Sunday, November 17, 2024
Breaking News

शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों दीपावली पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल प्रांगण रंगोली सजाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।मंगलवार को किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालयों को रंग-बिरगे गुब्बारों, झालरों, दीपक, मोमबत्तियों एवं पटाखों से सजाया गया। बच्चों में अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधम मंयक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर ने भगवान गणेश व लक्ष्मी का पूजन कर किया। वहीं विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई

Read More »

कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं,त्यौहारों की खुशियां बढ़ाएं

हाथरस। बेहतर स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना के लिए मनाये जाने वाले त्यौहार दीपावली, भाई दूज व छठ पूजा की खुशियाँ बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि अब भी हर कोई हर कदम पर कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरते। कोविड टीकाकरण नहीं कराएँ हैं तो खुद के साथ घर-परिवार को सुरक्षित बनाने के लिए जल्द से जल्द टीका अवश्य लगवा लें।

Read More »

रक्तदान कर महिला की बचाई जान

हाथरस। रक्तदान महादान की साथर्कता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक दीपक शर्मा को पता चला कि एक गभर्वती महिला को अचानक रक्त की जरूरत पड़ी है और उसकी हालत गंभीर है।

Read More »

वोटर कार्ड बनवाने में कोई परेशानी हो तो टोल फ्री पर शिकायत करें

हाथरस। भारत निवार्चन आयोग तथा मुख्य निवार्चन अधिकारी उ.प्र. के निदेर्शानुसार 1-11-2021 से जनपद स्तर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा निवार्चन अवधि के दौरान जनपद स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायत, सुझावों के ष्टिगत कल देर रात्रि जिला निवार्चन अधिकारी रमेश रंजन ने डीसीसी (डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर-टोल फ्री नं-1950) का फीता काट कर शुभारम्भ किया।

Read More »

चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

हाथरस। जिला विद्यालय निरीक्षक व नोडल अधिकारी रितु गोयल के निदेर्शन में मानिकचंद इंटर कलेज लाड़पुर में पंजीत जनहितकारी स्काउट दल के बैनर तले उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद के तत्वावधान में प्रधानाचार्य राकेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक, बी.एल.ओ. जिला संगठन आयुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

Read More »

घातक बीमारियों का इलाज करने में उपयोगी है आयुर्वेदिक पद्धति : देवेंद्र राघव

सिकंदराराऊ। राज आयुर्वेदिक फार्मेसी नगला सरदार कचौरा में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। भगवान धन्वंतरि की स्तुति की गई और हवन यज्ञ में आहुतियां देकर उनसे विश्व में सुख, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद का भी वितरण किया गया।

Read More »

चोरी के मामले में वांछित को पकड़ा

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुरानी तहसील रोड स्थित बीआरसी के पास से चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को नगदी समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसआई सोबरन सिंह गश्त में मामूर थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित चल रहा आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़ा है।

Read More »

अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे रोडवेज बस के संविदा कर्मी को रौंदा

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पट्टी रहस कैथवल मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे रोडवेज के संविदा बस ड्राइवर को रौंद दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मदारीगंज गांव निवासी श्यामबाबू पुत्र राम शिरोमणि 35 वर्ष रोडवेज में संविदा ड्राईवर के पद पर कार्यरत था।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में पुरस्कार वितरण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 

ऊँचाहार/ रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने पुरस्कृत किया।केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एनटीपीसी ऊँचाहार में 26 अक्टूबर से इस सप्ताह की शुरुआत हुई।जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन परियोजना के आवासीय परिसर में मुख्य महाप्रबंधक सोनी के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।सप्ताह के अन्य दिनों में एनटीपीसी की ओर से सत्यनिष्ठा शपथ के साथ निबंध,भाषण,नारा,चित्रकला तथा काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।इसके अलावा परियोजना परिसर के चिन्मया विद्यालय,सरस्वती विद्या मंदिर और डीएवी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया।

Read More »

जंगल में मिट्टी का टीला ढ़हने से तीन लोगों की मौत,एक गम्भीर

नौगढ़, चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव के समीप जंगल में मंगलवार की सुबह घर की पोताई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीणों के ऊपर मिट्टी का टीला गिर गया।इसमें दबकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।जबकि एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी भी हालत गम्भीर बनी हुई है।घटना स्थल चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Read More »