Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में पुरस्कार वितरण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 

एनटीपीसी ऊंचाहार में पुरस्कार वितरण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 

ऊँचाहार/ रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने पुरस्कृत किया।केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एनटीपीसी ऊँचाहार में 26 अक्टूबर से इस सप्ताह की शुरुआत हुई।जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन परियोजना के आवासीय परिसर में मुख्य महाप्रबंधक सोनी के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।सप्ताह के अन्य दिनों में एनटीपीसी की ओर से सत्यनिष्ठा शपथ के साथ निबंध,भाषण,नारा,चित्रकला तथा काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।इसके अलावा परियोजना परिसर के चिन्मया विद्यालय,सरस्वती विद्या मंदिर और डीएवी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख सोनी ने कहा कि किसी भी संस्था में सतर्कता का विशेष महत्व है।यह संस्था में पारदर्शिता,जिम्मेदारी तथा सत्यनिष्ठा के आधार को मजबूत बनाती है।एनटीपीसी की कार्यशैली में सतर्कता हमेशा से अहम रही है।मेरा विश्वास है कि संस्थान का हर एक कर्मचारी भविष्य में भी सतर्कता के प्रति इसी प्रकार जागरूक बना रहेगा।समापन समारोह के दौरान वर्चुअल रूप से जुड़े पूर्व कार्यकारी निदेशक पी.पी. कुलकर्णी ने सभी को सतर्कता के बारे में बहुत ही सरल और सहज तरीके से व्यापक और उपयोगी जानकारी दी तथा लोगों की आशंकाओं का समाधान किया।एनटीपीसी ऊंचाहार के इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)अरिंदम बनर्जी,महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस.के.झा,अन्य विभागाध्यक्षों,यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विद्यालय के प्रधानाचार्यों अशोक तिवारी,डी.के. मिश्रा,बी. के. सिंह,प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी एवं अन्य सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में बच्चों तथा महिलाओं ने भाग लिया।उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रूबी सचान ने किया।