग, चंबल गिट्टी का भंडारण मनचाह मार्ग पर किया जा रहा है। शहर में इसकी अनेकों दुकानें, गोदाम चल रहे हैं। सड़कों पर हो रहे इस अवैध कारोबार को जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा करते हुए निकल जाते हैं।
सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर 25 हजार रुपये तक के जुर्माने का है प्रावधान
मार्ग पर व्यापारियों द्वारा बालू चंबल मोहर्रम गिट्टी आदि डालकर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। इस पर 25 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन आज तक पूरे जिले में एक भी अवैध कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Read More »